पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये | Mobile se passport size photo kaise banaye

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये | Mobile se passport size photo kaise banaye | How to create passport size photo in a4 size paper | passport size photo dimension kitni hoti hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये l दोस्तों वैसे तो अधिकांश कंप्यूटर ऑपरेटर्स को पता होता है कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये, लेकिन इस आर्टिकल में हम कुछ अलग बताएंगे l जी हा! हम आपको बताएंगे की Mobile se passport size photo kaise banaye l तो अगर आपके पास नही है कंप्यूटर तो चिंता किस बात की जब Right 50 है आपके साथ l 

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

आज के दौर में अधिकांश ऑनलाइन काम हम अपने मोबाइल से ही कर लेते हैं और उसके लिए हमें कंप्यूटर की ज़रूरत नही होती l हालांकि कंप्यूटर की अपनी विशेषता और महत्व है हम कंप्यूटर की तुलना मोबाइल से नही कर सकते है l लेकिन आज भी कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो बिना कंप्यूटर के ही अपने smartphone से quality work कर रहे हैं l इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप Mobile se passport size photo kaise banaye, दोस्तों पासपोर्ट साइज फ़ोटो का डिजिटल रूप बनाकर आप किसी भी ऑनलाइन शॉप या फिर अगर आपके पास प्रिंटर है तो आप खुद ही उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं l 

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mobile se passport size photo kaise banaye

Topicपासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये
Article typeDocument
ProcessOffline
ToolsBy Mobile app
AppPassport Size Photo app
formatJPEG, PNG, PDF
Mobile se passport size photo kaise banaye
पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये
पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

पासपोर्ट साइज फ़ोटो के लिए अच्छी फ़ोटो कैसे खींचें 

कई लोग फ़ोटो खींचते समय बहुत सी गलतियां कर देते है l जो लोग फ़ोटो खिंचवाना चाहते हैं तो वो लोग अपने हिसाब से कोई भी कलर का कपड़ा पहनकर चले जाते हैं और बैकग्राउंड भी कोई कलर का होता है, जिस कारण गलत color combination से फ़ोटो अच्छी नही शूट हो पाती l तो आइये जानते हैं कि Mobile से Quality photo shoot करने के लिए हमे क्या करना चाहिए 

दोस्तों अगर आपके पास कोई महंगा कैमरा नही है तो आप अपने मोबाइल के कैमरे से ही एक बढ़िया फ़ोटो ले सकते है l बस इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए 

  1. आप उस कलर की शर्ट पहनिए जिसका कलर डार्क हो जैसे – Blue, Red, Black etc…
  2. अब जिस जगह फ़ोटो लेना चाहते हैं वहां आप Blank paper की तरह एक वाइट पर्दा या कपड़ा लगा दीजिये 
  3. यदि आपके पास tripod है तो उसे सेट कर लें या आप चाहे तो किसी दोस्त की मदद भी ले सकते है 
  4. अपने मोबाइल का कैमरा चालू करें, किसी भी तरह के Application वाले कैमरा का उपयोग न करें
  5. Camera setting default रखें 
  6. Blur mode, Panorama mode, Portrait mode, Night mode etc बन्द कर दें 
  7. अब कैमरा मैन से कम से कम 3 pic निकलवायें या tripod में 3 pic के लिए set रखें

फ़ोटो क्लिक होने के बाद अब आपका बेसिक काम कम्पलीट हो चुका है l अब बारी आती है editing की, जिसकी process आगे बताई जा रही है l 

Passport size photo editing process

मोबाइल कैमरे से फोटो लेने के बाद अब आपको Play Store  से एक ऐप डाउनलोड करना है  जिसका नाम Passport Size Photo Editor है l इस ऐप को Install करने के बाद की प्रक्रिया नीचे बताई गई है l

  1. App को open करें
  2. अब new photo पर क्लिक करें
  3. Size select करने के लिए India : Passport 35*45mm सेलेक्ट करें
  4. 300DPI  सेलेक्ट करें
  5. अब Gallery से खींची हुई फोटो का चयन करें
  6. Start editing पर क्लिक करें
  7. Photo adjust करने के बाद Next  पर क्लिक करें
  8. अब अपने अकॉर्डिंग Crop करें
  9.  उसके बाद Next पर क्लिक करें
  10.  यदि बैकग्राउंड में आपने सफेद पर्दे का उपयोग किया है तो आपको बैकग्राउंड  बदलने की जरूरत नहीं है
  11.  अब आप Save  पर क्लिक करें
  12.  उसके बाद फोटो को JPEG format मैं save करें
  13. अब आपको पेपर/ सीट के अनुसार चयन करना है जैसे – A4 size का चयन करें
  14.  इस पेज में 36 फोटो  प्रिंट होकर आएगी
  15.  आप चाहे तो अपनी आवश्यकता अनुसार फोटो की संख्या कम ज्यादा कर सकते हैं
  16.  इसके बाद आप  इसको PNG फॉर्मेट में save करें

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो आसानी से बना सकते हैं l  यदि आप  फोटो का प्रिंट आउट निकलवाना चाहते हैं तो  इसके लिए आपके पास  प्रिंटर होना चाहिए l  या आप चाहे तो किसी भी  साइबर कैफे में जाकर  इन फोटोस का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l

गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम

बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर

Mobile se document upload kaise kare

Passport size photo and documents

Conclusion

 उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ चुके होंगे कि Mobile se passport size photo kaise banaye जिस App के उपयोग से पासपोर्ट साइज फोटो बनाई गई है, उस ऐप का लिंक आपको नीचे दिया गया है l यदि आप मोबाइल से अन्य कोई प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो कमेंट करें l

FAQs – Mobile se passport size photo kaise banaye

क्या दूसरी कंट्री के लिए भी हम मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं?

जी हां!  आप इंडिया के अलावा दूसरे देशों के लिए भी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं इसके लिए आपको size select  करते समय उस कंट्री का चयन करना होगा l

पासपोर्ट साइज फोटो का  इंडियन स्टैंडर्ड साइज क्या होता है?

दोस्तों इंडिया के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की डायमेंशन 3.5*4.5cm  या 35mm*45mm  होती है l

पासपोर्ट साइज फोटो को हमें किस फॉर्मेट में सेव करना चाहिए?

दोस्तों आप पासपोर्ट साइज फोटो को JPEG, JPG & PNG  फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या आप चाहें तो इसे पीडीएफ फॉर्मेट में भी सेव करके प्रिंटआउट आसानी से निकलवा सकते हैं l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *