Mobile se Passport size Photo kaise nikale : अर्जेंट पासपोर्ट फोटो मोबाइल से करें प्रिंट | Mobile se Photo Print kaise nikale | तत्काल पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल से कैसे बनाएं | अर्जेंट पासपोर्ट फोटो मोबाइल से कैसे निकाले
दोस्तों आज के टाइम पर अधिकांश कार्य में हमें अपनी फोटो की जरूरत पड़ती है l आवश्यकता अनुसार हमारी फाइल में दो-चार फोटो तो होती ही है लेकिन कई बार हमें ऐसी जगह पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ जाती है जहां हमने सोचा भी नहीं था, जिस कारण हमें इमरजेंसी में पासपोर्ट साइज फोटो निकलवाना पड़ता है और इसके लिए साइबर कैफे वाला हमसे अधिक रुपए चार्ज करता है l
Mobile se Passport size Photo kaise nikale
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mobile se Passport size Photo kaise nikale …. अर्जेंट पासपोर्ट साइज फोटो कैसे प्रिंट करें, तत्काल पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल से कैसे बनाएं,,, दोस्तों आज का मोबाइल ही हमारे लिए कंप्यूटर की तरह कार्य कर रहा है, किसी डॉक्यूमेंट के लिए आवेदन करना हो या उसका पीएफ निकालना हो, यह सभी कार्य आज हम अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं l इसी प्रकार अब हम अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट साइज फोटो भी बना सकते हैं l
Mobile se Photo Print kaise nikale overview
Topic | Mobile se Passport size Photo kaise nikale |
Organization | Right 50 |
Document | Passport Size Photo |
Article type | Urgent Photo |
Tool | Passport Size Photo app |
format | JPEG, PNG, PDF |
मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये
दोस्तों यदि आपको पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता और आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो नहीं है तो आपको बता दें कि आप घर बैठे पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते है इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक नहीं है , आप पासपोर्ट साइज फोटो अपने फ़ोन में ही बना सकते है। आप दो विधियों से अपने मोबाइल फ़ोन से पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते है-
मोबाइल App के द्वारा Passport size Photo
दोस्तों मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने की ये पहली विधि है। मोबाइल एप्प के द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में ‘Passport size Photo Maker App’ इंस्टॉल करना होगा।
- App इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करके ‘Get Started’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ‘नई फोटो’ पर क्लिक करना होगा। अब यह पूछेगा कि आप कौन से देश के निवासी है।
- फिर आपको अपने देश का नाम चुनना होगा ।
- अब इमेज रेसोलुशन में 300 DPI को चुनकर ‘OK’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Camera और दूसरा Gallery का।
- यदि आप कैमरा से फोटो खींचना चाहते हैं तो आपको कैमरा वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
- इसके बाद आपका कैमरा खुल जाएगा और आप अपनी फोटो खींच सकेंगे।
- यदि आपने पहले से फोटो खींच रखी है तो आपको गैलरी वाले ऑप्शन को चुनकर अपनी फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपकी फोटो इस App में खुल जाएगी फिर आपको Start Editing पर क्लिक करना होगा।
- अब यहाँ आप अपनी आवश्यकतानुसार Crop कर सकते हैं।
- यदि आप की फोटो टेढ़ी-मेढ़ी या तिरछी आई हो तो यहां पर आप उसे अपने आवश्यकतानुसार सुधार सकते हैं
- इसमें आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि Auto Adjust , Mirrorऔर Rotate
- अब आपकी फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
- यदि आप इसमें अपने फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहे तो आप बैकग्राउंड भी बदल सकते है।
अब आपकी Passport size Photo बनकर तैयार हो जाएगी, अब आपको Save बटन पर क्लिक करना होगा जिससे फोटो Save हो जाएगी। आप यदि एक से ज्यादा फोटो बनाना चाहते हैं तो वही पर नीचे एक बटन ( “Print Multiple Copies”) होता है आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पेज की साइज को चुनने का ऑप्शन खुल जाएगा।
- आप जितनी फोटो बनाना चाहते हैं उसके अनुसार पेज को चुनना होगा। ( जैसे कि A4 साइज पेज) A4 साइज पेज में आप 32 से 36 फोटो बना सकते हैं।
- इसके बाद आपकी पासपोर्ट साइज फोटो से भरा हुआ पेज बनकर तैयार हो जाएगा। अब आपको इसे सेव कर लेना होगा जिससे ये आपकी Gallery में Save हो जाएगी।
इस तरह ये आपके फ़ोन में मोबाईल App से आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बन जाएगी।
मोबाइल से तैयार फोटो प्रिंट कैसे करें
दोस्तों जब आप अपने मोबाइल में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपने प्रिंटर से इस फोटो का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप साइबर कैफे में जाकर इस पासपोर्ट साइज फोटो फाइल का प्रिंट आउट ग्लौसी पेपर में निकाल सकते हैं l इसके बाद कैंची की सहायता से आप फोटो काट कर सकते हैं l
मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने में कितना खर्चा आता है
दोस्तों यदि आप खुद से अपने मोबाइल में पासपोर्ट साइज फोटो बनाते हैं तो इसके लिए आपको एक भी रुपए नहीं लगते हैं l हां लेकिन यदि आप साइबर कैफे में जाकर इसका प्रिंटआउट निकलते हैं तो इसके लिए आपको 20 से 30 रुपए देने पड़ सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Mobile se Passport size Photo kaise nikale … तत्काल पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल से कैसे बनाएं,,, अर्जेंट पासपोर्ट फोटो मोबाइल से कैसे निकाले,,, उम्मीद करते हैं क्या आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप भी इमरजेंसी में अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट साइज फोटो निकाल सकेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए विजिट करें Right50.com
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |