MP Caste Certificate kaise banaye online | MP ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन करें आवेदन

MP Caste Certificate kaise banaye online

MP Caste Certificate kaise banaye online | MP ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? | Mp caste certificate kaise banaye online pdf | Madhya Pradesh caste certificate online apply | जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | जाति प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगेगा | मध्यप्रदेश जाति प्रमाणपत्र के लिए पात्रता

दोस्तों आज के समय में सरकार विभिन्न योजनाओं एवं क्षेत्रों में नागरिकों के वर्ग के अनुसार न्यूनतम छूट प्रदान करती है, लेकिन इसके लिए आरक्षित वर्ग के लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, तभी वह लोग आरक्षित वर्ग में मिलने वाली छूट का लाभ उठा पाएंगे l तो अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं और SC/ST या OBC Category के अंतर्गत आते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l

MP Caste Certificate kaise banaye online

मध्यप्रदेश भी एक ऐसा राज्य है, जहां भारी मात्रा में आरक्षित श्रेणी के निवासी रहते हैं, और यहां भी कई सारी सरकारी सुविधाओं के लिए जाति प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको मध्य प्रदेश जाति प्रमाणपत्र MP Caste Certificate Registration & online बनवाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Madhya Pradesh caste certificate online apply overview

TopicMP Caste Certificate kaise banaye online
Organizationलोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश
PortalMP e district
StateMadhya Pradesh
Article typeOnline Certificte
CertificateCaste Certificate
Eligibilitybelong to SC/ST/OBC
Apply processOnline
Session2023
Chargenill
Approvalwithin 1-2 days
Official websitempedistrict.gov.in
MP Caste Certificate kaise banaye online
MP Caste Certificate kaise banaye online

MP ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

MP e District Portal पर MP Caste Certificate आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का नया वेबपेज खुल जायेगा जहाँ पर आप जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे कि आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, तभी आप का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • जाति की पुष्टि हेतु – परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो।  अथवा   परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भाई/बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  • वर्ष 1950 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु – शिक्षा/शासकीय सेवा/मतदाता परिचय पत्र/परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति ।
  • स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति l
  • जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र । 
घोषणा पत्र डाउनलोड करेंClick Here
आय प्रमाणीकरण वाला फॉर्मClick Here

जाति प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगेगा

MP Caste Certificate kaise banaye online : दोस्तों वैसे तो मध्यप्रदेश में मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं इनकम सर्टिफिकेट बनने में मात्र 1 से 2 दिन का समय लगता है, लेकिन जाति प्रमाण पत्र बनने में काफी समय लगता है क्योंकि इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है l नीचे आप जान सकते हैं कि किन क्षेत्रों के लिए कितना कार्य दिवस जाति प्रमाण पत्र बनने में लग सकता है l

  • शहरी क्षेत्र के लिए: 30 कार्य दिवस
  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए: 30 कार्य दिवस

मध्यप्रदेश जाति प्रमाणपत्र के लिए पात्रता

मध्यप्रदेश राज्य में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने के साथ-साथ निम्न बातों का भी ध्यान रखना है –

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जैसे पिछड़े समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  • आपके खानदान में कोई भी सामान्य वर्ग के अंतर्गत ना आता हो

MP Caste Certificate के लिए आवेदन कैसे करें

MP Caste Certificate kaise banaye online : दोस्तों मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने/ऑनलाइन आवेदन करने के लिए mp e district पोर्टल पर जाना है और वहां से रजिस्ट्रेशन करना है, इसके बाद निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

  • MP Caste Certificate के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद नीचे की तरफ पेज करने पर ” ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं” वाले सेक्शन पर जाएं
  • इसके बाद अन्य पिछड़े वर्ग जाति प्रमाण पत्र (6.3(B)) पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने apply करने का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे Mobile number, Education, वर्ग, कारोबार, समग्र आईडी, आधार कार्ड, पता इत्यादि सभी जानकारी अच्छे से भरना है
  • इसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है
  • अब जो फॉर्म खुलेगा उसमे सामान्य जानकारी भरना है और जो दस्तावेज़ मांगे गए हैं उसे उपलोड करें
  • ध्यान रहे की आपको अपनी फोटो (जिसका जाति प्रमाण पत्र बन रहा) भी अपलोड करनी है
  • उसके बाद 5 terms को टिक करें
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें
  • दोस्तों फॉर्म सबमिट करते ही आपके आवेदन का Registration Number generate हो जाएगा
  • यदि आपने फॉर्म भरते टाइम कोई गलती की है तो आप “आवेदन को एडिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करके उसमे सुधार करें
  • अब आपको अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना है

जाति प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज़ अपलोड कैसे करें

दोस्तों जब रजिस्ट्रेशन नंबर generate हो जाएगा तो उसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना है आपको नीचे की तरफ अपलोड डाक्यूमेंट्स का सेक्शन मिलेगा, जिसमे आपको

  • ये डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है और इस फॉर्म का लिंक ऊपर दिया गया है, जिसका प्रिंटआउट निकालकर आपको भरना है
  • ध्यान रहे कि फॉर्म भरने के बाद आपको JPEG फॉर्मेट में ही डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है
  • दोस्तों डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको Make Payment बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Target Date दी जाएगी और उसी दिनांक के भीतर आपका जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा
  • इसके बाद आपको Acknowledgement slip निकाल लेना है
  • फिर Print Application Form पर क्लिक करके डाक्यूमेंट्स प्रिंट करना है

तो दोस्तों अब आपका जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुका है इसके बाद अब आपको प्रिंट किये हुए एवं संलग्न डाक्यूमेंट्स को अपने पास के लोक सेवा केंद्र में जमा करना है और 15 से 20 दिन के भीतर आपका जाति प्रमाण पत्र बनकर भेज दिया जाएगा l

MP Caste Certificate फीस/शुल्क

MP Caste Certificate बनवाने के लिए शुल्क 40 रुपए है, हालांकि अगर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की MP Caste Certificate kaise banaye online | MP ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? | Madhya Pradesh caste certificate online apply | जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | जाति प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगेगा, उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं और आरक्षित वर्ग का लाभ उठा सकते है l

FAQs related MP Caste Certificate kaise banaye online

MP जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

दोस्तों MP जाति प्रमाण पत्र बनने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है इसके अलावा ये आपके एरिया के लोक सेवा केंद्र पर भी निर्भर करता है l

जाति प्रमाण पत्र जल्दी कैसे बनाएं?

यदि आप बहुत ही जल्दी जाति प्रमाण पत्र बनाना है तो इसके लिए आप डायरेक्ट अपने जिला के कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर किसी जान पहचान वाले से बनवा सकते हैं l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *