MP e district registration kaise kare : लाइन में लगने की झंझट ख़त्म ; आय, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र बनाये घर बैठे | MP e District Lok Seva Kendra | Mp edistrict caste Certificate Download | लोक सेवा केंद्र जाति प्रमाण पत्र | लोक सेवा केंद्र आवेदन की स्थिति
दोस्तों आज से कुछ साल पहले जब हमें किसी भी डॉक्यूमेंट को बनवाना होता तो हम हम अपने गांव या शहर के सरकारी विभाग जाते और लंबी लाइन में लगने के घंटे बाद हमारा नंबर आता और उसमें भी कई बार लंच हो जाता तो कही सर्वर डाउन हो जाता l लेकिन डिजिटल युग में अब हमें किसी भी काम के लिए या कोई भी डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए ग्रामीण या शहरी दफ्तरों में जाने की ज़रुरत नहीं है बल्कि ये काम अब हम खुद ही घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं l
MP e district registration kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP e district registration kaise kare दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो ध्यान रहे कि ये ऐसे दस्तावेज़ हैं कि जिनके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं l तो आइये जानते हैं कि ये सभी डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए हमें क्या करना होगा l
MP e District Lok Seva Kendra overview
Topic | MP e district registration kaise kare |
Organization | लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश |
Portal | MP e district |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Registration |
Certificate | All required documents |
Registration process | Online |
Charge | 0 |
Official website | mpedistrict.gov.in |
क्या है ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
दोस्तों हम आपको बता दें कि MP e district एक ऐसा पोर्टल है, जिसका लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही ले सकते हैं l MP e district registration करने से आप इन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं l आपको कहीं पर ही अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा, कलेक्ट्रेट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे, आप के समय की भी भरपूर बचत होगी l
ये सभी दस्तावेज़ बनाए जाते हैं बिलकुल फ्री
दोस्तों इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप निम्न दस्तावेजों को घर बैठे बनवा सकते हैं वो भी बिना किसी ऑनलाइन फीस या चार्ज के :
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- इसके अलावा और भी तरह के दस्तावेज़ आप इस पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते हैं
MP e district registration कैसे करें
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन फॉर्म वगैरा अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भर लेते हैं तो आप MP e District portal पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपनी मन मर्ज़ी का प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते हैं l आइये जानते हैं कि किस प्रकार हम MP e district registration online करे :
- MP e district online registration करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना है
- उसके बाद Dashboard में ही आपको ‘नागरिक पंजीयन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक फॉर्म खुलेगा –
- अब आपको इस फॉर्म में अपना सही नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड सेट करना है
- जेंडर सेलेक्ट करें और कैप्चा भरें
- फिर “अपना मोबाइल नं. एवं ईमेल वेरीफाई करने के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करें
- आपको अपनी एक प्रोफाइल फोटो भी upload करना होगा जिसका अधिकतम साइज 50kb होना चाहिए
- अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी में OTP भेजा जाएगा
- OTP डालकर verify करें
- Verification process कंप्लीट होने के बाद, आपको अपने Profile tab में अपनी और भी जानकारी भरना है
- संपर्क हेतु जानकारी – इस ऑप्शन में आपको अपनी contact details & home address भरना है
- जैसे ही आप प्रोफाइल में अपनी सभी जानकारी भर लेते हैं और एक प्रोफाइल फोटो भी चिपका देते हैं, तो आप MP e district registration process complete कर चुके होते हैं
तो दोस्तों इस तरह से आप MP e district registration online घर बैठे कर सकते हैं l इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ता l आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं l
कैसे बनाये प्रमाण पत्र
दोस्तों जब आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो अब आप लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करें और जो भी प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें l आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये, मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, ये सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं
- MP Caste Certificate kaise banaye online
- MP income certificate kaise banaye 2023
- मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
MP e district portal के फायदे
- इस पोर्टल में आप घर बैठे प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं
- इसमें आप अपनी समस्या का निराकरण के लिए कॉल कर सकते हैं
- किसी सरकारी कार्यालय या कार्य हेतु आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं
- इस पोर्टल से आप आवेदन के साथ साथ अपने डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं
- इस पोर्टल में आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं और इससे संबंधित शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP e district registration कैसे करें और पोर्टल से सम्बंधित दस्तावेज को कैसे बनाये l इसी के साथ एमपी e डिस्ट्रिक्ट में रजिस्ट्रेशन करने के क्या-क्या फायदे हैं यह भी आपको बता दिया गया है, इसकी महत्वपूर्ण सेवाएं बता दी गई है l उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोर्टल से काफी मदद मिलेगी l
FAQs related to MP e district registration kaise kare
बिना ऑनलाइन आवेदन के प्रमाण पत्र कैसे बनाये?
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं आप चाहे तो प्रमाण पत्र के लिए केवल कॉल कर सकते हैं l 181 पर कॉल करें और पूछी गई जानकारी दें आपका प्रमाण पत्र बन जाएगा l
MP e district की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpedistrict.gov.in है l
मूल निवासी प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?
दोस्तों मूल निवासी प्रमाण पत्र बन्ने में कम से कम 1 दिन का समय लगता है यदि आप आज आवेदन करते हैं तो कल की सूबह आपका प्रमाण पत्र बना दिया जाता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |