MP income certificate kaise banaye 2023 : आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं MP | आय प्रमाण पत्र डाउनलोड MP | आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज | आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है | आय प्रमाण पत्र MP ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों कोई व्यक्ति यदि 18 वर्ष की आयु पार कर देता है और आय के साधन उसके पास होते हैं, चाहे वह नौकरी के जरिए हो या व्यापार के जरिए l यदि कोई व्यक्ति पैसा कमाना शुरू कर देता है तो अब वह आय प्रमाण पत्र के लिए पात्र हो जाता है l जिस तरह स्थाई निवासी के लिए हमारे पास मूल निवासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है, उसी प्रकार हमारी इनकम कितनी है इसके लिए हमारे पास आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है l लेकिन अब सवाल यह आता है कि हम MP income certificate kaise banaye 2023 तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं MP
मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि की जिस तरह दिन-ब-दिन जरूरत होती है, उसी प्रकार आय प्रमाण पत्र की भी हमें जरूरत होती है l आय प्रमाण पत्र के बिना हम यह नहीं बता पाते कि हमारे अभिभावकों की वार्षिक आय कितनी है l हमारी आय कितनी है यह हमारे कार्य पर निर्भर करती है l सरकार जितनी भी योजनाओं का लाभ देती है उसकी कुछ सीमा होती है l कुछ योजनाओं में वही लोग आवेदन कर पाते हैं जिनकी वार्षिक आय 100000 है, लेकिन प्रूफ के तौर पर हमें आय प्रमाण पत्र देना पड़ता है l
MP income certificate kaise banaye 2023
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि MP income certificate kaise banaye 2023 : आय प्रमाण पत्र हर किसी के अभिभावकों का होना चाहिए l आज के समय में जितने भी सरकारी योजनाएं हैं उनकी कुछ पात्रता होती है l जिसमें देखा जाता है कि योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी की आय कितनी है, यदि हम किसी योजना में अपनी आय को बताते हैं तो प्रूफ के तौर पर हमें आय प्रमाण पत्र भी देना पड़ता है l विशेष रुप से आज हम आपको मध्य प्रदेश में आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया बताएंगे, तो आइए जानते हैं l
MP income certificate kaise banaye 2023 overview
Topic | MP income certificate kaise banaye 2023 |
Organization | लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश |
Portal | MP e district |
State | Madhya Pradesh |
Article type | certificte apply |
Certificate | Income certificate |
Apply process | Online |
Session | 2023 |
Charge | nill |
Approval | within 1 -2 days |
Official website | mpedistrict.gov.in |
आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं MP
दोस्तों आय प्रमाण पत्र बनाना काफी आसान है l इसके लिए आप आसपास के किसी भी MP Online Shop या CSC centre जा सकते हैं l या आप चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन फ्री में Income certificate बना सकते हैं l इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश का आय प्रमाण पत्र फ्री में बनाने की प्रक्रिया बताएंगे l MP income certificate kaise banaye 2023 online process है, जिसे कोई भी आसानी से अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकता है l
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता
दोस्तों हर वह नागरिक प्रमाण पत्र बनवा सकता है जो कोई काम करता हो या मजदूरी करता हो, या व्यवसाय करता हो, इसी के साथ उसकी आयु 18 वर्ष हो l इसकी और भी जो पात्रता है वह नीचे बताई गई है
- आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- आवेदक के पास कोई ना कोई प्रकार का कार्य होना चाहिए
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिन दस्तावेजों की आपको ज़रुरत होगी उनकी जानकारी नीचे दी गई है l कृपया ध्यान से पढ़ें
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- email id
एक बात का खास ध्यान रखें कि मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन तभी बनवा सकते हैं जबकि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो l यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब ऐसी स्थिति में आप घर बैठे मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र नहीं बना सकेंगे l
Importance for applying income certificate
MP income certificate kaise banaye 2023
दोस्तों अगर आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है और आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो अब आप भी हमारी तरह घर बैठे आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आय प्रमाण पत्र तैयार होकर 2 दिन के अंदर आपको दे दिया जाएगा l आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना है
- उसके बाद Login पर क्लिक करके Login करें
- सफलतापूर्वक Login करने के बाद डैशबोर्ड में आपको “आवेदन और शुल्क संबंधित जानकारी” के सेक्शन में Onine के सामने दिए गए Apply बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको आय प्रमाण पत्र का चयन करना है
- अब आपके सामने आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलेगा
- सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना है
- उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है
- आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कंप्लीट करें
- अब आपको आपने बेसिक जानकारी जैसे अपना नाम, आयु, पता, अभिभावकों की जानकारी, आय के स्त्रोत, आय कितनी है, इन सभी की जानकारी भरना है
- दिए गए Terms को accept करना है
- घोषणा पत्र भरे
- फिर submit पर क्लिक करें
- अब आपने सफलतापूर्वक आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है
- आपको रजिस्टर क्रमांक को नोट कर के रख लेना है
तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन ही मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है, और ना ही कलेक्ट्रेट ऑफिस के चक्कर लगाने की l इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के समय की काफी बचत हो जाएगी और आपका काम भी आसान हो जाएगा l
आय प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा
दोस्तों जब आप आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे, तो आपके आवेदन की जांच की जाएगी ; सभी जानकारी सही होने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा, जिसकी जानकारी आपको sms के माध्यम से दे दी जाएगी और Whatsapp नंबर पर आय प्रमाण पत्र का पीडीएफ भेज दिया जाएगा, इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं l
आय प्रमाण पत्र डाउनलोड MP
दोस्तों जब आप आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको 1 से 2 दिन का इंतजार करना है l वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आय प्रमाण पत्र बना दिया जाता है और इसका डिजिटल रूप पीडीएफ फॉर्मेट में आपके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया जाता है l जिसका आप प्रिंट आउट निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं l यदि आप डायरेक्ट पोर्टल से Income certificate download करना चाहते हैं तो, पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन – “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करें
उसके बाद आप पंजीकरण क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर डालकर अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं, और आप चाहे तो उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं l यदि इस संबंध में कोई परेशानी आए तो कमेंट जरूर करें l
मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र घर पर कैसे मंगाए
दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 शुल्क देना होगा l जब आप आय प्रमाण पत्र के लिए बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करते हैं, तब आपसे पूछा जाता है कि क्या आप प्रमाण पत्र को घर पर प्राप्त करना चाहते हैं, तभी आपको Box में tick mark करना है l जैसे ही आय प्रमाण पत्र बन जाता है तो उसे स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित पते पर पहुंचा दिया जाता है l मूल निवासी प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी घर तक आने में तकरीबन 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं l बेहतर है कि आप ₹50 खर्च ना करके जो पीडीएफ मिला है उसका प्रिंट आउट निकाल दें, और उसे ही इस्तेमाल करें l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP income certificate kaise banaye 2023 और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें l साथ ही हमने आपको बताया कि इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं और आप कैसे इसे फ्री में घर बैठे बना सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आपकी पोस्ट में आपको काफी अच्छी जानकारी मिली होगी, इसी तरह के दस्तावेज से संबंधित ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे l
FAQs – MP income certificate kaise banaye 2023
आय प्रमाण पत्र में कितनी आई लिखी होनी चाहिए?
दोस्तों यह आपके वार्षिक आय पर निर्भर करता है l यदि आपके आय का स्त्रोत निम्न है तो आप वार्षिक आय में 28000 से 36000 लिखवा सकते हैं l यदि आय का स्त्रोत बड़ा है या आपका कारोबार बड़ा है तब आप, 100000 से लेकर जितनी इनकम हो उतना लिखवा सकते हैं l
क्या हम ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां आप mp e district की वेबसाइट पर जाकर आय प्रमाण पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l
मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
दोस्तों आय प्रमाण पत्र बनने में 1 से 2 दिन का समय लगता है l उसके बाद s.m.s. के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाता है l
मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
इसके लिए भी आपको बताई गई प्रक्रिया फॉलो करना होगा l आय प्रमाण के बजाय आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र का चयन करना होगा l अधिक जानकारी के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l
आय प्रमाण पत्र किसके नाम से बनता है?
आपके परिवार के मुखिया के नाम पर आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है l विशेष रुप से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए उनके पिता के नाम से आ प्रमाण पत्र बनता है l यदि विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पार कर चुका है और खुद कमाता है, तो विद्यार्थी के पास स्वयं का आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है l
आय प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
आय प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Income Certificate कहते हैं l और मूल निवासी प्रमाण पत्र/स्थाई निवासी प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Domicile Certificate कहते हैं l इसी के साथ जन्म प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Birth Certificate कहते हैं l
Telegram GroupClick HereRight 50 HomeClick Here