MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare ; फीस, दस्तावेज़ & प्रक्रिया

MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare

MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare | एमपी ऑनलाइन के लिए क्या क्या होना चाहिए | MP Online Registration कौन कर सकता है | MP Online Registration kaise kare 2024 | एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस कैसे जमा करें | MP Online Registration से पहले इसे ध्यान से पढ़ें | अपलोड करने हेतु दस्तावेजों की सूची

दोस्तों आज के समय में किसी भी प्रकार के काम और कार्यवाही के लिए हमें किसी न किसी डाक्यूमेंट्स और उसकी फोटो कॉपी की आवश्यकता होती है l इसके साथ ही सबसे ज्यादा ज़रुरत स्विकूली विधार्थियों को होती है जिसमे उन्हें कभी एग्जाम फॉर्म भरना होता है, कभी उसमे करेक्शन तो कभी लेट फीस जमा करना पड़ता है l आपको बता दें कि ये सारे काम मध्य प्रदेश में MP Online Portal पर ही संभव है l तो अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और खुद का एक ऑनलाइन कारोबार जमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

MP Online Kaise khole

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare fees, eligibility, salary और इससे सम्बंधित समस्त जानकारी आपको हम देने वाले हैं l तो अगर आप भी मध्य प्रदेश के मूल निवासी है और आपको कंप्यूटर का बेसिक आता है तो आप भी MP Online KIOSK Registration करके खूब कमाई कर सकते हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

MP Online KIOSK Registration kaise kare

दोस्तों MP Online KIOSK Registration करना एक ऑनलाइन प्रक्रिया है मतलब कि आपको पोर्टल पर ही स्वयं आवेदन करना होगा जो कि केवल 10 मिनट का काम है l इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी ज़रुरत होगी l तो आइये जानते हैं कि MP Online KIOSK Registration kaise kare और इससे पैसे कैसे कमाए l ध्यान रहे कि इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक डिवाइस भी होना चाहिए, जो कि आगे बताया गया है l

MP Online Kaise khole overview

TopicMP Online KIOSK Registration kaise kare
OrganizationMP Online Ltd.
Session2024
Article typeCyber cafe
Registration modeOnline
RequirementsPlease read article carefully
Cost1180/-
Official websitemponline.gov.in

एमपी ऑनलाइन के लिए क्या क्या होना चाहिए

दोस्तों एमपी ऑनलाइन शॉप या साइबर कैफ़े खोलने के लिए आपके पास केवल आईडी होना काफी नही बल्कि इसके साथ कुछ उपकरण भी होना चाहिए जो कि नीचे बताया गया है :

  1. Laptop/Computer
  2. UPS/Invertor
  3. Printer
  4. Finger print device
  5. Internet Connectivity
  6. Camera (If applicable)
  7. Bench for Customer

Laptop/Computer

दोस्तों आपको ऑनलाइन शॉप या साइबर कैफ़े खोलने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए l हम आपको सलाह देंगे कि आप एक बढ़िया लैपटॉप ले लें, जिसके बाद आपको न Bluetooth की ज़रुरत होगी और न ही wifi की l इसके अलावा कैमरा भी आपको अलग से लेने की आवश्यकता नहीं है l

MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare
MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare

UPS/Invertor

दोस्तों अगर आप लैपटॉप लेने के बजाये कंप्यूटर लेना पसंद करते हैं तो फिर आपको एक इन्वेर्टर या यूपीएस लेना होगा, जिसमे लाइट चली जाने के बाद भी आप कुछ समय तक अपने काम को पूरा कर सुरक्षित कर सकते हैं l

Printer

जितनी भी आवश्यक चीज़ें हैं उनमे प्रिंटर भी शामिल है क्योंकि बिना प्रिंटर के आप फॉर्म का प्रिंटआउट नहीं निकाल सकते हैं और न ही कोई डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं l बेहतर है कि आप प्रिंटर में बढ़िया से बढ़िया प्रिंटर खरीदें ताकि लम्बे समय तक उपयोग कर पैसे की बचत हो सके l

Finger print device

दोस्तों साइबर कैफ़े में एक नहीं बल्कि कई प्रकार के काम होते हैं जिसमे आधार कार्ड से पैसे निकलना, समग्र आईडी kyc और भी तरह की चीज़ें शामिल है इसके लिए आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए l

Internet Connectivity

दोस्तों इसके बाद आती है बारी इन्टरनेट कनेक्शन की,, जिसके लिए बजट न होने पर आप चाहे तो मोबाइल का हॉटस्पॉट भी उपयोग कर सकते हैं l बेहतर है कि अपनी शॉप पर एक wifi connection लगा लें ताकि काम के समय कोई बाधा न आए l

Camera (If applicable)

दोस्तों लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में से अगर अपने कंप्यूटर को प्रेफर किया है तो फिर आपको एक कैमरा की भी आवश्यकता पड़ सकती है l कभी कभार ऑनलाइन परीक्षा देते समय कैमरा ऑन रखना होता है, वहीँ ये कैमरा काम आएगा l

Bench for Customer

दोस्तों ये कोई डिवाइस नहीं है बल्कि ये कुर्सी है जो कि ग्राहकों के बैठने के लिए होती है l इसे लेना उतना ज़रूरी नहीं है लेकिन पहले ही ले लेना बेहतर है ताकि customer एक बार आये तो पहली सर्विस उसे अच्छी लगे और अगले काम के लिए भी वह आपके पास ही आये l

MP Online Registration कौन कर सकता है

दोस्तों एमपी ऑनलाइन पोर्टल की आईडी के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता बल्कि इसके लिए कुछ पात्रता है जैसे :

  1. आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना ज़रूरी है
  2. आवेदक के पास कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना चाहिए
  3. यदि कोई सर्टिफिकेट नही है तो कम से कम ऑनलाइन फॉर्म वगैरा भरते आना चाहिए
  4. आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए

MP Online Registration kaise kare 2024

दोस्तों मध्य प्रदेश ऑनलाइन सरकार का पोर्टल, जिसे चलाने के लिए हमें ID लेना होता है l बिना आईडी के हम एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर क्यों संबंधित कार्य नहीं कर सकते और ना ही मध्य प्रदेश के स्कूल संबंधी काम नागरिक संबंधी कर सकते हैं l तो आईए जानते हैं कि एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करें और इसकी आईडी कैसे प्राप्त करें :

  • MP Online registration करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद कियोस्क हेतु आवेदन पर क्लिक करें
  • इसके बाद समग्र आईडी नंबर और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) दर्ज करें
  • इसके बाद कैप्चा भरें और Submit पर क्लिक करें
  • अब इसके बाद एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Instruction खुल जाएगा जो कि आप नीचे भी पढ़ सकते हैं
  • Next पर क्लिक करें
  • अब दिशा निर्देश को पढ़ें और टिक करें
  • इसके बाद Verify पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने MP Online रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा
  • इस फार्म में पहले आपको नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी अच्छे से भरना है
  • जिन -जिन field में * मार्क है उसे भरना अनिवार्य है
  • Residence Proof में कोई एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद जहां आपकी शॉप है या फिर जहां आप एमपी ऑनलाइन साइबर कैफे खोलना चाहते हैं उसे जगह का पूरा पता भरें
  • इसके बाद आपको Asset Details भरना है
  • इसमें आपको जो भी डिवाइस है आपके पास उन सभी चीजों की जानकारी भरना है
  • अब बारी आती है डॉक्यूमेंट अपलोड करने की
  • आपको टोटल 7 दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करना है
  • ध्यान रहेगी सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी का साइज 80kb-200kb के बीच होना चाहिए
    • Owner Photo
    • Address proof
    • 10th/12th Marksheet
    • Gumasta/Panchayat Certificate
    • Passbook/Canclled Cheque
    • Shop की बाहर से फोटो
    • Shop की अन्दर से फोटो
  • Choose file पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें
  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद Declaration पर टिक करें
  • इसके बाद Send One Time Password पर क्लिक करें
  • अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
  • दोनों ओटीपी डालने के बाद Submit पर क्लिक करें

दोस्तों अब अपने एमपी ऑनलाइन पोर्टल की आईडी लेने हेतु सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है l आपको बता दें कि आपका आवेदन को अधिकारियों के पास भेजा गया है जिसकी जांच की जाएगी l यदि आवेदन में सब कुछ सही रहा तो 5 से 10 दिनों के अंदर मैसेज अथवा ईमेल के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा l

एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस कैसे जमा करें

दोस्तों जब आप सफलतापूर्वक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाता है, सभी चीज ठीक होने पर उसे अप्रूव किया जाता है, इसके बाद आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल हेतु आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं l जिसकी प्रक्रिया आप दूसरे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं l

अपलोड करने हेतु दस्तावेजों की सूची

  1. ID Card issued by State Govt/Central Govt/Driving licence/Passport/Ration card/Voter ID Card/Water Bill
  2. Owner Photo
  3. Address proof
  4. 10th/12th Marksheet
  5. Gumasta/Panchayat Certificate
  6. Passbook/Canclled Cheque
  7. Shop की बाहर से फोटो
  8. Shop की अन्दर से फोटो

MP Online Registration से पहले इसे ध्यान से पढ़ें

एमपीऑनलाइन अधिकृत कियोस्क के बारे में

एमपीऑनलाइन पोर्टल पर उपस्थित ऑनलाइन सेवाओं को नागरिकों तक प्रभावी रूप से पहुँचाने का सरल उपाय कियोस्क है। सामान्यतः कियोस्क दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे के समान ही होता है जो एमपीऑनलाइन लिमिटेड के साथ नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक अनुबंध के तहत अधिकृत किया जाता है। कियोस्क आवंटन के लिए इस प्रकार के व्यवसाय से जुड़े व्यवसायीबन्धु नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर कियोस्क संचालक को प्रत्येक ऑनलाइन सेवा के लिए निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है। सभी कियोस्क को निर्धारित सेवा शुल्क ही लेना अनिवार्य है, निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर कियोस्क सेवाएं तत्काल बंद की जा सकती है। सेवाओं हेतु लिये जाने वाले सेवा शुल्क का निर्धारण प्रमुख सचिव, मप्र शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है।

कियोस्क स्थापना हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चरः-

  • स्वयं अथवा किराये की उचित स्थान पर कम से कम 10X10 वर्गफुट की दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे होना आवश्यक है।
  • कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस, वेबकैमरा, क्लास-3 का डिजिटल सिग्नेचर तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • कियोस्क उसी स्थान के लिये अधिकृत किया जावेगा, जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों।
  • साथ ही वहां पर नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  • कियोस्क संचालक को नागरिकों को पेयजल एवं बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराना होगा।

कियोस्क आवेदन हेतु न्यूनतम अर्हताएं

कियोस्क हेतु आवेदन करते समय कियोस्क नाम में ‘MP Online’ शब्द का किसी भी प्रकार से उपयोग न करें, अन्यथा कियोस्क आवंटन निरस्त कर दिया जावेगा। साथ ही कियोस्क संचालक विजिटिंग कार्ड पर भी MPOnline के लोगो का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

  • पेनकार्ड धारक होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम 10 वीं (हाईस्कूल) पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का नाम समग्र आईडी एवं पेन कार्ड में एक समान होना अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी के साथ eKYC होना भी अनिवार्य है। बगैर समग्र eKYC आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

कियोस्क आवेदन के साथ अटैच किये जाने वाले दस्तावेज

  • आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो।
  • हाईस्कूल (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट.
  • पेन कार्ड स्केन कर अटेच करें।
  • शहरी क्षेत्र में कियोस्क स्थापना हेतु दुकान का नवीनतम स्थापना का पंजीयन (गुमाश्ता)
  • आवेदक के बैंक खाते की पासबुक फोटो सहित अथवा कैंसिल चेक (खाता विवरण सहित)
  • ग्रामीण क्षेत्र में कियोस्क स्थापना हेतु सरपंच द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र (सील/साइन सहित). दुकान के अंदर एवं बाहर का फोटो अटेच करना अनिवार्य है l

कियोस्क आवंटन हेतु पंजीयन शुल्क तथा अनुबंध प्रक्रियाः

  • आवेदन के उपरांत शहरी क्षेत्र में कियोस्क स्थापित करने हेतु पंजीयन शुल्क 3000/- रु. (कर अतिरिक्त) तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंजीयन शुल्क 1000/- रु. (कर अतिरिक्त) का ऑनलाइन भुगतान करना होता है।
  • ध्यान रखें भुगतान के उपरांत पंजीयन शुल्क की राशि किसी भी दशा में वापस नहीं होगी।
  • आवेदक कियोस्क आवंटन हेतु किसी भी व्यक्ति/एजेंट को आवेदन हेतु कोई भी शुल्क प्रदान न करें।
  • पंजीयन शुल्क के भुगतान के उपरांत आवेदक को कियोस्क आईडी और पासवर्ड की जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल/मोबाइल पर स्वतः प्राप्त होगी। इसके उपरांत कियोस्क संचालक को एमपीआनलाइन के साथ 500 रुपये मूल्य के ई-स्टाम्प पर कियोस्क अनुबंध कराना अनिवार्य है।
  • अनुबंध प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन की जावेगी तथा क्लास-3 के डिजिटल सिग्रेचर के माध्यम से अनुबंध पर कियोस्क संचालक को आनलाइन हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही कियोस्क संचालक पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकता है।

कियोस्क संचालन हेतु आवश्यक शर्तें:

कियोस्क संचालन की समस्त जवाबदारी पंजीकृत कियोस्क ऑनर की रहेगी। अतः कियोस्क संचालन हेतु एमपीऑनलाइन के समस्त नियम एवं दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है।

  • कियोस्क उसी स्थान के लिये अधिकृत किया जावेगा, जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों। साथ ही वहां पर नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  • कियोस्क का संचालन निर्धारित स्थान से करना अनिवार्य है, दो स्थानों से कियोस्क का संचालन न करें, अन्यथा संबंधित कियोस्क आईडी स्थायी रूप से बंद कर दी जावेगी।
  • कियोस्क संचालन का स्थान बगेर अनुमति परिवर्तित न करें। यदि आप कियोस्क संचालन का स्थान परिवर्तित करना चाहते हैं तो एमपी ऑनलाइन से अनुमोदन के उपरांत ही पता परिवर्तित करें।
  • प्रत्येक कियोस्क संचालक को प्रतिमाह कम से कम 10 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है। वित्त वर्ष में निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं करने पर कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार एमपीऑनलाइन को होगा।
  • नागरिकों को एमपीऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने पर सभी को ऑनलाइन रसीद (पावती) देना अनिवार्य है। यदि किसी नागरिक द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य आपसे कराया हैं तो उसकी रसीद भी अलग से प्रदान करें।
  • यदि किसी कियोस्क द्वारा फर्जी रसीद नागरिक को प्रदान की जाती है, उसके कियोस्क टॉपअप की राशि राजसात कर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
  • कियोस्क संचालक द्वारा नागरिकों को सेवा प्रदान करने पर निर्धारित शल्क ही लेना अनिवार्य है।
  • निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर आईडी बंद कर दी जावेगी।
  • नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर कियोस्क संचालक को एमपीआनलाइन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है। सेवा शुल्क का निर्धारण प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है।
  • कियोस्क संचालक को एमपीऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवायें कियोस्क लॉगिन से ही प्रदान करना अनिवार्य है। यदि कोई सेवा किसी अन्य पोर्टल पर भी उपलब्ध है, तो भी उसे एमपीऑनलाइन कियोस्क लॉगिन से ही प्रदान करना होगा, अन्यथा संबंधित कियोस्क के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी।
  • कियोस्क संचालक को राज्य/जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सेमिनार, कैंप अथवा अन्य आयोजनों में उपस्थित होना अनिवार्य होगी। उपस्थित नहीं होने पर संबंधित कियोस्क पर एमपीऑनलाइन एवं प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जावेगी ।।
  • एमपीऑनलाइन के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन हेतु आपको निर्देशित किया जाता है तो उन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
  • कियोस्क संचालकों द्वारा एमपीऑनलाइन के संबंध में किसी भी ग्रुप अथवा सोशल मीडिया पर अनर्गल, नकारात्मक एवं भ्रमित करने वाले भसेज का आदान-प्रदान करना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
  • यदि किसी कियोस्क संचालक कोशोकॉज नोटिस प्रदान किया जाता है तो उसका जवाब 48 घंटे के भीतर देना अनिवार्य अन्यथा कियोस्क सेवाएं स्वतः बाधित हो जावेगी।
  • यदि किसी कियोस्क की कियोस्क आईडी एमपीऑनलाइन द्वारा बंद रहती है तो उसे तत्काल एमपीऑनलाइन के अधिकृत योस्क का बोर्ड तथा कियोस्क प्रमाण पत्र हटाना अनिवार्य होगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
  • कियोस्क संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर एमपी ऑनलाइन के कृत जिला समन्वयक से संपर्क करें।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Online Kaise khole | MP Online KIOSK Registration kaise kare | एमपी ऑनलाइन के लिए क्या क्या होना चाहिए | MP Online Registration कौन कर सकता है | MP Online Registration kaise kare 2024 | एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस कैसे जमा करें | MP Online Registration से पहले इसे ध्यान से पढ़ें | अपलोड करने हेतु दस्तावेजों की सूची l मध्य प्रदेश अथवा केंद्र सरकार से सम्बंधित अन्य अपडेट पाने के लिए हमसे जुडें l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *