MP Online Portal fees submit kaise kare | MP Online Status check kaise kare | MP Online Kiosk registration fees kitni hai | MP Online Portal fees submit कब करना चाहिए | MP Online Portal की रजिस्ट्रेशन फीस कैसे भरें | MP Online Kiosk से कितने पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि जब हम कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या रजिस्ट्रेशन करते हैं चाहे वह किसी परीक्षा के लिए हो, कोई सर्टिफिकेट के लिए हो या अन्य किसी काम के लिए हो तो हमें इसके लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है l इसी प्रकार जब हम MP Online Kiosk Registration करते हैं तो हमें इसके लिए भी शुल्क जमा करना होगा, जो कि पूर्णत: ऑनलाइन है, तो अगर आप भी MP Online Portal के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और अब आपको MP Online Portal fees submit करना है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
MP Online Portal fees submit kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Online Portal fees submit kaise kare .. दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि MP Online Portal kiosk registration kaise kare और इस आर्टिकल में बताया जाएगा कि आप इसके लिए आवेदन शुल्क जमा कैसे करें l दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल हर कोई साइबर कैफ़े वाले नहीं ले सकते हैं बल्कि इसके लिए कुछ विशेषता होती है और साथ ही रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ता है तो अगर आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो फिर आप MP Online Portal fees submit कर सकते हैं l
MP Online Portal fees submit kaise kare overview
Topic | MP Online Portal fees submit kaise kare |
Organization | MP Online Ltd. |
Session | 2024 |
Article type | MP Online |
Registration mode | Online |
Requirements | Please read article carefully |
Cost | 1180/- |
Official website | mponline.gov.in |
MP Online Kiosk registration fees kitni hai
दोस्तों MP Online Kiosk registration fees अलग-अलग वर्गों पर निर्भर करती है l साथ ही इसके साथ 18% GST भी जोड़ी जाती है l नीचे आप टेबल में देख सकते हैं कि किन लोगो के लिए कितनी रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी l
Category | Fees |
---|---|
ग्रामीण क्षेत्र | 1000 + 18% GST |
शहरी क्षेत्र | 3000 +18% GST |
MP Online Portal fees submit कब करना चाहिए
दोस्तों वैसे तो जब कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो उसी दौरान हमें आवेदन शुल्क जमा करना होता है लेकिन MP Online Portal fees submit के लिए ऐसा नहीं है l बल्कि इसके लिए काफी अच्छा सिस्टम है कि पहले आप अच्छी तरह आवेदन करें उसके बाद जब आपका आवेदन Approve हो जाए तो आप MP Online Portal fees submit करें l आइये पहले जानते है कि हमारा आवेदन approve हुआ या नहीं l इसके लिए हमें MP Online Status check करना होगा l
MP Online Status check kaise kare
- दोस्तों MP Online Status check करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाए
- इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा
- इसमें आपको कियोस्क/नागरिक हेतु के अन्दर कियोस्क आवेदन स्थिति की जाँच पर क्लिक करें
- अब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा
- इसमें आपको Application number डालना है और कैप्चा हल करके Get Status पर क्लिक करें
अब आपके सामने MP Online Status खुल जाएगा l यदि दोनों स्तिथि में सफल लिखा आ जाए तो आप समझ जाइएगा कि आपका आवेदन Approve कर दिया गया है और अब आप MP Online Registration fees submit कर सकते हैं l
MP Online Portal की रजिस्ट्रेशन फीस कैसे भरें
दोस्तों जब आपका आवेदन approve हो जाता है तो उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म पर वापस जाए और फीस submit के लिए आगे बढें l ऊपर हमने बता दिया है कि ग्रामीण वालों के लिए 1000 रूपये और gst साथ ही शहरी इलाके के लिए 3000 और gst इतनी फीस होगी l फीस का भुगतान आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI इत्यादि से कर सकते हैं l फीस जमा होने के बाद आप की आईडी एक्टिव हो जाएगी और आप उसका उपयोग कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं l
MP Online Kiosk से कितने पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार का पोर्टल यानी MP Online Kiosk से आप प्रतिदिन 1 हज़ार से 1500 रूपये आसानी से कमा सकते हैं l आप एमपी ऑनलाइन काम के अलावा पैन कार्ड, लर्निंग लाइसेंस, और CSC वाला काम भी कर सकते हैं l यदि आप जानना चाहते हैं कि CSC ID कैसे लें तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |