Online learning licence kaise banaye | Learning licence online apply kaise kare | लर्निंग लाइसेंस 2023 में ऐसे बनाये बिना Agent के, मात्र 5 मिनट में | घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं | लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए | सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है | लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है | लर्निंग लाइसेंस कितने साल की उम्र में बनता है
आज के समय में हर वाहन चालक के पास उनका ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है, ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक के लिए एक प्रकार के सरकारी दस्तावेज के रूप में उपयोगी होता है, जिससे यह पता चलता है की व्यक्ति वाहन चलाने के योग्य है। मोटर व्हीकल एक्ट 1998 के तहत यह अनिवार्य है, की देश में कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के वाहन का प्रयोग नहीं कर सकते, यदि वह ऐसा करते हुए पकडे जाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता हैं l
Online learning licence kaise banaye
Online learning licence kaise banaye : हर वाहन चालाक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना आवश्यक होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नागरिक को पहले learning licence बनवाना आवश्यक होता है, जिसे बनवाने के लिए सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है जिससे अब नागरिक घर बैठे ही अपने लर्नर लाइसेंस (Learning License) बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Learning licence online apply kaise kare overview
Topic | Online learning licence kaise banaye |
Organization | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
Article type | Driving Licence |
Licence type | Learning Licence |
Validity | 6 Months only |
Apply Mode | Online |
Session | 2023 |
Requirements | Aadhaar Card & Mobile Number |
Application Fees | 400/- |
Eligibility | 18+ Age |
Helpline | 0120-4925505 |
Official website | parivahan.gov.in |
घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं
जैसा की हमने बताया की देश में कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी दो व्हीलर या चार व्हीलर वाहन को सार्वजनिक स्थानों मे चलाने के लिए तभी योग्य माने जाते हैं जब उनके पास उनका ड्राइविंग लाइसेंस होता है। इसके लिए देश का कोई भी व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और वह अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले उन्हें Online learning licence बनवाना पड़ता है, जो की एक तरह का अस्थाई लाइसेंस होता है। जिसे बनवाने के लिए भी आपको वाहन चलाना आना चाहिए लर्नर लाइसेंस की वैधता केवल 6 महीने की होती है।
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपकी देखें कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं l यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है और आपकी आयु 18 वर्ष हो गई है, तो अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया के बताई गई है l लॉकडाउन के बाद से नियम में बदलाव किए गए हैं, जिसमें अब हम घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट भी दे सकते हैं l
लर्नर लाइसेंस बनने के लिए पात्रता
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए :
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक किसी भी प्रकार से पीड़ित अथवा बुरी कंडीशन में नहीं होना चाहिए
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक के पास घरवालों की होनी चाहिए
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सामान्यत: निम्न चीजों की आवश्यकता होगी :
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
एक बात का खास ध्यान रहे की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और वह मोबाइल नंबर आपके पास ही होना चाहिए l
लर्निंग लाइसेंस 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
Learning licence आपको पूरे देश में कानूनी रूप से सड़कों पर एक अनुभवी प्रशिक्षक या ड्राइवर के साथ ड्राइविंग सीखने की अनुमती देता है, जिसके बाद आप अपने परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। लर्निंग लाइसेंस के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा नागरिकों को घर बैठे ही सारथी परिवहन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे नागरिक अपने समय की बचत कर ऑनलाइन आसानी से 300 रूपये के शुल्क भुगतान करके लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- दोस्तों लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर विजिट करें
- उसके बाद Drivers/Learners License वाले सेक्शन पर More बटन पर क्लिक करें
- अब आपको अपने राज्य का चयन करना है
- इसके बाद Apply for Learner License पर क्लिक करें
- अब Continue पर क्लिक करें
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें
- अब आपको Submit via Aadhaar Authentication को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना आधार नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करें
- OTP भरने के बाद Terms पर tick करें
- इसके बाद Authenticate पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Basic details fetch कर ली जाएगी
- इसमें आपको पहले RTO Office का चयन जिले के अनुसार करना है
- इसके बाद Qualification शिक्षा के अनुसार सिलेक्ट करें
- अब आपको अपने घर का सही पता भरना है
- अब आपको जिस भी वाहन के लिए लाइसेंस बनवाना है, उस वाहन का चयन करें
- Bike के लिए MCWG का & कार के लिए LMV का चयन करें
- चयन करने के लिए आपको > पर क्लिक करना है
- इसके बाद Self Declaration Form 1 पर क्लिक करें
- इसमें आपको सभी पॉइंट्स अच्छे से पढ़ना है
- a) पर NO b) पर YES और बाकी सभी पर NO को चुने
- अब Submit पर क्लिक करें
- इसके बाद वाले ऑप्शन में आप No टिक करें
- अब Submit पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फोन खुलेगा, जिसमें Application Number भी मिला है
- इसके बाद Next पर क्लिक करें
- अब इस फॉर्म को भरें
- दोस्तों अब बारी आती है Fees submit करने की, इसके लिए Click Here to Calculate Fee पर क्लिक करें
- आपको अपने सुविधा के अनुसार Pagymet Gateway select करना है इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें
- दोस्तों सफलतापूर्वक आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको Payment Receipt print out निकालना है
- Next बटन पर क्लिक करें
- अब D.O.B. डालें, उसके बाद आपकी Application successfully submit हो चुकी है
- अब आपको RTO जाने कि बिलकुल जरुरत नहीं है
- form के ऊपर साफ लिखा है – Application Submitted for Contactless Service. No need to visit RTO office
दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है l इसके बाद अब आप online test देंगे जिसकी प्रक्रिया हमने अपने दूसरे आर्टिकल में दी है l नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और अपना पैसा व्यर्थ होने से बचाएं l
RTO से Learning License कैसे बनवाएं
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, या आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप आरटीओ जाकर भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं l यदि आपके जिले में आरटीओ द्वारा लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं स्वीकार किए जा रहे हैं, तो आप आरटीओ के आसपास उपस्थित साइबरकैफे में भी जाकर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं l
Learning License Charge Fees
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और इसका चार्ज भी आपको ऑनलाइन ही देना होगा l बता दे की लर्निंग लाइसेंस की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस वाहन का लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं l यदि आप कार और मोटरसाइकिल दोनों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं, तो आपको लगभग ₹800 शुल्क देना होगा l इसके अलावा यदि आप केवल मोटरसाइकिल के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो इसके लिए आपको लगभग ₹350 देना होगा l
डुप्लीकेट लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आपका लर्निंग लाइसेंस कहीं गुम हो जाता है और आप नया लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आरटीओ जाना नहीं है, बल्कि आप अपने मोबाइल से ही लर्निंग लाइसेंस निकाल सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल के उपयोग कर सकते हैं l इसके लिए आपको Form3 भरना होगा, जिसकी प्रक्रिया हमारे दूसरा आर्टिकल में बताई गई है l
- parivahan dl mobile number update
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
लर्निंग लाइसेंस के लिए क्या ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेना जरूरी है?
दोस्तों इस लर्निंग लाइसेंस अथवा ड्राइविंग लाइसेंस इन दोनों लाइसेंस के लिए आपको किसी भी ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं है l हां इस बात का ध्यान रहे की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय जवाब टेस्ट दे तो उसमें आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना है, अन्यथा आप टेस्ट में फेल हो जाएंगे जिससे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Online learning licence kaise banaye | घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं | | सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है .. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़कर आप भी खुद लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे l यदि आवेदन के समय कोई परेशानी आए तो कमेंट जरूर करें l
FAQs related to Online learning licence kaise banaye
लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है?
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस बनने में 2 या 3 सप्ताह का समय नहीं लगता, बल्कि जैसे ही आप Learning License के लिए Online Test देते हैं तो तुरंत ही आपको Learning license दे दिया जाता है l
सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है?
दोस्तों सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा l लर्निंग लाइसेंस के बिना आप ड्राइविंग लाइसेंस कभी नहीं बनवा सकते l ड्राइविंग लाइसेंस के बाद आप चाहे तो हैवी लाइसेंस भी बनवा सकते हैं l
लर्निंग लाइसेंस कितने साल की उम्र में बनता है?
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस आप 18 वर्ष की आयु होने पर बना सकते हैं l यदि आप 50 सीसी वाला स्कूटर चलाते हैं तो आप 16 साल की उम्र में भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं l
लर्निंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं क्या?
दोस्तों जवाब लर्निंग लाइसेंस बना लेते हैं, तो इसके बाद आप गाड़ी चलाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं l बशर्ते आपको एक ऐसे व्यक्ति को पीछे बैठा लेना होगा जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो और आपको अपने वाहन में L symbol भी लगवाना होगा, ताकि चलने वाले सभी लोगों को पता चल सके कि अभी आप Learner हैं l
सबसे बड़ा ड्राइविंग लाइसेंस कौन सा होता है?
दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस की सबसे पहली श्रेणी है लर्निंग लाइसेंस होती है और लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद हमारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है l आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के बाद जो सबसे बड़ा लाइसेंस होता है, वह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जिसे हम हैवी लाइसेंस भी कहते हैं, यही सबसे बड़ा ड्राइविंग लाइसेंस होता है l
लाइसेंस को हिंदी में क्या बोलते हैं?
दोस्तों लाइसेंस का शाब्दिक अर्थ अनुज्ञा होता है l लाइसेंस का मतलब यह समझ सकते हैं कि किसी कार्यालय द्वारा किसी काम को करने या किसी वाहन को चलाने की अनुमति मिलना l इसे ही हम लाइसेंस कहते हैं l
लर्निंग लाइसेंस के बाद ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन बाद बनाएं?
दोस्तों लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद से 6 महीने के भीतर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसका तरीका भी ऑनलाइन ही है, बस आपको एक टेस्ट देने के लिए आरटीओ जाना होगा l बेहतर है कि जब लर्निंग लाइसेंस बन जाए तो उसके 5 महीने बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दे l
लर्निंग लाइसेंस के लिए किस वेबसाइट से आवेदन करना होगा?
दोस्तों लड़ने की लाइसेंस के लिए आपको Ministry of Road Transport & Highways की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ में जाकर आवेदन करना होगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |