Online Ration card kaise banaye 2023 में ऐसे बनाए घर बैठे, भीड़ में लगने की झंझट ख़त्म, अब उठाये ढेर सारे सरकारी लाभ

Online Ration card kaise banaye 2023

Online Ration card kaise banaye 2023 में ऐसे बनाए घर बैठे, भीड़ में लगने की झंझट ख़त्म, अब उठाये ढेर सारे सरकारी लाभ | MP Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare | मध्य प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनाए | नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों को सस्ते और सबसे आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग किसी भी परिवार के लिए आवश्यक होता है और यह उनके आर्थिक स्थिति को भी दर्शाता है। तो आइये जानते हैं की Online Ration card kaise banaye 2023 और इसका फायदा कैसे उठायें l

Online Ration card kaise banaye 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Online Ration card kaise banaye 2023 .. दोस्तों अगर आप भी मध्यम वर्ग परिवार से सम्बंधित हैं और आपको राशन – पानी की आवश्यकता होती है तो आपको राशन कार्ड ज़रूर बना लेना चाहिए क्योंकि इस कार्ड धारक को सरकार की तरफ से प्रतिमाह राशन दिया जाता है जिसमे गेंहू से लेकर चावल और नमक भी शामिल है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare overview

TopicOnline Ration card kaise banaye 2023
OrganizationDepartment of food civil supplies & consumer affairs
Article typeRation card
SchemeOne Nation One Ration card
Session2023
BeneficiaryIndian citizens
StateAll over India
ProcessOnline
Official websitenfsa.gov.in
Online Ration card kaise banaye 2023
Online Ration card kaise banaye 2023

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है, जैसे कि:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक या बैंक खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पुराना राशन कार्ड (यदि आपके पास है)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) या भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं तो आप अब आसानी से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l जिसका स्टेप-by-स्टेप प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है, न्यू राशन कार्ड के लिए इस प्रोसेस फॉलो करें :

  • Online Ration card kaise banaye 2023 इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद साइड में लॉग इन करने का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद Public Login पर क्लिक करें
  • इसके बाद New User! Sign up here पर क्लिक करें
  • इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसे भरें
  • इसमें आपको बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर इत्यादि भरना है
  • उसके बाद दोनों terms को टिक करके Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा उसे भरें
  • इसके बाद Submit OTP पर क्लिक करें
  • अब आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है
  • इसके बाद होम पेज पर जाए
  • उसके बाद Public Login पर क्लिक करें
  • इसके बाद Login ID & Password दर्ज करें
  • अब आपके सामने Dashboard खुलेगा
  • Common Registration के अन्दर New Registration पर क्लिक करें
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है
  • अब आप जिस स्कीम के तहत राशन कार्ड बनवाना छाहते हैं उसका चयन करें और Beneficiary type में Ration card का चयन करें
  • इसके बाद आपको अपनीएक फोटो अपलोड करना है
  • अब आपको आधार कार्ड के अनुसार नाम, माता-पिता का नाम मेरिटल स्टेटस ये सब भरना है
  • अब आपको अपनी सामान्य जानकारी और इनकम की जानकारी देना है
  • इसके बाद आपको अपने घर की स्थिति के बारे में और केटेगरी के बारे में भरना है
  • अब बैंक डिटेल्स भरें
  • इसके बाद आपको अपनी शारीरिक बीमारी या विकलांगता होने पर उसके जानकारी भरना है
  • अब आपको आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
  • इसमें आप आधार कार्ड चुने, फिर उसका नंबर भरें और जारी दिनांक भरें
  • अब आपको Document upload करना है जिसका अधिकतम साइज़ 200kb होना चाहिए
  • इसके बाद नीचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आप अपनी फॅमिली मेम्बर को भी Add करें
  • इसके बाद जब आप मेम्बर add कर लेते हैं तो फॉर्म submit करें
  • अब आपने सफलतापूर्वक फॉर्म भर दिया है जिसके बाद आपको Application नंबर प्राप्त होगा

तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं की आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से अपने घर के लिए और अनाज में आसानी के लिए राशन कार्ड बना पाएंगे l यदि आपको इस मामले में कोई दिक्कत – परेशानी आए तो कमेन्ट करें l

Ration card status check kaise kare

आप अपने राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की स्थिति को निगरानी में रख सकते हैं। आपको वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदन की स्थिति की जांच करने का विकल्प मिलता है। इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपका आवेदन कितनी प्रगति पर है और कब आपको अपना राशन कार्ड मिलेगा।

दोस्तों जब आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं जिसके लिए आप वापस से Dashboard में जाएँगे और निम्न प्रक्रिया को फॉलो करेंगे l

  • Ration card status check करने के लिए वापस से लॉग इन कर Dashboard में जाए
  • उसके बाद Common Registration Facility के अन्दर Registration status पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल जाएगी जिसमे आप देख पाएँगे कि आपका आवेदन approved हुआ है या नहीं

तो दोस्तों इस प्रकार आप राशन कार्ड के वर्तमान स्थिति भी चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बन गया है या नहीं l

Conclusion

इस तरीके से, आप बिना किसी परेशानी के प्रदेश में अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह एक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया है जो आपको अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा में मदद करेगी और सस्ते रेशन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

FAQs – Online Ration card kaise banaye 2023

राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

असल में राशन कार्ड बनने की प्रोसेस काफी लम्बी होती है जिसमे सबसे पहले नागरिक ऑनलाइन आवेदन करता है और फिर आवेदन की और उसके दस्तावेज़ की जाँच की जाती है तब जाकर उसका आवेदन को approve किया जाता है l इन सब में कम से कम 1 महीने का समय लगता है l

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएं?

यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप अपने मोबाइल से ही राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोबाइल का browser खोले और अधिकारिक वेबसाइट पर जाये बाकी प्रक्रिया को दोहराएं और आवेदन सुनिश्चित करें l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *