Pan card kaise banaye mobile se| पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन | पैन कार्ड अप्लाई | Pan card kaise banaye in hindi | पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए | छोटे बच्चों का Pan card कैसे बनाएं | Pan card बनाने के क्या फायदे हैं | क्या पैन कार्ड दूसरा बन सकता है | मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
कई हमारे ऐसे भाई हैं जिनके पास Pan card नहीं होता और वह Pan card बनवाने के लिए घर के आस-पास किसी साइबर कैफे पर जाकर Pan card बनवाते हैं जिसका वह बहुत अधिक चार्ज लेते हैं। जिन्हें पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन इस बारे में पता नहीं होता, वह यहां-वहां से पेैसे देकर Pan card बनवा लेते हैं लेकिन जिन्हें पता होता है कि घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन l वह स्वंय Pan card बनाते हैं और घर के पते पर एक से दो हफते में physical Pan card पहुंचा दिया जाता है।
Pan card kaise banaye mobile se
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि घर बैठे Pan card kaise banaye mobile se तो हमारी ये पोस्ट आखिर तक पढ़ें। आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे Pan card kaise banaye mobile se इसी के साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि Pan card क्यों बनवाना चाहिए, Pan card बनाने के क्या फायदे हैं, छोटे बच्चों का Pan card कैसे बनाएं, 18+ वालों का पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन l
इसकी पूरी प्रक्रिया आपको इसी पोस्ट में बताई जाएगी तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप स्वंय अपना पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन , तो बने रहिए हमारे साथ। दोस्तों Pan card kaise banaye mobilse se बताने से पहले यह जानते हैं कि Pan card बनाना क्यों जरूरी है।
पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन overview
Topic | Pan card kaise banaye |
Type of Card | Permanent Account Number card |
Validity | life time |
Apply mode | online |
Charges | 107/- |
Other service charges | nill |
Eligibility | not required |
benefits | read 2nd article for more details |
Official website | protean-tinpan.com |
क्यों जरूरी है Pan card
दोस्तों पहले तो आप लोगों को Pan card का फुल फाॅर्म पता होना चाहिए। पेन कार्ड का फुल फाॅर्म Permanent Account Number (परमानेंट अकाउंट नंबर) होता है। विशेष रूप से Pan card का उपयोग आयकर विभाग में प्रत्येक नागरिकों के द्वारा हो रहे लेन – देन पर निगरानी रखने में होता है। Pan card होने से नागरिकों को कई फायदे हैं जैसे कि उन्हें आय के भुगतान में मदद मिलती है, उन्हें कम आय का भुगतान करना पड़ता है। तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि भारतीय नागरिकों को Pan card बनवाना कितना जरूरी है। आइए अब बात करते हैं कि पैन कार्ड का क्या महत्व है।
पैन कार्ड किस काम में आता है
वैसे तो जिनके पास Pan card है उन्हें पता है कि Pan card बनवाने के बाद उन्हें बहुत से फायदे पहुंचते हैं, लेकिन मेरे वह दोस्त जिनके पास Pan card नहीं है और वह जानना चाहते हैं कि पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन तो उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि पैन कार्ड का क्या महत्व है l
सरकारी योजनाओं में
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी समय – समय पर नई – नई योजनाएं लाते रहते हैं जिन का लाभ लेने के लिए नागरिकों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी होता है उन्हीं दस्तावेजों में से एक दस्तावेज Pan card भी है।
आइडी प्रूफ के तौर पर
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि जब हम किसी दस्तावेज में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि में कोई सुधार करवाना चाहते हैं तो हमें नाम सही कराने के लिए कोई वैध दस्तावेजों को प्रूफ के तौर पर दिखाना होता है। Pan card के जरिए नागरिक अपने दस्तावेज में नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि इत्यादि में सुधार कर सकता है। साथ ही साथ सिग्नेचर परिवर्तन में भी Pan card की अहम भूमिका है।
बैंकों के क्षेत्र में –
दोस्तों Pan card का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी बैंक अथवा लोन के समय खाता खोलने में परेशानी नहीं होती। बैंक में आपकी पेहचान वैध मानी जाती है, क्योंकि आधार कार्ड से बैंक में आपकी e KYC होती हैं, वहीं जब आपके पास Pan card होता है और आप अपने Pan card को भी अपने Bank Account से लिंक करा लेते हैं तो आपकी बैंक में Full KYC हो जाती है और आपका Account Full Activate हो जाता है।
अन्य क्षेत्र में
किसी फाॅर्म को भरने अथवा आनॅलाइन अप्पलाई करते समय भी हमें Pan card की स्केन काॅपी अथवा फोटो अपलोड करनी होती है। आयकर विभाग में बड़े भुगतान न करके भुगतान की राशि भी कम हो जाती है।
पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
दोस्तों आप लोग जानते ही होंगे कि हमारे देश में कुछ कार्ड ऐसे होते हैं जिन्हे बनवाने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। जैसे ATM card, पहचान पत्र के रूप में वोटर आइडी कार्ड, इत्यादि लेकिन आपको बता दें कि Pan card बनवाने के लिए कोई नियत उम्र निर्धारित नहीं की गई है। Pan card आप चाहे तो 5 साल की उम्र में भी बनवा सकते हैं या 50 साल की उम्र में भी। बशर्ते कि Pan card आपको एक ही बार बनवाना है, दोबारा नहीं, अन्यथा आपको भारी जुर्माने का नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि दो पेन कार्ड रखने अथवा बनवाने से क्या हो सकता है।
Pan card बनाने से पहले ध्यान रहे
कई ऐसे लोग भी हैं जो Pan card तो बनवाना चाहते हैं लेकिन उनके आधार कार्ड में उनके नाम की स्पेलिंग गलत है, या पिता के नाम की स्पेलिंग गलत है या फिर जन्म तारीख ही गलत है तो हमारे ऐसे भाईयों को चाहिए कि वह अभी अपना पेन कार्ड न बनाएं, बल्कि पहले अपना आधार कार्ड में सारी जानकारी सही कराने के बाद ही आपको पेन कार्ड बनाना है अन्यथा पेन कार्ड आपका नहीं बन पाएगा और आवेदन तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।
क्या पैन कार्ड दूसरा बन सकता है
दोस्तों PAN यानी कि परमानेंट अकाउंट नंबर एक ऐसा नंबर होता है जो भारतीय नागरिकों को केवल एक ही बार दिया जाता है, अगर किसी नागरिक का Pan card बन जाता है तो वह दोबारा पैन कार्ड नहीं बना सकता, यदि दोबारा Pan card उसने बनाया या उसके पास रखा मिलता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और भारी जुर्माना का भी भुगतान करना पड़ सकता है। हां लेकिन यदि कोई आदमी Pan card की काॅपी रखता है तब उसे कोई परेशानी नहीं होगी।
पैन कार्ड कितने उम्र में बनता है
दोस्तों Pan card बनवाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। छोटे बच्चे का Pan card भी बनाया जा सकता है। बेहतर है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही पैन कार्ड बनाएं, जरूरत के तौर पर 18 वर्ष से कम उम्र के लोग का भी पैन कार्ड बना सकते हैं l इसके लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा l
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो केवल आधार कार्ड की डिटेल से Pan card बन जाते हैं लेकिन हमारे कुछ ऐसे भाई हैं जो जनरल चीजों का इस्तेमाल अभी भी नहीं कर रहे हैं। नीचे हम आपको बताएंगे कि Pan card बनाते समय आपको किन- किन चीजों की जरूरत पड़ेगी तो आइए जानते हैं
- आवेदक के पास एक वैध मोबाइल नंबर हो, जो कि उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के पास ईमेल आइडी होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास एक कम्प्यूटर अथवा लेपटाॅप या मोबाइल फोन होना आवश्यक है, जिसके द्वारा वह ऑनलाइन आवेदन कर सके।
- अब आवेदक के पास वह फोटो हो जो वह Pan card में रखना चाहता है, फोटो का बैकग्रांड सफेद हो तो और भी बेहतर होगा।
- आवेदक की एक सिग्नेचर जो कि वह ब्लेंक पेज पर करके अपने पास रख ले। आगे स्केन करना होगा।
Pan card और सिग्नेचर के बारे में
दोस्तों आपको अक्सर बैंक में या किसी अन्य जगह पर किसी कार्य के समय या बैंक से पैसा निकालते समय सिग्नेचर करना पड़ता है तो बहुत दिनों के बाद सिग्नेचर करने से आप भूल जाते हैं कि खाता खुलवाते समय आपने किस तरह से सिग्नेचर की थी जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है, आपको बता दें कि Pan card में भी सिग्नेचर देना होता है जो कि Pan card मे फ्रंट साइड में ही प्रिंट होकर आता है।
अगर आप Pan card बनाना चाहते हैं तो उससे पहले निश्चित कर लीजिए कि आप अपने Pan card में कैसी सिग्नेचर चाहते हैं, उसके अनुसार ही Pan card के लिए सिग्नेचर अपलोड करें। ताकि भविष्य में आप अपने पुराने बैंक खाते की सिग्नेचर भी परिवर्तित करा सकें। सिग्नेचर आप हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक भाषा में कर सकते हैं l
Pan card के लिए फोटो और आधार कार्ड कैसे अपलोड करें
दोस्तों जब हम पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो हमें तीन चीजें अपलोड करनी होती है l
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
इन तीनों दस्तावेज को हमें स्कैन करके अपलोड करना होता है l पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर को JPEG फॉर्मेट में स्कैन करना होता है एवं आधार कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करना होता है l आधार कार्ड का Maximum size 300kb होना चाहिए एवं पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर का Maximum size 50kb होना चाहिए l यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप मोबाइल कैमरे की मदद से भी इन तीनों दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं l
Pan card kaise banaye mobile se
दोस्तों Pan card ke liye online apply kaise kare यह हमने दूसरे आर्टिकल में अच्छी तरह से बताया है, जिसे पढ़कर आप समझ पाएंगे कि Pan card kaise banaye mobile se तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Pan card kaise banaye mobile se तो इसके लिए कृपया हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l उसमें हमने विस्तार से Pan card apply online process बता दिया है l
Pan card ke liye online apply kaise kare
दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Pan card ke liye online apply kaise kare अगर आप भी हमारे साथ साथ पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो एक ब्लैंक पेपर में स्वयं की सिग्नेचर करके रख ले और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी l साथ में आधार कार्ड भी सामने रखें l उसके बाद नीचे बताई गई प्रक्रिया को Step by Step पूरा करते चले
- सबसे पहले आपको पैन कार्ड बनाने की ऑफिशल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना है
- उसके बाद Application type मैं New – Pan Indian Citizen (Form 49A) और Category मैं Individual सेलेक्ट करें
- अब आपको अपना Title, First Name, Middle Name, Last Name, Date of Birth आधार कार्ड के अनुसार भरना है
- उसके बाद आपको अपना email Id और मोबाइल नंबर देना है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- उसके बाद आपको Captcha भरना है
- अब Submit पर क्लिक करें
- उसके बाद एक Token Number जेनरेट होगा, कृपया इसे नोट कर के रख ले
- अब आपको Continue with Pan Application Form पर क्लिक करना है
अब आपके सामने document submit करने के लिए 3 आप्शन खुलेंगे –
- Submit digitally throught e KYC & e Sign (paperless)
- Submit scanned images through e Sign
- Forword application documents physically
तो आपको 2nd ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- Whether Physical Pan card is required? में आपको Yes Fees Application को सेलेक्ट करना है
- अब आपको अपने आधार कार्ड के आखिर के 4 अंक भरना है
- फिर आधार कार्ड के अनुसार पूरा नाम लिखना है
- अब आप जो नाम पैन कार्ड में प्रिंट करना चाहते हैं उस नाम को लिखें
- आप चाहे तो दूसरा नाम भी पैन कार्ड में लिख सकते हैं
- Details of Parents
- आप अपने पैन कार्ड में अपने नाम के साथ माता या पिता का नाम प्रिंट करा सकते हैं
- पहले आप दोनों के नाम लिखें
- उसके बाद जिनका नाम आप पैन कार्ड में प्रिंट कराना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
- फिर Next पर क्लिक करे
- Source of Income में आप अपने पेशे या काम के अनुसार ऑप्शन का चयन करें
- Address for communication में आप Residence select करें
- Residence Address में आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज पते के अनुसार घर का पता लिखना है
- मकान नंबर और पिन कोड सही भरें
- Telephone Number & Email ID details
- Country code में आपको INDIA (91) select करें
- Representative Assessee में NO टिक रहने दें
- फिर Next पर क्लिक करे
- अब आपको Area code, AO type, Range code, AO No. find करने के लिए Indian Citizens को सेलेक्ट करना है
- अब आपको State & City choose करना है
- फिर Choose AO code के लिए आप दिए गए ऑप्शन में से अपनी तहसील के अनुसार चयन करें
- फिर Next पर क्लिक करे
अब आपको Proof of Identity; Proof of address; Proof of date of birth के लिए क्यूमेंट्स सेलेक्ट करना है l जिसके लिए आप आधार कार्ड को चुनें
- Declaration में आपको अपने नाम के अनुसार himself/herself select करना है
- अब आपको place में शहर का नाम डालना है
अब आपको 3 दस्तावेज – आधार कार्ड, सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा l इसे किस फॉर्मेट में करना है और Maximum size क्या होगा, इसके लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l जिसमें हमने बताया है कि –
Pan card के लिए Documents upload कैसे करें>>
- अब आपको submit पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने आधार कार्ड के शुरू के 8 अंक लिखना है
- फिर पूरे फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ लेना है, ताकि कोई जानकारी गलत भरी हो तो ठीक कर दी जाए
- अब आपको Proceed पर क्लिक करना है
- Mode of Payment में आपको online payment throught PayTm choose करना है
- आपको मात्र 107/- payment करना है
- नीचे Terms को accept करके Proceed to Payment पर क्लिक करें
अब आप Debit card, UPI, QR code, PayTm, Google pay इनमें से किसी भी payment getway का इस्तेमाल करके पेमेंट करें
ध्यान दें >> पेमेंट करते समय page को बिलकुल refresh न करें अन्यथा payment fail हो सकती है l
- अब Continue पर क्लिक करे
- अब Authenticate पर क्लिक करें
- अब OTP Authentication पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा
- OTP डालकर submit पर क्लिक करें
- अब Continue with e Sign पर क्लिक करें
- अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें, Terms पर टिक करें और send OTP पर क्लिक करें
- OTP दर्फिज करने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें
- अब आपने सफलतापूर्वक Pan card के लिए online apply कर दिया है l
- अब आपको अपने Application form को Download/Print करके रख लेना है
Application form कैसे खोलें
दोस्तों जैसे ही आप Pan card ke liye online apply successfully कर देते हैं, तब आपके सामने एक फॉर्म खुलता है उसे आप प्रिंट करके रख ले या डाउनलोड कर दे l यह PDF file password protected होता है l जिसका पासवर्ड आवेदक की जन्मतिथि होती है l यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 4 अगस्त 2001 है, तो password – 04082001 होगा l
आवेदन के समय ज़रूर करें ये काम
दोस्तों जब आप Pan card ke liye apply कर रहे होते हैं, तो आपको बहुत सी step follow करना होता है l एक जानकारी भरने के बाद दूसरी जानकारी, भरना होता है जिसमें समय लगता है l ऐसी स्थिति में आप की जानकारी save रहे l इसके लिए आप Application form को save draft करते रहे l
Draft करने के लिए आपको pan card application form में image के अनुसार एक ऑप्शन मिलता है l जिस पर क्लिक करके आप भरी गई तमाम जानकारी को save कर सकते हैं l इससे जब आप बीच में आवेदन करना छोड़ देते हैं और कुछ समय के बाद दोबारा आवेदन करते हैं, तो आपने जहां तक जानकारी भरी थी वह जानकारी save रहती है l
What is the best mode to submit documents
- Submit digitally throught e KYC & e Sign (paperless)
- Submit scanned images through e Sign
- Forword application documents physically
Submit digitally throught e KYC & e Sign (paperless) : इस ऑप्शन से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आपकी तमाम जानकारी और फोटो आधार कार्ड ले ली जाती है l
Submit scanned images through e Sign : इस ऑप्शन से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आप मन चाहिए फोटो एवं सिग्नेचर पैन कार्ड में प्रिंट करा सकते हैं, इसके लिए आपको ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो एंड सिगनेचर अपलोड करना होगा l
Forword application documents physically : इस ऑप्शन से माइनर पैन कार्ड के लिए भी आवेदन किए जाते हैं, जिसमें सभी डॉक्यूमेंट को manually send करना होता है, जोकि पैन कार्ड के हेड ऑफिस में कोरियर के जरिए पहुंचाया जाता है l
coming soon
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पैन कार्ड कैसे बनाये | Pan card kaise banaye एवं पैन कार्ड कैसे बनाए जाते हैं l उम्मीद करते हैं कि Pan card ke liye online apply करने की पूरी प्रक्रिया आपको अच्छी तरह समझ आ चुकी है l Pan card application form से संबंधित कोई अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें l
इस आर्टिकल में हमने जाना कि पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है, कैसे बनवा सकते हैं, पैन कार्ड का महत्व क्या है, पैन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज कौनसी लगते हैं, Pan card kaise banaye mobile se उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में पैन कार्ड से संबंधित आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा l पैन कार्ड से संबंधित कोई कंफ्यूजन या सुझाव हो तो कमेंट करें l
FAQs – Pan card kaise banaye mobile se
पैन कार्ड कितने दिन में बन जाता है
आवेदन करने के 72 घंटों में पैन कार्ड बन जाता है और एक्टिवेट भी कर दिया जाता है l e pan card email id पर भेज दिया जाता है l जिसका उपयोग इमरजेंसी के समय किया जा सकता है l
एक पैन कार्ड बनाने का कितना चार्ज लगता है
एक पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर 107 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होता है l
पैन कार्ड में पिता का नाम और सिग्नेचर नहीं है, इसे कैसे सही करें
दोस्तों उसके लिए आपको Pan card reprint कराना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l
पैन कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
दोस्तों पैन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, आप छोटे बच्चों का भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा l
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
दोस्तों जब आप पहली दफा पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं और पैन कार्ड बन जाता है तो, आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरूरत नहीं होती, पैन कार्ड Already आधार कार्ड से लिंक होता है l PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |