Parivahan DL Mobile Number Update : घर बैठे लिंक करें मोबाइल नंबर और उठाएं फायदे

parivahan dl mobile number update

Parivahan DL Mobile Number Update : घर बैठे लिंक करें मोबाइल नंबर | ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें | ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे

दोस्तों किसी कारणवश जब हम अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो जो पुराना मोबाइल नंबर होता है वही मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड में एक लिंक होता है और ड्राइविंग लाइसेंस में भी वही मोबाइल नंबर जुड़ा रहता है l ऐसी स्थिति में जब हम ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं तो हमें पहले Parivahan DL Mobile Number Update कराना होता है l

Parivahan DL Mobile Number Update

आज के इस आज की इस आर्टिकल में हम आपको Parivahan DL Mobile Number Update करने की प्रक्रिया बताएँगे l दोस्तों अगर आप भी Parivahan DL Mobile Number Update कराना चाहते हैं तो online mobile number update कर सकते हैं l इसके लिए आप के पास मोबाइल होना चाहिए l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Parivahan DL Mobile Number Update overview

TopicParivahan DL Mobile Number Update
OrganizationMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Article typeUpdate Mobile Number
ProcessOnline
Chargesnill
Official websiteparivahan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस में ही जो आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है उसे बदलने की प्रक्रिया काफी आसान है l हम आपको परिवहन के पोर्टल से बताएंगे कि किस प्रकार आप Parivahan DL Mobile Number Update करा सकते हैं l अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक भी करा सकते हैं l

parivahan dl mobile number update
Parivahan DL Mobile Number Update

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे

दोस्तों अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक कर आते हैं या अपडेट कर आते हैं तो इससे आपको निम्न लाभ होगा –

  1. आप ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारी ऑनलाइन पाएंगे
  2. आप Parivahan portal में Vehicle की सारी services ले सकेंगे
  3. आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य अपडेट जैसे घर का पता बदलना, या ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना इत्यादि भी कर सकेंगे

Parivahan mobile number

दोस्तों अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराते हैं या फिर अभी ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करते तो इससे आपको बाद में काफी परेशानी हो सकती है l पहली बात तो यह कि अगर आपकी ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो आपको किसी भी प्रकार की सूचना s.m.s. के माध्यम से नहीं भेजी जाएगी l इसी के साथ मोबाइल नंबर देखना होने की स्थिति में आप ड्राइविंग लाइसेंस में कोई भी बदलाव ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे l

Parivahan DL Mobile Number Update

दोस्तों नीचे हम ने बताया कि किस प्रकार आप online Parivahan DL Mobile Number Update करा सकते हैं l इसी के साथ आपको अपने आधार कार्ड में भी मोबाइल नंबर लिंक करा लेना है l Parivahan DL Mobile Number Update Process नीचे बता दी गई है कृपया धार एक्सटेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें l

  1. Parivahan DL Mobile Number Update करने के लिए सबसे पहले आप parivahan.gov.in पर जाएं
  2. उसके बाद अपने राज्य का चयन करें
  3. अब आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा –
  4. image
  5. अब आपको Drivers/ Learners License पर क्लिक करना है
  6. उसके बाद आपको Other वाले सेक्शन पर Update Mobile Number पर क्लिक करना है
  7. अब आपको अपनी criteria का चयन करना है जिसमें
    1. Driving License
    2. Learner License
    3. Conductor License में से Driving license को सेलेक्ट करना है
  8. अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा –
  9. इसमें आपको लाइसेंस जारी होने की तारीख, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि भर के सबमिट पर क्लिक करना है
  10. अब आपको जो मोबाइल नंबर लिंक किया अपडेट करना है वह मोबाइल नंबर दर्ज करें
  11. उसके बाद ओटीपी जनरेट करके ओटीपी भरे
  12. अब आप का सफलतापूर्वक Parivahan DL Mobile Number Update हो चुका है

तो दोस्तों इस प्रकार से आप online Parivahan DL Mobile Number Update करा सकते हैं l

Conclusion

Parivahan DL Mobile Number Update कैसे करें या ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें, इस आर्टिकल में हमने आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बता दी है l यदि आपको प्रक्रिया समझ ना आई है और कोई कंफ्यूजन या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके इसके रिकॉर्डिंग प्रश्न पूछ सकते हैं l

FAQs – Parivahan DL Mobile Number Update

ड्राइविंग लाइसेंस में कौन सा मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहिए

जो मोबाइल नंबर आपका पर्सनल है, उसे ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट करना चाहिए ताकि इससे संबंधित जानकारी आपको मिलती रहे l

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है

दोस्तों 48 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है l

क्या हम लर्निंग लाइसेंस में भी मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं

जी हां दोस्तों आप लर्निंग लाइसेंस मेरी मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट करा सकते हैं l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *