parivahan update mobile number in rc | RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले 2023

parivahan update mobile number in rc

parivahan update mobile number in rc | RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले | parivahan change mobile number | parivahan sewa update mobile number | parivahan online services mobile number update | how to register mobile number in parivahan

आज की इस आर्टिकल में हम आपको parivahan update mobile number in rc एवं RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले इसकी जानकारी देने वाले हैं l दोस्तों यदि आप ऑनलाइन सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, जोकि व्हीकल से संबंधित हो, तो इसके लिए जरूरी है कि आप की आरती में मोबाइल नंबर लिंक हो l मोबाइल नंबर लिंक होने से वेरीफाई किया जाता है, जिसके बाद हम ऑनलाइन सेवाओं का आनंद ले सकते हैं l

parivahan update mobile number in rc

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन माध्यम से व्हीकल से संबंधित कार्य जैसे NOC, Transfer, Driving license etc. कार्य करना चाहते हैं, तो इसके लिए RC में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है l RC में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है l यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले overview

Topicparivahan update mobile number in rc
OrganizationMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS (Government of India)
ServicesDriving license, NOC, Transfer Vehicle, update mobile no. etc…
Article typeRegistration certificate update mobile no.
Process Online
Updateimmediately
Official websiteparivahan.gov.in

parivahan sewa update mobile number

आरसी में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आप parivahan change mobile number करना होता है l मतलब की परिवहन की वेबसाइट के द्वारा आप parivahan update mobile number in rc कर सकते हैं l जिसकी पूरी प्रक्रिया (parivahan sewa update mobile number ) आपको इस आर्टिकल में बताई जाएगी l

parivahan update mobile number in rc
parivahan update mobile number in rc

parivahan change mobile number

दोस्तों परिवहन की वेबसाइट पर जाकर आप Registration certificate में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं l जिसमें आपको इंतजार नहीं करना होगा, जैसे ही आप एक नया मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो तुरंत मोबाइल नंबर registration certificate में लिंक कर दिया जाएगा l हाँ लेकिन इसके पहले जो मोबाइल नंबर आपने लिंक किया होगा तो उसका activate होना ज़रूरी है ताकि OTP डालकर अपडेट हो जाए l

RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले

parivahan change mobile number : दोस्तों RC में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया बेहद आसान है और यह काम आप खुद ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं l इसके लिए आपके पास एक वैद्य मोबाइल नंबर होना चाहिए l बेहतर है कि आप अपना पर्सनल नंबर आरसी में लिंक कराएं, ताकि वेरीफाई करने में कभी भी कोई परेशानी ना आए l

how to register mobile number in parivahan

दोस्तों अगर आप भी RC में Mobile no. link कराना चाहते हैं, तो यह आप स्वयं अपने मोबाइल से कर सकते हैं l RC में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें, आइए जानते हैं l

  1. सबसे पहले आपको parivahan.gov.in पर जाना है
  2. उसके बाद आपको Vehicle Related Services के सेक्शन पर Vehicle Registration का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  3. अब आपको अपने राज्य का चयन करना है
  4. उसके बाद Vehicle no. और RTO office का चयन करना है
  5. अब proceed बटन पर क्लिक करना है
  6. RC में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको Services पर जाना है
  7. उसके बाद Services>Additional Services>Update Mobile no. पर क्लिक करें
  8. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
  9. उसके बाद ओटीपी डाल दें
  10. अब submit बटन पर क्लिक करें

अब आप देख सकेंगे कि तुरंत आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा l आपने सफलतापूर्वक RC में Mobile no. link कर दिया है l

parivahan change mobile number charges

दोस्तों आपको बता दें की parivahan change mobile number करने के लिए आपको एक भी रूपये शुल्क के रूप में देने की आवश्यकता नहीं है l आप ये काम फ्री में कर सकते हैं l इसके अलावा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस/लर्निंग लाइसेंस में भी मोबाइल नंबर बदल सकते हैं, जिसका तरीका जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l

लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएंClick Here
ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करेंClick Here

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि RC में मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया आपको समझ आ गई होगी l अगर आपको मोबाइल नंबर लिंक करते समय कोई परेशानी आए तो आप हमें कमेंट करें l इसी से संबंधित फाइनेंशियल सर्विसेज जाने के लिए विजिट करते रहें Right50.com पर l

FAQs – parivahan update mobile number in rc

parivahan vehicle mobile number update process क्या है

parivahan vehicle mobile number update process online है, जो कि इस आर्टिकल में बता दी गई है l

RC में मोबाइल नंबर लिंक होने में कितना समय लगता है

जब आप दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज कर देते हैं तो तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है l

RC का फुल फॉर्म क्या है

RC का फुल फॉर्म – Registration Certificate है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *