Passport ke liye online apply kaise kare 2024 | Mobile se Passport kaise banaye in Hindi

Passport ke liye online apply kaise kare 2024

Passport ke liye online apply kaise kare 2024 | Passport ke liye online apply kaise kare 2024 | Mobile se Passport kaise banaye in Hindi | पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए | पासपोर्ट की फीस कितनी है | पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना पैसा लगेगा | पासपोर्ट कितने दिन में आता है | पासपोर्ट कितने दिन में बनेगा | पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन फीस | पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस | पासपोर्ट कितने प्रकार के होते | ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

पासपोर्ट, जो विदेश यात्रा के लिए आवश्यक है, एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आजकल, तकनीकी प्रगति के साथ, पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो गई है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि पासपोर्ट को ऑनलाइन कैसे बनाया जा सकता है, पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं, और इसके फायदे क्या हैं

Passport ke liye online apply kaise kare 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Passport ke liye online apply kaise kare 2024 | पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024 में नया पासपोर्ट कैसे बनाये, इसके लिए फीस, पुलिस वेरिफिकेशन, आयु सीमा, कितने दिन में बनेगा, क्या क्या लगेगा इत्यादि चीज़ों पर हम विशेष चर्चा करेंगे l तो अगर आप भी घर बैठे पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और अगर आपने आवेदन कर दिया है लेकिन आपको अभी तक पासपोर्ट नहीं मिला तो कमेन्ट करें l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mobile se Passport kaise banaye in Hindi overview

TopicPassport ke liye online apply kaise kare 2024
OrganizationMinistry of External Affairs, Government of India
Session2024
DocumentPassport
Article typeApply Process
BeneficiaryIndian
Application fees1500/-
ModeOnline
Official websiteportal2.passportindia.gov.in

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

दोस्तों विदेश में यात्रा करने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है l आपकी उम्र चाहे 40 साल हो या 80 साल, साथ ही यदि आपके बच्चे अभी छोटे हैं तो भी वह आपके साथ विदेश जा सकते हैं और उनके लिए भी पासपोर्ट बनाया जाएगा l आपको बता दें कि पासपोर्ट आप किसी भी आयु के लिए बना सकते हैं l विशेष रूप से यदि किसी बच्चे की उम्र 8 साल से कम है और किसी बुज़ुर्ग की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो इनके पासपोर्ट की फीस 10 प्रतिशत कम लगेगी l

पासपोर्ट की फीस कितनी है

दोस्तों पासपोर्ट तो एक ही प्रकार का होता है लेकिन इसकी फीस निर्भर करती है कुछ कंडीशन पर l जैसे कि पासपोर्ट आवेदक की आयु क्या है और उसे इमरजेंसी में चाहिए या सब्र भी कर सकता है l सामान्यत: पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क मात्र 1500 रूपये लगते हैं l इसके अलावा नीचे टेबल में आप कंडीशन देख सकते हैं l

ConditionApply Fees
General1500/-
आयु 8 साल से कम और 60 वर्ष से अधिक 1350/-
तत्काल आवेदन 3500/-
पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना पैसा लगेगा

ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया

पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए, आप पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र या पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। ये दोनों संगठन पासपोर्ट ऑफिस के अंतर्गत कार्य करते हैं और यहां आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या पुनः पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में, आपको एक रसीद या टोकन प्राप्त होता है जिसके आधार पर आपकी प्रक्रिया आगे बढ़ती है।

Passport ke liye online apply kaise kare 2024
Passport ke liye online apply kaise kare 2024

Police verification कैसे होता है

जब आप भारत में पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो पुलिस आपकी पहचान और आप कहां रहते हैं, इसकी जांच करेगी। वे आपके दस्तावेज़ों को देखकर और आपको जानने वाले लोगों से बात करके ऐसा करते हैं। यह आमतौर पर आपके घर के पास के पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका पासपोर्ट आवेदन सही है, अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग नियम हैं। आपके द्वारा आवेदन पर दी गई जानकारी की जाँच करने के लिए एक पुलिस अधिकारी आपके घर आ सकता है।

आपको यह साबित करने के लिए कागजात दिखाने पड़ सकते हैं कि आप कौन हैं। इसके अलावा, पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर आप पता लगा सकते हैं कि आपका निकटतम पुलिस स्टेशन कहां है। यह उपयोगी है क्योंकि इससे पुलिस के लिए नए पासपोर्ट की आवश्यकता होने पर आपकी जानकारी की जांच करना आसान हो जाता है। जब पुलिस अधिकारी चीजों की जांच पूरी कर लेता है और पाता है कि सब कुछ ठीक है, तो वे एक रिपोर्ट देते हैं जिसमें कहा जाता है कि आपको दोषमुक्त कर दिया गया है। फिर, पासपोर्ट कार्यालय पुलिस स्टेशन से रिपोर्ट मिलने के बाद 3 दिनों के इंतजार के बाद आपका पासपोर्ट आपको भेजता है।

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट बनवाने के लिए, आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं, जैसे कि:

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आवेदन पर फोटो
  • शिक्षा प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक)
  • पैन कार्ड

पासपोर्ट नहीं बन सकते व्यक्तियों की स्थितियाँ

अवैध दस्तावेजवैध दस्तावेजों की अनुपस्थिति की स्थिति में पासपोर्ट नहीं बनता।
अपराधिक अभियोगअपराधिक अभियोगों की मौजूदगी में पासपोर्ट की प्रक्रिया रोकी जा सकती है।
विदेश यात्रा पर रोकविदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगने की स्थिति में पासपोर्ट नहीं बनता।
राष्ट्रीयता के खिलाफ आरोपयदि किसी के खिलाफ राष्ट्रीयता संदेह हो, तो पासपोर्ट प्रक्रिया रुक जाती है।

पासपोर्ट के लाभ

विदेश यात्रापासपोर्ट के बिना विदेश यात्रा संभावित नहीं होती।
कानूनी पहचानपासपोर्ट आपकी कानूनी पहचान होती है और यह आपके दायरे की पुष्टि करता है।
व्यापारिक अवसरकई व्यापारिक अवसर हैं जिन्हें आप पासपोर्ट के बिना नहीं प्राप्त कर सकते, जैसे कि विदेश में काम करना।

Mobile se Passport kaise banaye in Hindi

दोस्तों आज के टाइम पर आप अपने मोबाइल से ही एक से बढ़कर एक दस्तावेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l नागरिकों की बेहतर सुविधा के लिए अब तो काफी सारे दस्तावेजों के लिए Application भी Plays store में मौजूद है l पासपोर्ट बनाने के लिए भी आप एक App का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं l दोस्तों पासपोर्ट बनाने के लिए जिस App का हम इस्तेमाल करेंगे उसका नाम mPassport Seva है l तो आइये जानते हैं कि Mobile se Passport kaise banaye in Hindi :

  • मोबाइल से पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में mPassport Seva App install करना है
  • उसके बाद App को ओपन करें
  • आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे
  • आपको New User Register पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • इसमें आपको अपने एरिया के अनुसार Passport Office को सेलेक्ट करना है
  • अपना नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी भरें
  • इसके बाद पासवर्ड सेट करें
  • इसके बाद Hint Question में कोई एक सवाल को सेलेक्ट करें
  • और सही जवाब दें (Password भूल जाने की स्थिति में यही काम आएगा)
  • अब कैप्चा भरे
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ऐसा मेसेज आएगा
  • आपने जो ईमेल आईडी दी है उसे खोलें और जो लिंक भेजा गया है उस पर क्लिक करें
  • अब वेबसाइट का एक पेज खुलेगा उसमे आप अपनी ईमेल आईडी डालें और Submit पर क्लिक करें
  • अब अपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है
  • अब दोबारा से आप App खोलें
  • इस बार आपको Existing User Login पर क्लिक करना है
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • इसके बाद कैप्चा भरें और login बटन पर क्लिक करें
  • अब बिलकुल नया/फ्रेश पासपोर्ट बनाने के लिए आपको Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करना है
  • अब आप अपने राज्य और जिला का चयन करें
  • अब आपको Fresh Passport; Normal; और आवश्यकतानुसार पेज वाले ऑप्शन पर टिक करें
  • अब Next पर क्लिक करें
  • अब अगले फॉर्म में अपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता ये सब भरना है
  • अगर आपके पास PAN & Voter ID है तो उसका नंबर दर्ज करें अन्यथा आगे बढें
  • अब अपने प्रोफेशन/पेशे की जानकारी दें
  • Education Qualification में आपने अपनी पढाई के बारे में बताना है
  • अगर आपने 10th तक पढाई की है तो Yes पर टिक रहने दें अन्यथा No को सेलेक्ट करें
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना है
  • Terms को टिक करें
  • अब Save Details पर क्लिक करें
  • अब आपकी Application Successfully submit हो चुकी है
  • अब Next पर क्लिक करें
  • अब आपको अपने माता-पिता का नाम दर्ज करना है
  • इसके बाद Save Details पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने घर का सही पता भरना है
  • इसके बाद Save Details पर क्लिक करें
  • अब Emergency Contact में आप अपने अभिभावक या परिवार के किसी सदय का फ़ोन नंबर दे सकते हैं
  • इसके बाद Save Details पर क्लिक करें
  • बाकी की जानकारी आपको अपने स्टेटस के अनुसार देना है
  • Other Details में आपको अच्छे से पढ़कर ऑप्शन का चयन करना है
  • इसके बाद Next पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Form का Preview खुलेगा
  • आप अच्छे से एक बार सारी चीज़ें पढ़ लें
  • इसके बाद Next पर क्लिक करें

Mobile se Passport banane ke liye required documents

दोस्तों मोबाइल से पासपोर्ट बनाये या कंप्यूटर से l आपको केवल और केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी l इसके अलावा आप PAN Card & Voter ID Card को भी शामिल कर सकते हैं l दोस्तों इसके लिए किसी भी प्रकार का एफिडेविट, बैंक पासबुक, इनकम सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेजों की कोई ज़रुरत नहीं है l हां लेकिन आपके आधार कार्ड में सारी जानकारी सही होना चाहिए l

  • इसके बाद आपको Birth proof & Address proof के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट देना है
  • आप दोनों ही के लिए आधार कार्ड वाले डॉक्यूमेंट को choose कर सकते हैं
  • इसके बाद Place में आपको अपने जिला का नाम लिखना है
  • अब Terms को Agree करें
  • इसके बाद Save Details पर क्लिक करें
  • अब नीचे के तरफ पेज करें और Submit Form पर क्लिक करें
  • Passport के लिए Appointment Book कैसे करें
  • दोस्तों जब आप पासपोर्ट के लिए अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आपको Appointment Book करना होता है l
  • Appointment Book करने के लिए आपको View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करना है
  • अब अपने एप्लीकेशन में … पर क्लिक करें और Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें
  • अब आपको पेमेंट के लिए कोई एक ऑप्शन का चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक के लिए date शो होगी
  • इसके बाद आपको PSK लोकेशन का चयन करना है
  • इसके बाद कैप्चा भरें
  • अब Next पर क्लिक करें
  • Calendar वाले icon पर क्लिक करके कोई एक तिथि का चयन करें
  • अब आपको Pay and Book Appointment पर क्लिक करना है
  • अब आप अपनी सहूलियत के अनुसार पेमेंट मेथड का चयन करें
  • आपको 1500/- शुल्क का भुगतान करना है
  • सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद ऐसा मेसेज आएगा
  • अब आपको अपॉइंटमेंट बुक करना है
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आप View Appointment Details पर क्लिक करके आप सारी जानकारी देख सकते हैं
  • यदि आप अपने आवेदन और अपॉइंटमेंट की रिसीप्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो
  • View Online Payment/Challan Receipt पर क्लिक करें

Passport Receipt print kaise kare

दोस्तों जब भी हम कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो हमें अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होता है l जिससे हम एप्लीकेशन फॉर्म/रिसीप्ट में दिए गए एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है और ये हमारे पास प्रूफ के तौर पर होना भी चाहिए l आइये जानते हैं कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद हम इसकी रिसीप्ट कैसे निकालेंगे :

  • दोस्तों पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट portal2.passportindia.gov.in पर विजिट करें
  • इसके बाद Existing User Login पर क्लिक करें
  • User ID & Password डालकर लॉग इन करें
  • इसके बाद Services के सेक्शन पर पहला ऑप्शन View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी Application को सेलेक्ट करें
  • अब Print Application Receipt पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Application form खुल जाएगी
  • पेज को नीचे की तरफ ले जाए
  • अब Print Application Receipt पर क्लिक करें
  • इसके बाद फॉर्म को आप PDF में save कर सकते हैं या डायरेक्ट प्रिंटआउट निकाल सकते हैं l

तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 10 मिनट में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l हमने आपको पासपोर्ट आवेदन सम्बंधित सभी स्टेप्स को बता दिया है l दोस्तों अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई confusion हो तो कमेन्ट करें l

बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा

बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा संभावित नहीं होती। पासपोर्ट सुरक्षित और कानूनी विदेश यात्रा को सुनिश्चित करता है। बिना पासपोर्ट, विदेश यात्रा में कई अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।

पासपोर्ट के लिए पुलिस स्थान पर क्यों जाना होता है

पासपोर्ट प्राप्ति के समय, आपकी पहचान की पुष्टि के लिए आपके स्थानीय पुलिस स्थान पर जाने की आवश्यकता होती है। यह प्रक्रिया आपके पासपोर्ट की वैधता को सुनिश्चित करती है।

पासपोर्ट बनवाने की लागत

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको एक निश्चित शुल्क देना होता है, जिसकी राशि आपके देश के नियमों और प्रक्रिया के आधार पर निर्धारित होती है। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए 3500 रुपये की फीस लगती है। इसके अलावा, 60 पेज पासपोर्ट बुकलेट के लिए 4000 रुपये की फीस होती है। इसका मतलब है कि यदि आपकी यात्रा की योजना में कम विदेश यात्राएं हैं, तो 60 पेज पासपोर्ट बुकलेट का चयन करके आप खर्च को कम कर सकते हैं।

पासपोर्ट विदेश यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया ने इसे सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है, और आपको अपने देश के नियमों के अनुसार आवेदन देने की सलाह दी जाती है। यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पासपोर्ट की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अनुसरण करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।

पासपोर्ट कितने दिन में आता है

दोस्तों पासपोर्ट एक बहुत ही अहम दस्तावेज़ होता है जो आसानी से नहीं बनता है बल्कि प्रोसेस में पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शामिल होती है इसलिए सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद ही आपका पासपोर्ट बनता है जिसमे लगभग 30 दिन का समय लगता है l

पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन फीस

दोस्तों पासपोर्ट बन्ने के दौरान आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है इसमें भी वक़्त लगता है और बात करें पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन फीस की तो दोस्तों इसमें आपको मात्र 150/- रूपये शुल्क लगता है l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *