Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare | फिजिकल पैन कार्ड कैसे बनाये | PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें
Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare : दोस्तों आधार कार्ड के बाद जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्ड है वह पैन कार्ड है l जिसे बनवाने के लिए लोग जल्द बाज़ी करते हैं और e Pan Card बनवा लेते हैं जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कत होती है l ऐसे में यदि उन्हें फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो अलग से ऑर्डर करना पड़ता है l
Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare | फिजिकल पैन कार्ड कैसे बनाये | PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें … दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड आपके मोबाइल में होता है और ज़रुरत पड़ने पर आपको प्रिंटआउट निकालना पड़ता है तो बेहतर है कि आप PVC PAN Card Order online कर लें इससे कही भी ज़रुरत पड़ने पर आप इंस्टेंट पैन कार्ड प्रस्तुत कर सकते हैं l
Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare overview
Topic | Physical PAN Card ke liye online apply kaise kare |
Organization | Income Tax Department |
Type of Card | Permanent Account Number card |
Validity | life time |
Apply mode | online |
PVC Card Charges | 50/- |
Session | 2024 |
Eligibility | not required |
Received by | Post man |
Official website | www.incometax.gov.in |
फिजिकल पैन कार्ड कैसे बनाये
दोस्तों एक बार जब आपका पैन कार्ड बन जाता है तो उसके बाद आप न तो उसे मिटा सकते हैं और न ही नया पैन कार्ड बना सकते हैं l हां लेकिन अगर आपने बिना फोटो सिग्नेचर वाला पैन कार्ड बनवाया था और आप उसकी फिजिकल कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आप ऑनलाइन फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है l
PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें
PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर करना काफी आसान है जिसमे केवल 5 मिनट लगता है l आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना है और पेमेंट करना है l इसके बाद कुछ दिनों में आपके घर पर फिजिकल पैन कार्ड भेज दिया जाएगा l नीचे प्रोसेस को फॉलो करके आप PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं :
- PVC PAN Card ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करें
- अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
- इसमें सबसे पहले आप e PAN card का नंबर एवं आधार नंबर भरें
- इसके बाद जन्मतिथि भरे
- GSTIN ना होने पर छोड़ दें
- अब terms को tick करें
- फिर submit पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पैन कार्ड की सारी जानकारी खुल जाएगी
- नीचे आप अपनी सुविधा के अनुसार जिस पर चाहे otp प्राप्त कर सकते हैं
- उसके बाद terms को tick करें
- फिर Generate OTP पर क्लिक करें
- OTP दर्ज करने के बाद validate पर क्लिक करें
- अब आपको पेमेंट करने के लिए कोई एक विकल्प चुनना है
- अब आपको 50 रूपये शुल्क का भुगतान करना है
- payment successful होने के बाद continue पर क्लिक करें
- अब आपके सामने receipt खुलेगी जिसमे आपका acknowledgement Number लिखा होगा उसे कॉपी करें
दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक Physical PAN Card ke liye online apply कर दिया है l अब कुछ ही दिनों में आपके घर पर पैन कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |