रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list : रजिस्ट्री कराने से पहले करें ये 5 काम

रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list

रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list | घर की रजिस्ट्री कराने से पहले करें ये काम |

दोस्तों किसी भी चीज़ को खरीदते वक़्त हम उस चीज़ को तो बखूबी अच्छे से परखते हैं और देखते हैं लेकिन उस चीज़ के कागजात पर उतना ध्यान नही दे पाते जिस कारण यही लापरवाही से हमें नुकसान झेलना पड़ता है l यदि आप सम्बंधित चीज़ के साथ साथ उसके डाक्यूमेंट्स पर भी ध्यान दे तो आपको आगे कभी भी कोई दिक्कत नहीं आयेगी l यही चीज़ अगर आप अपने प्रॉपर्टी/मकान को लेकर करते हैं तो आप कानूनी तौर पर सिक्योर होंगे और कभी भी आपके साथ धोखा-धडी नहीं होगी l

रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं … Registry ke liye document list क्या है ,, दोस्तों अगर आप भी अपने मकान/प्लाट/प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कुछ डाक्यूमेंट्स निश्चित तौर पर तैयार कर लेना चाहिए, ताकि रजिस्ट्री कार्यवाही के समय आपके काम में कोई बाधा न आये l रजिस्ट्री आप चाहे किसी से भी किसी भी प्रॉपर्टी के लिए कराए, आपको कुछ डाक्यूमेंट्स हर हाल में तैयार करना चाहिए l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Registry ke liye document list overview

Topicरजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं
OrganizationRegistrar, Firms and Societies, M.P.
Article typeDocument List
StateMadhya Pradesh
ProcessOnline
Session2024
Submission datenill
Official websiteregistrarfirms.mp.gov.in
रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list
रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list

घर की रजिस्ट्री कराने से पहले करें ये काम

दोस्तों अगर आप भी अपने मकान/प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ हमारे द्वारा बताए जा रहे कामो को अवश्य करना चाहिए :

  1. प्रॉपर्टी/मकान की वर्तमान में कीमत पता करना
  2. मकान का साइज़ नापना
  3. अपने क्षेत्र में एक अच्छे वकील की तलाश करना
  4. जिससे प्रॉपर्टीमकान खरीदा है उससे संपर्क में रहना
  5. सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखना

दोस्तों ये वो 5 काम है जिसे आपको रजिस्ट्री करने से पहले से कर लेना चाहिए, ताकि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई भी रुकावट न आए l आइये अब जानते है कि घर/मकान की रजिस्ट्री के लिए क्या क्या कागज़ लगते हैं l

रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं

दोस्तों समान्यत: रजिस्ट्री में आपको कुछ ऐसे दस्तावेजों की ज़रुरत होगी जो के असाधारण होते हैं और कानूनी डाक्यूमेंट्स होते हैं l नीचे हमने आपको जितने भी दस्तावेज़ बताए हैं उन्हें आपको ज़रूर कम्पलीट करके रख लेना चाहिए और यदि किसी डाक्यूमेंट्स में कोई मिस्टेक है तो उसे जल्द ही सही करा लेना चाहिए :

  1. आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. मकान की कीमत अदा करने वाला प्रूफ (चेक/नगद राशि का प्रूफ)
  5. राशन कार्ड (यदि लागु हो तो)
  6. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  7. खसरा नक्शा
  8. जमीन की समस्त जानकारी जैसे लम्बाई चौड़ाई, पता
  9. खरीदते समय मिले दस्तावेज़
  10. लिखा-पढ़ी वाले डाक्यूमेंट्स
  11. अग्रीमेंट्स
  12. गवाहों की जानकारी

दोस्तों इसके अलावा अलग अलग राज्यों में नियमानुसार दस्तावेज़ कुछ अन्य भी लग सकते हैं जिसके लिए बेहतर परामर्श आपको अधिवक्ता द्वारा मिल सकता है l कोशिश करें कि आपके किसी भी डाक्यूमेंट्स में आपके नाम की स्पेलिंग मिस्टेक, जन्मतिथि गलत न हो और अगर ऐसा है तो पहले उसे सही कराए l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि रजिस्ट्री में क्या क्या कागज लगते हैं | Registry ke liye document list | घर की रजिस्ट्री कराने से पहले करें ये काम ,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल पढने के बाद अब आप समझ गए होंगे कि रजिस्ट्री करने के लिए आपको पहला स्एटेप कौनसा लेना है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *