RTO se NOC kaise nikalwaye | rto se noc kaise nikale | noc kaise nikale online

RTO se NOC kaise nikalwaye

RTO se NOC kaise nikalwaye | rto se noc kaise nikale | noc kaise nikale online | RTO से NOC कैसे प्राप्त करें | RTO जाने के लिए दस्तावेज | NOC क्या है | NOC कैसे निकाले

यदि आपने भी गाड़ी अभी खरीदी है या आप गाड़ी बेच कर किसी दूसरे के नाम पर गाड़ी करवाना चाहते हैं आप गाड़ी को अपने नाम पर कराना चाहते हैं यह आपका ट्रांसफर हो चुका है तो आपको NOC के बारे में जानना बहुत जरूरी है l क्योंकि गाड़ी को खरीदने के लिए या गाड़ी को बेचने के लिए अथवा गाड़ी अपने नाम या किसी दूसरे के नाम करवाने के लिए NOC की रिक्वायरमेंट पड़ती है l जिसके बिना आप यह सारे काम को नहीं कर सकते l

RTO se NOC kaise nikalwaye

आज हम आपको बताएंगे की RTO se NOC kaise nikalwayein दोस्तों अगर आपको NOC के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं की NOC क्या है और यह कैसे निकलवाए, तो इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक पढ़े क्योंकि आज हम आपको NOC से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं l साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार NOC प्राप्त कर सकते हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

NOC क्या है

दोस्तों NOC का फुल फॉर्म No Objection Certificate होता है l जिसका मतलब गाड़ी अथवा किसी चीज को किसी दूसरे के नाम करने या उसके लेन-देन में धारक को कोई भी आपत्ति नहीं है l दूसरे शब्दों में जब हमें किसी गाड़ी को खरीदना या बेचना होता है या किसी धारक से दूसरे धारा के नाम कराना होता है तो यह काम दोनों पक्षों की रजामंदी से होता है, जिसके प्रूफ के लिए एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है जिसे हम No Objection Certificate कहते हैं l

RTO se NOC kaise nikalwaye
RTO se NOC kaise nikalwaye

NOC कैसे निकाले

अगर आपको भी एनओसी की जरूरत पड़ रही है तो आप आसानी से एनओसी प्राप्त कर सकते हैं l हमने बताया है कि आप किस प्रकार से NOC निकलवा सकते हैं l जितने भी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे वह हमने एक-एक करके नीचे बताया हुआ है l उसके बाद की प्रक्रिया भी हमने बता दी है l तो दोस्तों एनओसी निकालने के लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार हमें एनओसी निकालने के लिए आवेदन करना है l

  1. सबसे पहले हमें parivahan.gov.in पर जाना है
  2. उसके बाद Vehicle Registration पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको State का चयन करना है
  4. अब आपको Vehicle Registration no. डालना है और RTO office का चयन करके Proceed बटन पर क्लिक करें
  5. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा
  6. Services वाले सेक्शन में RC related services > Application for No Objection Certificate पर क्लिक करें
  7. अब आपको Chassis no. डालकर Verify details पर क्लिक करें
  8. RC में रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  9. अब आपके सामने 3 सेक्शन खुलेंगे
    • Owner Information
    • Insurance Details
    • NOC Vehicle details
  10. NOC Vehicle Details वाले सेक्शन में आपको NOC लेने का कारण बताना होगा
    • यदि आप एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित हुए हैं तब आपको change in Residence to other Registering Authority का चयन करना है
    • यदि आपने वाहन को बेचा है तो आपको Sold the Vehicle in other Registering Authority का चयन करना है
  11. अब आपको उस राज्य का चयन करना है जहां गाड़ी को ट्रांसफर किया जाएगा
  12. अब आपको RTO ऑफिस का चयन करना है
  13. Transferee Name में आपको उसका नाम लिखना है जिसके नाम आप RC transfer कराना चाहते हैं
  14. अब Save Details पर क्लिक करें
  15. दोस्तों अभी 3 स्टेप बाकी है
    • Print CMV form_28 Print Receipt
    • Upload Documents
    • Final Submit
  16. Print CMV form 28 पर क्लिक करके इस फोन का प्रिंट आउट निकाल कर इसमें सिग्नेचर करें
  17. Print Receipt पर क्लिक करके अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले
  18. अब आपको अग्नि गाड़ी का चेसिस नंबर एक ब्लैंक पेज पर लेना है
    • इसके लिए आपको चेसिस नंबर के ऊपर ब्लैंक पेज पर पेंसिल फेरना है, चेसिस नंबर उभरकर कागज में आ जाएगा
  19. अब आपको Upload Documents पर क्लिक करके Print CMV form_28 और चेसिस नंबर वाले कागज को upload करना है
    • ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट का अधिकतम साइज 200kb होना चाहिए
  20. उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें
  21. अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज किया जा चुका है

अब आपको RTO visit करने के लिए Appointment book करना है

  1. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अब आपको वापस से Online Services पर आना है
  2. Appointment वाले सेक्शन में Book Appointment पर क्लिक करें
  3. अब आपको अपने NOC के लिए किए गए आवेदन का Application no. डालना है, जो कि आपको Receipt में मिल जाएगा
  4. उसके बाद Get User Details पर क्लिक करना है
  5. अब आप जिस दिन Appointment लेना है उस तारीख को भर के Show Slot Details पर क्लिक करें
  6. अब Action वाले बॉक्स में tick करें
  7. उसके बाद Book user Details पर क्लिक करें
  8. अब आपने सफलतापूर्वक Appointment Book कर लिया है
  9. आपको Appointment की Application ID दिया गया है, इसे कहीं नोट कर के रख ले
  10. अब आपको print पर क्लिक करके अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है

दोस्तों इस तरह से आप NOC लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं RTO विजिट करने हेतु अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि बताई गई प्रक्रिया आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी l दोस्तों अब बात करें कि आरटीओ जाकर क्या-क्या करना होगा l तो आइए यह भी जान लेते हैं l

RTO जाने के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आपने NOC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अपॉइंटमेंट भी बुक कर लिया है तो उसके बाद आपको बताए गए दस्तावेज को अपने साथ आरटीओ ले जाना है l और उसके बाद आपको आरटीओ से एनओसी दे दी जाएगी l जो भी दस्तावेज आरटीओ लेकर जाना है वह हमें नीचे बताया हुआ है l

  1. Appointment Letter
  2. CMV form_28
  3. Application receipt
  4. Proof ID (Aadhaar, Pan, Driving Licence etc.)
  5. Original RC

RTO से NOC कैसे प्राप्त करें

NOC लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद ऊपर जितनी भी दस्तावेज बताए गए हैं उन सभी को तैयार रखें और जिस भी किसी को आपने अपॉइंटमेंट लिया है उस स्थिति में निर्धारित समय पर पहुंचे, तब आपको आरटीओ ऑफिस से NOC दे दी जाएगी l और एनओसी उसके नाम पर बनाई जाएगी जिस ने गाड़ी को खरीदा है या अगर आपने अपने ट्रांसफर होने की वजह से NOC बनवाया है तो उसमें आपका ही नाम रहेगा l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *