समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें : बिल्कुल फ्री, अब समग्र आईडी की kyc करना इतना आसान!

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें : बिल्कुल फ्री, अब समग्र आईडी की kyc करना इतना आसान! | समग्र आईडी की kyc कैसे करें | Samagra ID me aadhaar card link kaise kare | समग्र आईडी अपडेट प्रक्रिया

दोस्तों आज के समय में प्रत्येक दस्तावेज में मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत जरूरी है l मोबाइल नंबर तुमको होने से है ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन कर सकते हैं l इसी के साथ हमारे दस्तावेजों की kyc होना भी बहुत जरूरी है l बिना केवाईसी के हम उस चीज का पूरा लाभ नहीं ले पाते l पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है, बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है, इसी प्रकार समग्र आईडी से भी आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है l

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें व समग्र आईडी की kyc कैसे करें l जब समग्र आईडी बनना शुरू हुई थी तो उस समय काफी परिवार के सदस्य पास आधार कार्ड नहीं है इसी कारण समग्र आईडी में कई जानकारियां अधूरी थी, लेकिन आज के समय में प्रत्येक परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मौजूद है लेकिन समग्र आईडी से कुछ ही लोगों के आधार कार्ड को लिंक किया गया है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

समग्र आईडी में आधार कार्ड का लिंक होना बेहद जरूरी है l यदि हम समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कर देते हैं तो हमारी kyc complete हो जाती है और जितनी भी अधूरी जानकारी समग्र आईडी में थी वह मुकम्मल हो जाती है l तो अगर आपके परिवार में भी सदस्यों का आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक नहीं है, तो जल्दी से जल्दी समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करा दें, ताकि भविष्य में कभी भी आपको किसी भी प्रकार के आवेदन में परेशानी ना आए l

Samagra ID me aadhaar card link kaise kare overview

Topicसमग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
Organizationसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन
Article typedocuments KYC
CertificateSamagra ID
BeneficiaryCitizens of Madhya Pradesh
ProcessOnline
Official websitesamagra.gov.in

समग्र आईडी की kyc कैसे करें

दोस्तों आज के समय में हमारे पास सभी आवश्यक दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है l आधार कार्ड एक तरह से भारतीय नागरिक की पहचान होती है l जिस भी संस्था, ऑर्गेनाइजेशन में हम आधार कार्ड देते हैं, तो उससे हमारी पहचान वैद्य मानी जाती है l बैंक खाता, पैन कार्ड इत्यादि में आधार कार्ड लिंक होता है उसी प्रकार समग्र आईडी में भी आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है l जैसे ही समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक हो जाता है तो आप की समग्र आईडी की kyc complete हो जाती है l

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है l हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप ऑनलाइन समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं l इसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है l यह रही प्रक्रिया –

  • समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद dashboard में आपको e – kyc के माध्यम से जन्मतिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
  • इसमें आपको अपनी सदस्य समग्र आईडी नंबर डालना है
  • उसके बाद जो आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है, वह मोबाइल नंबर डालना है
  • captcha भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी दर्ज करें
  • अब आपको दिए गए सभी निर्देश को पढ़ना है
  • उसके बाद captcha भर के request OTP from aadhaar पर क्लिक करें
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी दर्ज करें
  • अब नीचे ब्लू बटन पर क्लिक करें
  • अब सफलतापूर्वक आपकी सारी जानकारी को आधार कार्ड के माध्यम से fetch कर दिया गया है
  • अब आपको अपना नाम हिंदी में लिखना है
  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • फिर captcha भरना है
  • उसके बाद ब्लू बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने लिखा आ जाएगा – Your Aadhaar Seeded successfully with your samagra ID noew Update your details
  • दोस्तों इस तरह successfully aadhaar card link with samagra id online कर सकते हैं l

Samgra id update charges

दोस्तों समग्र आईडी को अपडेट करने में आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है l यदि आप आधार कार्ड के माध्यम से समग्र आईडी में नाम , जन्मतिथि, जेंडर को अपडेट करते हैं, तो 24 घंटे के अंदर समग्र आईडी में आप की जानकारी अपडेट कर दी जाती है और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है l

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपको बताया गया है कि समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें | समग्र आईडी की kyc कैसे करें उम्मीद करते हैं कि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से समग्र आईडी में जल्द से जल्द आधार कार्ड लिंक कर सकेंगे l इसी तरह की घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया जानने के लिए कमेंट करें और विजिट करते रहें Right50com पर!

FAQs about Samagra ID me aadhaar card link kaise kare

मेरी समग्र आईडी में आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसा लिखा है कैसे सही होगा?

दोस्तों आपको जल्दी से जल्दी समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करा लेना है l यह प्रॉब्लम आपकी फिक्स हो जाएगी l

समग्र आईडी में आयु कैसे सुधारे?

यदि समग्र आईडी में आपकी आयु गड़बड़ है, तो आधार कार्ड लिंक करके आप इसे 2 मिनट में सही कर सकते हैं l

नई समग्र आईडी कैसे बनाएं?

दोस्तों नहीं समग्र आईडी बनाने के लिए आपको संभागीय कार्यालय जाना होगा l आप ऑनलाइन समग्र आईडी नहीं बना सकते l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *