Samagra ID step by step name change kaise kare : इसे पढने के बाद कुछ नहीं देखना, सिर्फ फॉलो करना

Samagra ID step by step name change kaise kare

Samagra ID step by step name change kaise kare : इसे पढने के बाद कुछ नहीं देखना, सिर्फ फॉलो करना

दोस्तों एक नागरिक के मूल भूत दस्तावेज़ आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक और मार्कशीट होती है लेकिन यदि आप मध्य प्रदेश से हैं तो आपको एक डॉक्यूमेंट और जोड़ना होगा और वह है समग्र आईडी l जी हाँ दोस्तों समग्र आईडी मध्य प्रदेश में सभी परिवार वालों के पास मौजूद है तो अगर आपके पास भी है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है l

Samagra ID step by step name change kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Samagra ID step by step name change kaise kare और कैसे इसे अपडेट करें l दोस्तों समग्र आईडी अपडेट करना या इसमें कोई भी प्रकार का बदलाव करना बिलकुल फ्री है, आप बिना पैसा खर्च किये समग्र आईडी में नाम, जन्मतिथि और जेंडर बदल सकते हैं आइये जानते हैं प्रोसेस l

Samagra ID step by step name change kaise kare
Samagra ID step by step name change kaise kare

Samagra ID Update process A to Z

आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी अपडेट कैसे करें, तो आइए जानते हैं कि समग्र आईडी में नाम पोर्टल कैसे करते है :

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
  1. समग्र आईडी में नाम अपडेट करने से पहले आप अपने कंप्यूटर में सम्रग पोर्टल ओपन करें
  2. सम्रग पोर्टल में आने के बाद अब आप यहाँ थोड़ा सा स्क्रॉल करे और आ जाये सम्रग प्रोफाइल अपडेट करे सेक्शन में
  3. अब आप को इस के नीचे बहोत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप यहां पर नाम अपडेट कर पर क्लिक् करे
  4. अब आप यहां पर स्क्रॉल कर के थोड़ा सा नीचे जाए तो अब आप को यहां पर दिखाई देगा सम्रग आईडी और उस के आगे बॉक्स दिखाई देगा तो अब आप इस बॉक्स पर क्लिक् करे और अपनी परिवार सदस्य आईं डी टाइप करें जो कि 9 अनको की होती है।
  5. परिवार सदस्य आइडी डालने के बाद आप साईड में Confirm ID दिखाई देगा तो अब आप को उस बॉक्स पर भी क्लिक करना है और अपनी परिवार सदस्य ID को फिर से डाल देना है
  6. परिवार सदस्य आईडी डालने के बाद अब आपको यहां पर कैप्चा कॉर्ड दिखाई देगा तो अब आपको कैप्चा बॉक्स में Captcha code को डाल देना है
  7. Captcha code डालने के बाद अब आप Get Members details पर क्लिक करे
  8. अब आप ने जिसकी सदस्य आईडी डाली है उस की डिटेल्स आप की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी तो आप को थोड़ा सा स्क्रॉल करना है और अपडेट नाम सेक्शन में आ जाना है
  9. अब आप को बोहोत सारे बॉक्सेस दिखाई देंगे जिनमे आप को अपनी डीटेल्स भरनी है तो आप को सबसे पहला ऑप्शन दिखाई देगा new first name का तो अब आप new first name के बॉक्स पर क्लिक करे और उस बॉक्स पर अपना पहला नाम डाले मतलब अपना नाम डाले
  10. नाम डालने के बाद कंफर्म नई फर्स्ट नाम पर फिर से अपना नाम डाले। उसी तरह new लास्ट नाम पर अपना surname डाले और उस के बाद कन्फर्म नई लास्ट नाम बॉक्स मे भी अपना surname फिर से लिखे
  11. अपना नाम और surname को इंग्लिश में लिखने के बाद अब हमें अपने नाम को हिंदी से भी लिखना होगा तो आप को यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा new फर्स्ट नाम ऐच आई मतलब की हिंदी में तो आप को उस के आगे वाले बॉक्स में अपने नाम को हिंदी से लिख देना है और उस के आगे कन्फर्म new फर्स्ट नाम एच आई के आगे भी अपने नाम को हिंदी से लिखे
  12. अब आप new लास्ट नाम एच आई के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करे और अपने surname हिंदी से लिखे उस के बाद कन्फर्म new लास्ट नाम
  13. एच आई बॉक्स पर क्लिक् करे और अपने surname को फिर से हिंदी में लिखे
  14. इतना करने के बाद अब आप मोबाइल नंबर के आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले
  15. उस के बाद कन्फर्म मोबाइल नंबर के वॉक्स में फिर से मोबाइल नंबर कन्फर्म करे और उस के बाद Applicant Name पर अपने पूरा नाम डाले
  16. नाम डालने के बाद अब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करे तो आप को यहां पर एक ऑपशन दिखाई देगा अपलोड डाक्यूमेंट्स का तो आप यहां सबसे पहले डाक्यूमेंट्स टाइप के आगे सेलेक्ट पर क्लिक करे
  17. यहां पे नाम संबंधित दस्तावेज को सेलेक्ट करे अब आप यहां डॉक्यूमेंट टाइटल पर क्लिक् करे और यहां पे डॉक्यूमेंट का टाइटल दे आप को यहां पर आधार कार्ड लिख देना है
  18. अब आप को एक और ऑप्शन दिखाई देगा issued by तो अब आप को यहां पर UIDAI लिख देना है
  19. उस के बाद यहां पे डॉक्यूमेंट फ़ाइल के आगे अब आप को अपने आधार कार्ड को अपलोड करना होगा तो आप को अपना आधार कार्ड को उपलोस्ड कर देना है
  20. इतना करने के बाद अब आपको issued डेट यहां पर डालना होगा तो आप अपने आधार कार्ड में देखे वहां पे आप को जनरेशन डेट दिखाई देगी, तो वही जेनेरेशन डेट आप को issued डेट पर डाल देना है
  21. अब आप को कैप्चा कॉर्ड दिखाई देगा तो आप कैप्चा कॉर्ड को कैप्चा बॉक्स में डाले कैप्चा कॉर्ड डालने के बाद अब आप request change name पर क्लिक करे अब सम्रग आईडी में नाम अपडेट करने की रिक्वेस्ट चली गई है
  22. सम्रग आईडी में नाम अपडेट करने की Request भेजने बाद के बाद अब हमें अपनी रिक्वेस्ट को verified करना होगा तो उस के लिए सबसे पहले सम्रग पोर्टल का होम पेज ओपन करे मतलब की सम्रग पोर्टल ओपन करे
  23. सम्रग पोर्टल में आने के बाद सम्रग प्रोफाइल अपडेट करे और उस सेक्शन में आजाना है यहां लास्ट से दूसरा नंबर का ऑप्शन होगा सदस्य की जानकरी अपडेट करने हेतु पंजिकीर्त आवेदन रिक्वेस्ट सर्च करे
  24. इस ऑप्शन पर आप क्लिक करे। अब आप को यहां पर मोबाइल नंबर डालने को कहा जायेगा तो आप को यहां पर मोबाइल नम्बर नही डालना है ऊपर आप को एक ओप्शन दिखाई देगा सर्च requests तो आप को सर्च requests पर क्लिक करना है
  25. फिर आप को कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर search requests for change by samagra id पर क्लिक करे अब आप को यहां पर समग्र आईडी के आगे वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी डालना है जो 9 अंको की होती है
  26. सदस्य आईडी डालने के बाद अब आप को कैप्चा कॉर्ड डालना है और Get member details पर क्लिक करे
  27. अब आप को यहां पर रिक्वेस्ट आईडी ,आप का नाम ,नया नाम और कर्रेंट स्टेटस वगेरह दिखाई देंगी तो आप को यहां पर अपनी रिक्वेस्ट आईडी को कॉपी कर लेना है
  28. रिक्वेस्ट आईडी कॉपी कर लेने के बाद अब आप ऊपर रिक्वेस्ट फ़ॉर चेंज पर क्लिक करे और उस के बाद request OTP to verify change request सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  29. अब आप को रिक्वेस्ट आईडी दिखाई देगी तो आप उस के आगे वाले बॉक्स में अपनी रिक्वेस्ट आईडी को पेस्ट करे
  30. अब आप को कैप्चा कॉर्ड डालना है इतना करने के बाद गेट मेंबर डिटेल्स बार क्लिक करे अब आप को यहां पर आप की पर्सनल डिटेल्स दिखाई देगी। तो आप को थोड़ा सा स्क्रॉल कर के नीचे जाना है। यहां दिखाई देगा प्लीज एंटर मोबाइल नंबर तो अब आप यहां अपना मोबाइल नंबर डाले
  31. मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा कॉर्ड डाले
  32. इतना करने के बाद कंफर्म योर रिक्वेस्ट पर क्लिक करे
  33. अब आप को यहां पर दिखाई देगा OTP sent successfully फिर आप को थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाना है और यहां पे प्लीज् एंटर OTP के नाचे आप के मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उस OTP को यहां पर डाल देना है
  34. इतना करने के बाद फिर से आप को कैप्चा कॉर्ड डाल देना है और अब कंफर्म योर रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है
  35. तो अब आप को यहां पर दिखाई देगा your request has been verified successfully इस का मतलब है कि हमने समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए जो रिक्वेस्ट भेजी थी वो successfully verified हो चुकी है अब कुछ दिन में हमारी समग्र आईडी में हमारा नाम चेंज हो जाएगा और जो नाम हम चाहते है वो आ जायेगा।

Conclusion

तो दोस्तो इस तरह से हम अपनी समग्र आईडी में अपना नाम बदल सकते है।

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *