Samagra ID Update kaise kare | समग्र आईडी में सुधार : आयु, नाम सब में होगा बदलाव | Samagra ID Update Aadhaar card

Samagra ID Update kaise kare

Samagra ID Update kaise kare | समग्र आईडी में सुधार : आयु, नाम सब में होगा बदलाव | Samagra ID Update Aadhaar card | समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | समग्र आईडी परिवार की कैसे देखें? | समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें | समग्र आईडी में नाम आयु कैसे बदलें

Samagra ID Update kaise kare : समग्र आईडी वह आईडी होती है जिसमें किसी परिवार के समस्त सदस्यों का विवरण दर्ज किया हुआ होता है और उसमें परिवार के मुखिया का भी अलग से विवरण दिया हुआ होता है समग्र आईडी 9 अंकों की होती है तथा परिवार के प्रत्येक सदस्यों की अलग-अलग समग्र आईडी अंक निर्धारित की जाती है l

Samagra ID Update kaise kare

समग्र आईडी बनवाते वक्त जब हम प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज देते हैं तो दस्तावेज में नाम गलत हो जाता है जिस कारण ग्रुप के तौर पर दिए गए दस्तावेज के आधार पर समग्र आईडी में भी नाम गलत हो जाता है,  कई बार देखा जाता है कि समग्र आईडी में लोगों की जन्म तारीख भी गलत छपी हुई होती है जिससे लोगों को बाद में किसी भी योजना का लाभ लेने अथवा अगर स्टूडेंट है तो उसे स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में परेशानी होती है l 

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

अगर लोगों को पता चल जाए कि वह किस प्रकार घर बैठे समग्र आईडी स्वयं अपने मोबाइल को कंप्यूटर से अपडेट कर सकते हैं या उसमें नाम अथवा जन्म तारीख खुद स्वयं चेंज कर सकते हैं तो वह बाहर क्यों जाएंगे l समग्र आईडी अपडेट हो या आधार कार्ड अपडेट अथवा कोई भी दस्तावेज अगर हम किसी साइबर कैफे के पास जाकर वहां से ऑनलाइन अपडेट करवाते हैं तो वह हम से अच्छे खासे चार्ज वसूल लेता है जिसके पास कंप्यूटर और इंटरनेट की थोड़ी भी जानकारी होती है तो वह ऑनलाइन खुद ही समग्र आईडी में नाम अथवा जन्म तारीख सुधार कर सकता है l

Samagra ID Update Aadhaar card overview

TopicSamagra ID Update kaise kare
Organizationसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन
Article typeUdate Samgra ID
CertificateSamagra ID
BeneficiaryCitizens of Madhya Pradesh
Required DocumentAadhaar card
ProcessOnline
Official websitesamagra.gov.in

समग्र आईडी में नाम आयु कैसे बदलें

दोस्तों अगर आप की नाम की स्पेलिंग अथवा जन्म तारीख समग्र आईडी में गलत छपी हुई है या परिवार के किसी भी सदस्य के जन्म तारीख अथवा नाम गलत छप चुका है और आप उसे सही करवाना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ें l आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन से समग्र आईडी अपडेट कर सकते हैं या उसमें जन्म तारीख अथवा नाम जहां परिवार के सदस्य कि जो विवरण है उसे किस तरह से सुधार कर सकते हैं तो आइए जानते हैं l

Samagra ID Update kaise kare
Samagra ID Update kaise kare

समग्र आईडी में नाम या जन्म तारीख सही करवाने से पहले करें यह काम

दोस्तों अपनी अथवा परिवार के किसी भी सदस्य की समग्र आईडी में किसी भी प्रकार का सुधार करवाने से पहले आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा, अगर आप के आधार कार्ड में आपका नाम पता और जन्म तारीख सही लिखी हुई है तब आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने की कोई जरूरत नहीं है और अगर आपके आधार कार्ड में नाम, जन्म तारीख अथवा मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब ऐसी कंडीशन में आपको पहले आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा तभी आप ऑनलाइन समग्र आईडी अपडेट स्वयं कर सकते हैं l

Samagra ID Update kaise kare online

दोस्तों यदि आप के आधार कार्ड में आपका नाम जन्म तारीख अथवा मोबाइल नंबर लिंक है और सब कुछ सही जानकारी आधार कार्ड में है तब आप स्वयं समग्र आईडी अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
  • अब आपके सामने समग्र पोर्टल खुल जाएगा जिसमें तीसरे नंबर के सेक्शन पर लिखा होगा समग्र प्रोफाइल अपडेट करें
  • उसमें तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करें जहां लिखा है नाम अपडेट करें
  • अब जो पेज खुलेगा उसे स्क्रोल डाउन करके समग्र आईडी नंबर डालना है और उसके बाजू में कंफर्म समग्र आईडी नंबर डालना है
  • अब आपको कैप्चा भरना है
  • उसके बाद Get Members Details पर क्लिक करना है
  • अब जिस सदस्य की समग्र आईडी आपने डाली है उसकी एक नए पेज में सारी जानकारियां खुल जाएंगी
  • आप देखेंगे कि उसमें सदस्य का नाम माता का नाम पिता का नाम जन्म तारीख और फैमिली आईडी तथा जेंडर दिया हुआ होगा
  • नीचे आप देखेंगे तो आपको अपडेट का सेक्शन मिलेगा
  • उसके नीचे न्यू फर्स्ट नेम पर आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार सही नाम इंग्लिश में टाइप करना होगा उसके बाजू में कंफर्म करके सही नाम इंग्लिश में टाइप करना होगा
  • इसी प्रकार आपको लास्ट नेम भी लिखना है
  • अब आपको हिंदी में न्यू फर्स्ट नेम लिखना है और उसके बाजू में कन्फर्म न्यू फर्स्ट नेम हिंदी में लिखना है
  • उसके नीचे आपको लास्ट में हिंदी में लिखने और बाजू में कंफर्म करके लास्ट में हिंदी में लिखना है
  • अब आपको मोबाइल नंबर भरना है जिसमें आप सुबह अपना मोबाइल नंबर या जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है वह दर्ज कर सकते हैं
  • उसके बाद नीचे एप्लीकेंट नेम मैं आपको अपना नाम लिखना है
  • उसके बाद आपको अपलोड डॉक्युमेंट कलेक्शन मिलेगा
  • डॉक्यूमेंट टाइप में आपको नाम संबंधित दस्तावेज का चयन करना है
  • डॉक्यूमेंट में आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करना है
  • डॉक्यूमेंट टाइटल में आपआधार कार्ड लिख सकते हैं
  • अब आपको अपने आधार कार्ड को 100kb के अंदर स्कैन करके जेपीईजी फॉर्मेट में save रखना है

यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है और अपने मोबाइल से आधार कार्ड को स्कैन करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारी उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिस पर हम ने बताया है कि किस प्रकार अपने मोबाइल से किसी भी दस्तावेज को स्कैन करके अपनी मर्जी से उसे resize भी कर सकते हैं l

  • अब आपको डॉक्यूमेंट फाइल के बाजू में जूस फाइल पर क्लिक करके आधार कार्ड की स्कैन फाइल को सेलेक्ट करना है और उसके बाद अपलोड करना है
  • Issued by ऑप्शन पर आपको UIDAI लिखना है और यीशु डेट में आपको जब आधार कार्ड आपने लास्ट टाइम  प्रिंट अथवा डाउनलोड किया था वह तारीख यहां लिख देनी है
  • उसके बाद कैप्चा भरना है
  • अब Request chane of Name के ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपकी समग्र आईडी अपडेट होने लगेगी जिसमे मात्र 24 घंटे का समय लगेगा l अगले दिन जब आप समग्र आईडी चेक करेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी जानकारी सही हो चुकी है l

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

दोस्तों जब आप समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करते हैं और मोबाइल नंबर डालते हैं तभी आपकी समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है आपको अलग से कुछ नहीं करना पड़ता l यदि आप जानना चाहते हैं कि समग्र आईडी से आधार कार्ड को लिंक कैसे करे तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

Samagra id update charges

दोस्तों समग्र आईडी को अपडेट करने या किसी भी जानकारी में कोई संशोधन करना हो तो इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है l हां लेकिन यदि आप साइबर कैफ़े से अपडेट कराते हैं तो फिर आपको थोडा चार्ज देना पड़ेगा l

Samagra id update rejection status

दोस्तों यदि आप समग्र आईडी अपडेट रिक्वेस्ट कर देते हैं और उसके बाद स्टेटस चेक करने पर आपको दिखता है कि अनुरोध को रिजेक्ट कर दिया गयाः है तो ये दिक्कत इसलिए आई है क्योंकि आपने जो डॉक्यूमेंट अपलोड किया होगा उसी में कोई न कोई गड़बड़ी होगी, बेहतर है कि आप डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड अपलोड करें l

समग्र आईडी में होती है यह सारी जानकारियां

दोस्तों समग्र आईडी में समान्यता: आपका नाम, उम्र और आपके अभिभावकों की जानकारी होती है l जो के आपके आधार कार्ड से fetch की जाती है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *