Savings Account vs Current Account in Hindi : जानिये 2024 में students, house wife के लिए कौनसा खाता बेस्ट होगा | Best Bank Account for students in Hindi | सेविंग अकाउंट vs करंट अकाउंट कौन है बेहतर l दोस्तों आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी बैंक खाते की आवश्यकता होती है l आज के समय में पैसों का लेनदेन, हिसाब किताब, इंटरनेशनल लेवल पर ट्रांजैक्शन होना, यह सब आम बात हो गई है और हर कोई की यह एक आवश्यकता बन चुकी है l
ऐसे में जिन लोगों के खाते नहीं हैं तो जब वह खाता खुलवाने जाते हैं तो उनके पास दो तरह के बैंक खाते खुलवाने के विकल्प होते हैं l पहला Saving account और दूसरा Current account .. तो अगर आप भी अपने लिए एक नया खाता खुलवाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आपके लिए Best Bank Account कौन सा हो सकता है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l
Savings Account vs Current Account in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Savings Account vs Current Account in Hindi मैं कौन सा बैंक खाता सबसे अच्छा होता है l दोस्तों बैंक खाते की जरूरत हमारे बच्चों, भाई, बहन, माता पिता सभी को होती है l हम सभी जानते हैं कि बढ़ती जनसंख्या के कारण हमारे बैंक में भी अक्सर भीड़ रहा करती है, जिस वजह से हम परेशान हो जाते हैं और बैंकिंग क्षेत्र में जो भी काम रोका होता है उसे पूरा नहीं करवा पाते l
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक सही फैसला ले पाएंगे कि आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार कौन सा खाता खुलवाना चाहिए l इसके अलावा यदि आप अपनी पत्नी के लिए, या अपने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप हेतु खाता खुलवाना चाहते हैं तो इस पर भी हम विशेष चर्चा करेंगे l Savings Account vs Current Account in Hindi जानने से पहले आइए हम यह जान लेते हैं कि यह दोनों खाते क्या होते हैं l
Best Bank Account for students in Hindi overview
Topic | Savings Account vs Current Account in Hindi |
Organization | RBI |
Article type | Banking |
Session | 2023 |
Account type | Savings & Current account |
Benefits | mentioned in below |
Disadvantages | No major disadvantages |
R50 Home | right50.com |
Savings Account in Hindi
Savings Account : दोस्तों नाम से ही पता चलता है कि यह एक बचत करने वाला खाता होगा l और जाहिर में इसका मतलब भी यही है एक बचत खाता l यह एक ऐसा खाता होता है जो हर एक प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक में खोला जाता है समानता जिन लोगों को दैनिक जीवन में लेनदेन करना है तो उनके लिए सेविंग अकाउंट बहुत अच्छा ऑप्शन होता है और यह खाता कोई भी खुलवा सकता है l इस खाता को खोलने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी होती है l
- बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
- जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं 2023 Top 5 Bank
- Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023
Current Account in Hindi
Current Account : दोस्तों इसका जैसा नाम है, उसका मतलब वैसा नहीं है और ना ही जिस विशेषता के तहत यह खाता खोला जाता है वैसा यह नाम है l बल्कि इसका शाब्दिक अर्थ तो चालू खाता होता है l चालू खाता यानी Current Account हर किसी के लिए नहीं होता है बल्कि यह उन लोगों के लिए होता है जिनका लेना-देना लाखों रुपए में होता है और जिनका खुद का व्यापार होता है l
सेविंग अकाउंट vs करंट अकाउंट कौन है बेहतर
दोस्तों सेविंग अकाउंट एवं करंट अकाउंट के बारे में तो हमने आपको बता दिया है l अब आइए हम यह जान लेते हैं कि आखिर इन दोनों में से बेहतर कौन सा खाता होगा l तो दोस्तों पहली बात तो यह है कि दोनों ही खाते बेहतर होते हैं l लेकिन करंट अकाउंट कुछ शर्तों पर ही खोला जाता है l एक तरफ जहां सेविंग अकाउंट के कई फायदे हैं तो वहीं दूसरी तरफ करंट अकाउंट के कुछ नुकसान भी होते हैं जिसे समझ लेना जरूरी है l
सेविंग अकाउंट के फायदे
दोस्तों प्रत्येक बैंक में हम से अकाउंट करवाते हैं जिसमें समानता हमें निम्न सुविधाएं देखने को मिलती है :
- यह एक बचत खाता होता है
- इसमें हमें वार्षिक रूप से ब्याज मिलता है
- इस खाते को कोई भी खुलवा सकता है
- इस खाते को खुलवाने के लिए गारंटी की आवश्यकता नहीं होती
- सेविंग अकाउंट एक तरह से जीरो बैलेंस अकाउंट भी होता है
- सेविंग अकाउंट सिक्योर होता है
- डेबिट कार्ड
- इंटरनेट बैंकिंग
करंट अकाउंट के कुछ नुकसान
करंट अकाउंट खुलवाने से पहले इन नुकसान के बारे में जाने :
- करंट अकाउंट में कितना ही पैसे रख ले ब्याज नहीं मिलता
- करंट अकाउंट में पैसे बढ़ने के कोई अवसर नहीं होती
- करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर पेनाल्टी देना पड़ेगा
- बैंकिंग सर्विसेज का चार्ज ज्यादा लगता है
- कुछ ही बैंक ऑनलाइन करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं
- करंट अकाउंट को ऑटोमेटिक भुगतान के लिए लिंक नहीं किया जा सकता है
स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट सेविंग अकाउंट
अगर आपके घर में छोटे या बड़े बेटे या बेटियां हैं और वह अभी पढ़ाई करते हैं तो जाहिर सी बात है कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए l इसके लिए आप एक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं l हम ध्यान रहे छात्रवृत्ति के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुलने वाला खाता ना खुलवाएं तो ही बेहतर है l बल्कि इसके लिए आप एक सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाएं l इन बैंकों में से कोई एक बैंक में खुलवाएं खाता :
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
अपनी वाइफ के लिए खुलवाएं इन बैंकों में खाता
यदि आपकी वाइफ का अभी तक बैंक खाता नहीं खुलवाया गया है, तो बाद में आपको जरूरत पड़ सकती है बेहतर है कि आज बल्कि अभी ही ऑनलाइन इन बैंकों में से किसी एक बैंक में खाता खुलवाएं l कुछ बैंकों में महिलाओं के हित में किसी योजना के तहत दिखाते को ले जाते हैं, जहां उन्हें एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं ; यह रही है बैंक की लिस्ट –
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि सेविंग अकाउंट क्या होता है, करंट अकाउंट क्या होता है … Savings Account vs Current Account in Hindi बच्चों के लिए एवं वाइफ के लिए किस बैंक में खाता खुलवाना चाहिए l उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपना एक सेविंग अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन खुलवा सकेंगे l यदि आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई डाउट हो तो कमेंट करें l
- सिबिल स्कोर कैसे सुधारे | सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए
- इन 4 बैंक में आज ही खोले खाता
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
FAQs related to Savings Account vs Current Account in Hindi
बुजुर्गों के लिए कौन सा खाता खुलवाना चाहिए?
दोस्तों यदि बुजुर्गों के लिए आप अपने घर में बड़ों के लिए खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस अकाउंट भी खुलवा सकते हैं l इसके अलावा आप अपने घर के बड़ों का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड सही करवाने के बाद ऑनलाइन ही किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं l यह सबसे बेहतर प्रक्रिया होती है l
सेविंग अकाउंट में हमें कितने पैसे अकाउंट में रखना होगा?
दोस्तों यह तो इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाए हैं l लेकिन याद रहे कि भारतीय स्टेट बैंक में अब सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा को खत्म कर दिया है l अब यदि आप सेविंग अकाउंट खुलवा ते हैं और उसमें एक भी रुपया नहीं रहता तो आपका कोई भी पैसा नहीं काटा जाएगा l
बिना पैन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोलें?
दोस्तों यदि आप बिना पैन कार्ड के ही अपना बैंक अकाउंट इमरजेंसी में खुलवाना चाहते हैं यह स्वयं ही घर बैठे खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कंपलीट प्रोसेस जानिए l <Bina Pan card ke Bank Account kaise khole>
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |