Students ke liye Bank Account kaise khole | Scholarship के लिए ये 3 बैंक रहेगा सबसे बेहतर : सारी सुविधाएं फ्री डेबिट कार्ड भी! | Scholarship के लिए सबसे बेहतर बैंक कौनसा है | Scholarship के लिए बैंक खाते में क्या-क्या सुविधा होना चाहिए
दोस्तों आज के इस दौर में अब हमें खाता खुलवाना हो तो हम खुद ही अपने मोबाइल से बिना बैंक शाखा जाए खाता खोल सकते है, लेकिन बात आती है कि जब हमें अपने बच्चों का खाता खुलवाना हो वह भी स्कॉलरशिप के लिए तो हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस बैंक में खाता खुलवाएं तो इसका सही जवाब आपको हम बताएँगे l
Students ke liye Bank Account kaise khole
दोस्तों अगर आप भी Scholarship के लिए खाता खुलवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Scholarship के लिए सबसे बेहतर बैंक कौनसा है और किस बैंक में खाता खुलवाएं l साथ ही बैंक में खाता खुलवाने पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी, इस पर भी हम चर्चा करेंगे l आज के ज़माने में बैंक भी बहुत हैं और खाते भी कई प्रकार के हैं जिस कारण समझ नहीं आता कि किस बैंक में कौनसा खाता खुलवाएं, इसी को ध्यान में रखते हुए ये पोस्ट बनाई गई है l
Scholarship के लिए ये 3 बैंक रहेगा सबसे बेहतर overview
Topic | Scholarship के लिए ये 3 बैंक रहेगा सबसे बेहतर |
Organization | Bank |
Article type | Bank Account |
Account type | Saving Account |
Scheme | Depend on Bank |
Process | Offline/Online |
Session | 2024 |
Official website | Right50.com |
Scholarship के लिए बैंक खाते में क्या-क्या सुविधा होना चाहिए
दोस्तों स्कॉलरशिप हेतु खाता खुलवाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमे निम्नलिखित सुविधाएं होनी चाहिए, ताकि आगे भविष्य में भी वह खाता का हम इस्तेमाल कर सके :
- बैंक खाता खुलवाने पर डेबिट कार्ड अवश्य दिया जाए
- बैंक खाते में आधार और पैन लिंक होना चाहिए
- बैंक खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस के लफड़े न हो
- बैंक खाते का कोई भी अनावश्यक चार्ज न लगे
- बैंक खाते में transaction पर कोई भी शुल्क न लगे
दोस्तों किसी बैंक में अगर ये सुविधाएं मिलती हैं तो ही आप खाता खुलवाएं क्योंकि स्टूडेंट्स के खाते में ज़ाहिर सी बात है कि पैसे तो होंगे नहीं और आप भी चाहेंगे कि खाते से कोई भी पैसे न कटे l कई बैंक में एक-एक चीज़ के लिए खाते से पैसे आटोमेटिक काट लिया जाता है, जिसमे आप ध्यान नहीं देते l
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- SBI ATM से बिना debit card के निकाले पैसे
- इन 4 बैंक में आज ही खोले खाता मात्र आधार कार्ड से ऑनलाइन
Scholarship के लिए सबसे बेहतर बैंक कौनसा है
दोस्तों आपका बच्चा चाहे कक्षा 1 में हो या कक्षा 8 में, आप किसी भी क्लास के लिए खाता खुलवा सकते है l आइये जानते हैं कि Scholarship के लिए सबसे बेहतर बैंक कौनसा है तो दोस्तों नीचे हम कुछ बैंक के नाम लिखे हैं जिनमे आप अपने बच्चे का खाता खुलवा सकते हैं :
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बरौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
दोस्तों ये तीन ऐसे बैंक हैं जिसमे आपको काफी अच्छी सुविधा मिल जाती हैं और स्कॉलरशिप के लिए ये बैंक काफी अच्छा रहेगा l इसके अलावा यदि आप किसी और काम के लिए भी खाता खुलवाना चाहते हैं तो भी ये तीन बैंक अच्छा रहेगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |