Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price : Mileage, Features जानकार आप खुद करना चाहेंगे Booking!

Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price

Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price : Mileage, Features जानकार आप खुद करना चाहेंगे Booking! | टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी Specification | Tata Tiago and Tigor CNG AMT | Tata Tiago and Tigor CNG AMT Features | Tata Tiago and Tigor CNG AMT Price

Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price : आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि टाटा मोटर्स कंपनी पिछले कुछ वर्षों से भारत के सीएनजी कार मार्केट में काफी बदलाव करती हुई दिखाई दे रही हैं, और तो और इसके साथ ही अब कंपनी अपनी सीएनजी कारों के साथ एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मार्केट में लंच करने जा रही है।

Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले कंपनी ने इसका एक टीजर पेश किया था और अब टाटा ने टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट की बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा ग्राहक इन दोनों को ऑनलाइन और डीलरशिप पर 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर आसानी से बुक कर सकते हैं।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tata Tiago and Tigor CNG AMT overview

TopicTata Tiago and Tigor CNG on Road Price
OrganizationTATA Motors
Session2024
CarTata Tiago & Tigor CNG
Company NameTATA Motors
Number of Gear5
PricePlease read article carefully
Official websitecars.tatamotors.com

टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी Specification

आपको हम बता देना चाहते हैं कि टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं, जिसका पावर आउटपुट 73 पीएस और 95 एनएम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट में पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की तरह ही अब इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिल जाता हैं। इसके अलावा टाटा ने अपने सीएनजी-ऑटोमेटिक मॉडल्स के लिए क्रीप फंक्शन भी जोड़ा है। इसके अलावा टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी पहले से ही देखने को मिल जाती है।

Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price
Tata Tiago and Tigor CNG on Road Price

Tata Tiago and Tigor CNG AMT Features

अब अगर हम फीचर कि बात करे तों टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8 स्पीकर जैसी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाता हैं, और तो और सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टीफीचर्स का भी ईस्तेमाल किया गया हैं।

Tata Tiago and Tigor CNG AMT on Road Price

इसके साथ ही अगर हम कीमत कि बात करे तों टियागो और टिगोर के पेट्रोल एएमटी वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रुपये ज्यादा तक देखने को मिल जाता है, और साथ ही सीएनजी एएमटी वेरिएंट्स से भी की जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच आपको देखने को मिल जाता है, और तो और टिगोर सीएनजी की प्राइस की बात करे तो 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 8.95 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में देखने को मिल जाता हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने बात की है टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी Specification, प्राइस, फीचर और इसके और भी अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में l उम्मीद करते हैं कि Tata Tiago and Tigor CNG की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसका on Road Price भी हमने ऊपर बता दिया है l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *