देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 : जहाँ खाता खुलने के साथ मिलती हैं ये सुविधाएँ फ्री, अभी खोलें ऑनलाइन खाता

देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023

देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 : जहाँ खाता खुलने के साथ मिलती हैं ये सुविधाएँ फ्री, अभी खोलें ऑनलाइन खाता | सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2023 | सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक | BOI सरकारी है या प्राइवेट | सरकारी बैंक कौन सा है

आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 बताएंगे जहाँ खाता खुलने के साथ मिलती हैं कई सुविधाएँ l अगर आप भी इंडिया से हैं और एक अच्छे बैंक की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए l क्योंकि भारत में कई सारे बैंक होते हैं, लेकिन हर बैंक में अच्छी सुविधा, ऑनलाइन सुविधा व कस्टमर सेटिस्फेक्शन बहुत कम होता है l अगर आप देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 की तलाश में हैं तो इन Top 5 government bank in india को पढ़ लीजिए l

देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023

खोलें ऑनलाइन खाता : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तेजी से सभी सरकारी सेक्टर की चीजें प्राइवेट सेक्टर में बदलती जा रही है l इसी प्रकार कई गवर्नमेंट बैंक भी अब प्राइवेट सेक्टर में कन्वर्ट हुए जा रहे हैं l लेकिन अभी भी Top 5 government bank in india मौजूद हैं, जहां आप एक बचत खाता आसानी से खुलवा सकते हैं और यहां आपको हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी l तो दोस्तों आइए जानते हैं कौन सा वह देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 है जहां आपको तरह तरह की सुविधाएं मिलती हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2023 overview

Topicदेश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
OrganizationAll goverment Banks
Article typeBanking
Bank typeGovernment Bank
Account typesaving account, current account, salary account, pmjy account etc…
Benefits mentioned in below
DisadvantagesNo major disadvantages
R50 Homeright50.com
देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023

सरकारी बैंक कौन सा है

दोस्तों बताए जा रहे Top 5 government bank में आप चाहे तो savings account, current account, salary account व अन्य प्रकार के खाता खोल सकते हैं l यह बैंक saving account के लिए और भी अच्छा है l इन बैंक में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिल जाती है l तो आइए देखते हैं कौन से वह टॉप 5 सरकारी बैंक हैं जो सेविंग अकाउंट के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं l

  1. State Bank of India
  2. Punjab National Bank
  3. Bank of Baroda
  4. Bank of India
  5. Canara Bank
  6. Central Bank of India
  7. Union Bank of India

यह है वह 7 बड़े सरकारी बैंक जहां आप बैंक खाता खुलवाने के साथ-साथ अन्य सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं l इन सभी बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कोई चार्ज देने की आवश्यकता भी नहीं होगी और ना ही प्राइवेट बैंक की तरह बहुत अधिक पैसे बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे l आइए एक एक करके जानते हैं इन बैंक के बारे में और इनके द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में l

State Bank of India

दोस्तों हमारे देश का सबसे पहला और सबसे बड़ा जो सरकारी बैंक है वह भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) है l हम आपको इस बैंक का अगर इतिहास बताने लगे तो टाइम कम पड़ जाएगा l आइए भारतीय स्टेट बैंक की खासियत और इस बैंक में खाता खुलवाने के फायदे जान लेते है l

  1. यह एक सरकारी बैंक है
  2. पहले इसमें सेविंग अकाउंट वाले खाता धारक को Mininum avarage balance maintain करना पड़ता था, लेकिन अब यह बाधा खत्म कर दी गई है
  3. यहां आपको Internet Banking, Mobile Banking, Customer support, Withdraw money without ATM card & Online loan approval सुविधा मिलती है l
  4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आप Online saving account open कर सकते हैं
  5. इस बैंक में भारत का कोई भी नागरिक अपनी आवश्यकतानुसार खाता खुलवा सकता है
  6. इस बैंक में सबसे बेहतर चीज कुछ है तो वह इनके द्वारा बनाया गया ऑफिशल App जिसका नाम YONO SBI है l
  7. इस बैंक में खाता खुलवाने पर आपको ATM card, Cheque Book, Passbook व Insurance cover भी दिए जाते हैं
  8. स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों के लिए Locker की भी सुविधा होती है
  9. और भी इसके कई लाभ हैं और यहां और भी सुविधाएं दी जाती है

Punjab National Bank

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक के बाद हम नंबर देना चाहेंगे पंजाब नेशनल बैंक को l स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरह यह भी एक सरकारी बैंक है और इस बैंक के कस्टमर भी बहुत अधिक हैं l सबसे ज्यादा इस बैंक में स्कॉलरशिप हेतु विद्यार्थी बैंक खाता खुलवाते हैं l आईएएस बैच के बारे में और के फायदे & सुविधाएं जानते हैं

  1. यह एक सरकारी बैंक है
  2. यहां आप हर तरह के बैंक खाते खुलवा सकते हैं
  3. इस बैंक में खाता खुलवाने पर आपको ATM card, cheque book व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है
  4. आप ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं, इसके लिए आपको एक बार भी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है
  5. इस बैंक में आपको Internet Banking, Mobile Banking, Loan & other services provide की जाती है
  6. इस बैंक में आपको Minimum avarage balance maintain करना होता है l
Rural500
Semi – urban1000
Urban2000
  1. इस बैंक खाते में कुछ फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद आसानी से लोन मिल जाता है
  2. सबसे बढ़िया इस बैंक में यह है कि यहां कस्टमर सेटिस्फेक्शन काफी अच्छा है l
  3. यहां प्रत्येक ग्राहक को respect दी जाती है और उनकी समस्या का निराकरण बहुत ही अच्छी अखलाक में किया जाता है l
  4. इस बैंक का जो ऑफिशल App जिसका नाम PNB One है उसे use करना बहुत आसान है

Bank of Baroda

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक सरकारी बैंक है l जिसमें ग्राहकों को आए दिन नए-नए ऑफर प्रोवाइड किए जाते हैं l इस बैंक में जो सबसे पॉपुलर खाता है वह बड़ौदा प्लैटिनम बचत बैंक खाता है l आइए जानते हैं कि इस खाते से ग्राहकों को क्या-क्या लाभ और सुविधाएं दी जाती हैं l

  1. सभी नए ग्राहकों के लिए बड़ौदा प्लेटिनम बचत खाता सबसे अच्छा SAVING account है
  2. बड़ौदा प्लेटिनम बचत खाता खुलवाने पर आपको जितनी मर्जी चेक बुक दी जाती है l
  3. बैंक से गिफ्ट वाउचर, ट्रैवल कार्ड लेने पर आपको 50% तक की छूट भी दी जा सकती है l
  4. सबसे बड़ी बात कि इस बैंक में भी आपको लॉकर की सुविधा दी जाती है
  5. यदि आप 1 वर्ष के लिए लॉकर लेंगे तो आपको बड़ौदा प्लैटिनम बचत खाता के तहत 10% की छूट दी जाएगी l
  6. बात करी डेबिट कार्ड की तो आप यहां से Visa Platinum debit card प्राप्त कर सकते हैं
  7. डेबिट कार्ड से आप प्रतिदिन ₹100000 तक निकाल सकते हैं
  8. बहुत सी बैंक में आपको अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा नहीं दी जाती, लेकिन इस बैंक में आप अनलिमिटेड इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  9. इस बैंक में आपको फ्री एसएमएस अलर्ट और ईमेल अलर्ट की सुविधा भी दी जाती है

तो दोस्तों यह थे बैंक ऑफ बड़ौदा के कुछ फायदे और कुछ सुविधाएं l बताया जा रहा है कि जो भी नए ग्राहक हैं उनके लिए सबसे बेस्ट खाता बड़ौदा प्लेटिनम बचत खाता होगा और उन्हें खाताधारकों को बताए गए लाभ दिए जाएंगे l यह बैंक खाता उन सभी लोगों को खुलवाना चाहिए जिनका कारोबार है या उन्हें बड़ी अमाउंट में ट्रांजैक्शन करना होता है l

Bank of India

दोस्तों बाकी बैंकों की तरह यह बैंक भी एक सरकारी बैंक है, जिसमें आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले में इस बैंक में कुछ कम ही लाभ देखने को मिलते हैं l सामान्य ज्ञान के लिए आप इस बैंक में स्वयं का या अपने किसी संबंधी का खाता खुलवा सकते हैं l बता दें कि इस बैंक में लगभग 9 तरह के बैंक खाते खोले जाते हैं l आप जिस भी प्रकार का खाता खुलवाना चाहते हैं, उसके लिए आपको पात्रता जरूर पढ़ना चाहिए l अधिक जानकारी के लिए BOI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं l

BOI सरकारी है या प्राइवेट

दोस्तों BOI यानी Bank of India (बैंक ऑफ इंडिया) एक सरकारी बैंक है l बहुत वर्षों पहले ही कई बैंकों को मिलाकर इसे सरकारी बैंक घोषित कर दिया गया है l आप भी सिकरी से इसमें अपना खाता खुलवा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं l ध्यान रहे कि 1 साल में आप 10 लाख से ज्यादा रुपए जमा नहीं करते l अधिक जानकारी के लिए आप बैंक जरूर visit करें l

Canara BankComing soon!
Central Bank of IndiaComing soon!
Union Bank of IndiaComing soon!

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने आपको देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023 बताया और यह भी बताया कि best saving account कौन सा होता है l उम्मीद करते हैं कि आप अपनी आवश्यकता अनुसार एक नया बैंक खाता खुलवाने में कामयाब होंगे l यदि आपको बैंक खाता खुलवाने में या इसे बंद करने में कोई परेशानी आए तो कमेंट करके जरूर पूछें l

FAQs – देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023

क्या हम बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन प्लेटिनम बचत खाता खुलवा सकते हैं?

जी हां दोस्तों आप बैंक ऑफ बड़ौदा में प्लेटिनम बचत खाता ऑनलाइन आसानी से खोल सकते हैं, जिसके लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l

मेरा एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट था तो क्या अब मैं सेविंग अकाउंट खुलवा सकता हूं?

जी हां! इसके लिए आपको पहले पूरी तरह से जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद करना होगा, उसके बाद आपको बैंक शाखा जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा l क्योंकि आपने एसबीआई में पहले जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा दिया था, इसलिए आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट नहीं खुलवा सकते l

इन 7 बैंकों में सबसे बेस्ट बैंक कौन सा है?

दोस्तों यह तो आप की आवश्यकता पर निर्भर करेगा कि आप को किस प्रकार बैंक खाते की आवश्यकता है l अगर हम अपनी राय दे तो बताए गए बैंकों में ऊपर के 3 बैंक सबसे बढ़िया होंगे l

क्या हम एक से अधिक बैंक में खाता खुलवा सकते हैं?

जी हां! दोस्तों आप एक से अधिक दो या तीन बैंक में खाता आसानी से खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सभी बैंक में बैलेंस मेंटेन करना होगा l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *