Ujjivan Small Finance Bank पर निवेश की बड़ी अपडेट : जानकारी हमारी, फैसला आपका!

Ujjivan Small Finance Bank

Ujjivan Small Finance Bank पर निवेश की बड़ी अपडेट : जानकारी हमारी, फैसला आपका! | कुछ स्मार्ट इन्वेस्टर मौके का उठा रहे है फायदा | स्टॉक्स की पिटाई हो सकती है

Ujjivan Small Finance Bank: USFB और UFS के स्टॉक्स ने इस सा मार्च से इनवेस्टर्स के पैसे 2.5 गुना देखने को मिला हैं। USFB में यूएफएस का विलय होने वाला है। पिछले वर्ष विल के लिए स्वैप रेशियो का ऐलान किया गया था। इसके हिसाब से, यूएफएस के प्रत्येक शेयर के बदले निवेशकों को यूएसएफबी के 11.6 शेयर मिलेंगे।  इसके साथ ही सितंबर के पहले तक शेयरों की चाल एक जैसी ही देखने को मिली थी। लेकिन इसके बाद बीते एक मही से यूएफएस का शेयर तेज रफ्तार से बढ़ता दिखा रहा है।

Ujjivan Small Finance Bank

इसके साथ ही दोनों स्टॉक्स के बीच 15-18 फीसदी का फर्क हो गया है। इसके अलावा 3 अक्टूबर को यूएफएस का स्टॉक 581 रुपये पर बंद हो गया था। यूएसएफबी के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 59 रुपये कर दिया था। इसके अलावा 1:11.6 के मर्जर रेशियो को देखते हुए UFS के शेयर का प्राइस 684 रुपये तक होना चाहिए या यूएसएफबी के शेयर का प्राइस 50 रुपये ही होना चाहिए।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

कुछ स्मार्ट इन्वेस्टर मौके का उठा रहे है फायदा

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि यूएसएफबी में यूएफएस के विलय से यूएफएस के शेयरधारकों को 18 फीसदी मुनाफा से अधिक मुनाफा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यह उन ट्रेडर्स के लिए एक पहेली है, जो आर्बिट्रॉज से प्रॉफिट के लिए यूएफएस के स्टॉक्स को purchase कर रहे हैं। और तो और कीमतों में इस तरह की विसंगती को काफी आसानी से देखा जा सकता है।

इसके साथ ही फर्क खत्म हो जाना चाहिए था। लेकिन, यह बना हुआ है। इसका यह मतलब हैं कि कुछ स्मार्ट इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। इसकी एक वजह यह काफी परेशानी हो सकती है कि विलय की प्रक्रिया में अनुमान से लम्बा समय लग सकता है। इस बात को ध्यान में रखने होगा, कि शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने के लिए होने वाले एजीएम में भी एक महीने का समय बाकी है।

Ujjivan Small Finance Bank
Ujjivan Small Finance Bank

अगर विलय की पक्रिया में देरी परेशानी की वजह होती तो यह 18 फीसदी उतना अट्रैक्टिव नहीं लगता। इसकी वजह यह है कि ट्रेडर्स बेहतर रिटर्न के लिए अपना पैसा दूसरी रखना पसंद करते। इसका मतलब यह है कि बुक के 2.5 गुना से कम पर कारोबार हो रहा है। यह करुर वैश्य बैंक से ज्यादा है, जिसकी वैल्यूएश बुक के दोगुना से कम है।

स्टॉक्स की पिटाई हो सकती है

आपको हम बता देना चाहते हैं कि एसेट क्वालिटी और प्रॉफिट में काफी सुधार देखने को मिला है। लेकिन, आपको ये भी बता दे कि मार्केट इसके लिए पहले ही स्टॉक को एक अच्छा इनाम दे चुका है। अगर बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक बिगड़ता है तो यूएशएफबी के शेयर की पिटाई हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यूएफएस के शेयर में भी करेक्शन आएगा l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Ujjivan Small Finance Bank और Saving account Opening Online के बारे में l यदि आप इस अकाउंट को खोलने का पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *