UPI 2.0 Digital Payment हुआ लांच ; जानिए क्या है Charges limit services : बिना पिन डाले होगा आटोमेटिक पेमेंट

UPI 2.0 Digital Payment

UPI 2.0 Digital Payment हुआ लांच ; जानिए क्या है Charges limit services : बिना पिन डाले होगा आटोमेटिक पेमेंट | UPI 2.0 Digital Payment new features | UPI 2.0 Digital Payment NPCI | Bank Account को एक बार करना होगा सर्टिफाइड | UPI का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा | UPI 2.0 Digital Payment Charges | UPI 2.0 Digital Payment limit

दोस्तों आज के समय में हमारे पास एक नहीं बल्कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत से साधन है l सामान्यत: जब भी किसी पर्सन को छोटी-मोटी पेमेंट करना हो तो वह Phonepe; Gpay; Paytm का ही उपयोग करता है जो कि काफी आसान है और बिना OTP और पासवर्ड डाले पेमेंट हो जाता है लेकिन बढती टेक्नोलॉजी के साथ साथ अब भारत में UPI 2.0 Digital Payment भी लॉन्च हो गया है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं l

UPI 2.0 Digital Payment

UPI 2.0 Digital Payment : आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि अभी के समय में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हर महीने,  (रिकरिंग पेमेंट्स) के लिए UPI ऑटो-पे सुविधा देखने कों मिल जाता है। इसके साथ ही यूजर अब किसी भी UPI ऐप्लीकेशन का उपयोग करके रिकरिंग पेमेंट जैसे मोबाइल बिल, बिजली के बिल, EMI भुगतान, और फोन रिचार्ज लोन पेमेंट आदि के लिए रिकरिंग ई-मेंडेट को काफी आसानी से Enable कर सकते हैं। इसके अलावा इस नई सुविधा के मदद से 2,000 रुपए तक के भुगतान के लिये UPI पिन की आवश्यकता भी नहीं पड़ सकती हैं और तो और NPCI ने इस सुविधा को UPI-2.0 के मदद से स्टार्ट किया है।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPI 2.0 Digital Payment new features

एनपीसीआई ने बताया है कि हर UPI ऐप में अब एक ई-मैंडेट का ऑप्शन देखने कों मिलेगा। इस सहायता को ईस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी रिकरिंग पेमेंट की मंजूरी आसानी से ले सकेगा। इतना ही नहीं यदि आपको  किसी भुगतान को रोकना भी है तो आप इसी विकल्‍प का इस्तेमाल करके रिकरिंग पेमेंट को आसानी से रोक सकते हैं। और साथ ही भुगतान राशि घटने या बढ़ने पर यूजर इसमें भी  बदलाव से कर सकेंगे।

UPI 2.0 Digital Payment NPCI overview

Topicभारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
OrganizationUPI 2.0 Digital Payment हुआ लांच
Session2024
Payment methodUPI 2.0
Article typePayment Method
BeneficiaryIndian
Launched byNational Payments Corporation of India (NPCI)
Official websitewww.npci.org.in

Bank Account को एक बार करना होगा सर्टिफाइड

दोस्तों UPI 2.0 Digital Payment हेतु एक बार ग्राहकों को यूपीआई पिन के मदद से अपने खाते को सर्टिफाइड करना होगा इसके बाद मासिक भुगतान अपने आप डेबिट होने लगेगा। UPI Auto-pay सुविधा के मदद से सिंगल पेमेंट के साथ ही दैनिक, साप्‍ताहिक, 15 दिन, हर महीने सालाना आधार पर भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी।

UPI 2.0 Digital Payment
UPI 2.0 Digital Payment

आपको तों पता ही होगा कि बहुत सारे बैंक, विक्रेता और एग्रीगेटर UPI ऑटो पे की सुविधा काफी टाइम पहले से ही दे रहीं हैं, उनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई,पॉलिसी बाजार, पेटीएम और रेजरपे सहित कई अन्य बैंक भी शामिल हैं।

UPI का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा

आपके जानकारी के लिए हम बता दे कि कोरोना के कारण ही लोग पैसों के नगद लेनदेन की जगह डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट के मामले में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लोगों की सबसे पहली पसंद बन गया है। इसके अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉर्प ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में लोगों ने UPI से रिकॉर्ड 1.34 बिलियन (134 करोड़) ट्रांजेक्शन के जरिए लगभग 2.62 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन किया है। 

UPI 2.0 Digital Payment Charges

दोस्तों आपको बता दें कि UPI की तरह इस वर्शन में भी आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है l आप एक लाख रूपये के transaction भी निशुल्क कर सकते हैं l

UPI 2.0 Digital Payment limit

बात करें लिमिट की तो UPI के लिमिट एक लाख होती थी लेकिन UPI 2.0 Digital Payment की लिमिट एक लाख से ज्यादा है l यानी आप एक लाख से ज्यादा रूपये का transaction आसानी से कर सकते हैं, बिना बैंक के चक्कर में l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि UPI 2.0 Digital Payment हुआ लांच और इसके यूजर और इसकी विशेषता के बारे में l उम्मीद करते है कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अब आसानी से UPI 2.0 Digital Payment को समझ चुके होंगे और अब आप UPI Auto-pay का उपयोग कर सकते हैं l इसी प्रकार की अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *