Voter ID card status check kaise kare | Voter ID Search By name, Voter ID Track Status करें 2 मिनट में | वोटर आईडी कार्ड कहाँ पहुंचा और कैसे मिलेगा | कितने दिनों में बनता है वोटर आईडी कार्ड | Voter ID Track कैसे करें
दोस्तों वर्ष 2024 में चुनाव आयोजित किया जाएगा जिसमे हर वह नागरिक वोट डालने के पात्र होगा जिसके पास वोटर आईडी कार्ड होगा, तो अगर आपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करें और अगर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप वोटर कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Voter ID card status check kaise kare
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें , Voter ID card status check kaise kare अगर आपने भी कुछ दिनों पहले नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो अब आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड कहाँ पहुंचा l
Voter ID Track Status overview
Topic | Voter ID card status check kaise kare |
Organization | Election Commission of India |
Article type | Track status |
Scheme | Government |
Session | 2024 |
Beneficiary | Indian citizens |
State | All over India |
Track mode | Online |
Official website | voters.eci.gov.in |
वोटर आईडी कार्ड कहाँ पहुंचा और कैसे मिलेगा
दोस्तों जब आप वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो उसके कुछ दिनों के बाद आपके आवेदन पर एक्वोशन लेना शुरू हो जाता है जिसमे सबसे पहले आपके वोटर आईडी कार्ड के लिए किये हुए आवेदन की जांच की जाती है, सभी जानकारियों का वेरिफिकेशन होने के बाद आपके आवेदन को दुसरे लेवल पर परखा जाता है, तत्पश्चात आपका वोटर आईडी नंबर generate किया जाता है l
कितने दिनों में बनता है वोटर आईडी कार्ड
दोस्तों वोटर आईडी कार्ड बनने में कम से कम 30 से 40 दिनों का समय लगता है l कभी कभार सरकारी छुट्टी न होने पर 2 सप्ताह में भी वोटर आईडी कार्ड बन जाता है l इसके अलावा आपको बता दें कि आपका आवेदन निरस्त भी हो सकता है, और ऐसा होने पर दोबारा आपको आवेदन करना होगा l
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- Mobile se passport size photo kaise banaye
- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं
Voter ID Track कैसे करें
दोस्तों वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन install करना है जिसका नाम Voter Helpline है l आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट में जाकर भी अपना वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं l
- दोस्तों app install करने के बाद आपको उसे खोलना है
- फिर आपके सामने इस प्रकार का होम पेज खुलेगा
- इसके बाद Explore पर क्लिक करें
- इसके बाद Status of Application पर क्लिक करें
- अब आपको reference ID डालना है
- यदि आपने इसी app से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आपको Applied Forms पर क्लिक करना है
- फिर आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस खुल जाएगा
- इसमें आप देख सकते हैं कि आपके आवेदन की क्या स्थिति है
- यदि आपका आवेदन अंतिम चरण यानी Accepted/Rejected तक पहुँच जाए तो निश्चित ही आपका वोटर आईडी नंबर generate हो जाएगा
तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको बताया कि घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें , Voter ID card track kaise kare ,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल पढने के बाद आप भी आसानी से वोटर आईडी ट्रैक कर सकेंगे और जल्द ही वोट डालने के पात्र होंगे l यदि आपको इस मामले में कोई और सहायता चाहिए तो कमेन्ट करें और अपने परिवार वालों के लिए खुद ही वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करें l
FAQs – Voter ID card status check kaise kare
वोटर आईडी कार्ड में फोटो कैसे लगाएं?
दोस्तों वोटर आईडी बनाते समय आपको वहां पर फोटो भी अपलोड करनी होती है यदि आप दूसरी फोटो चाहते हैं तो आपको वोटर आईडी कार्ड करेक्शन के लिए आवेदन करना होगा l
वोटर आईडी कार्ड किस उम्र में बनता है?
दोस्तों वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक भी होना चाहिए l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |