जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश | जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक MP | मध्यप्रदेश प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे देखें | मकान की रजिस्ट्री का खर्च
दोस्तों हर किसी सपना होता है कि उसके पास खुद का मकान हो और उसमे उसकी फैमिली खुशहाल ज़िन्दगी जिए, लेकिन खुद का मकान होने के बावजूद अक्सर लोग परेशान रहते हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह मकान की रजिस्ट्री न हो पाना है l तो अगर आपने भी मकान की रजिस्ट्री अब तक नहीं कराई है या रजिस्ट्री कराने में कोई बाधा आ रही है तो इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़ें l
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश के लिए कैसे निकालें और अगर आपके मकान की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है तो कैसे कराएं l दोस्तों मध्य प्रदेश में आप किसी भी जिले के किसी भी क्षेत्र से हों, आपकी रजिस्ट्री की जानकारी अब आप आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको आर्टिकल में बताई गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा l
जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक MP overview
Topic | जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश |
Organization | Registrar, Firms and Societies, M.P. |
Article type | Property Registry |
State | Madhya Pradesh |
Process | Online |
Session | 2024 |
Charges | mentioned in below |
Official website | registrarfirms.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे देखें
दोस्तों मध्य प्रदेश के किसी भी हिस्से में यदि आपका मकान है या कोई प्रॉपर्टी है तो अब आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं कि सम्बंधित मकान की रजिस्ट्री है या नहीं l ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिससे आपको अपने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्री की डिटेल आसानी से मिल जाएगी l तो आइये जानते हैं कि कैसे हम मध्यप्रदेश प्लॉट की रजिस्ट्री देखें :
- इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpigr.gov.in पर जाना है
- उसके बाद SAMPADA बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद लॉग इन करने का टैब खुलेगा जिसमे आपको नये उपयोगकर्ता पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सभी आवश्यक जानकारी भरना है
- ध्यान रहे कि केटेगरी आपको ज़रूर choose करना है
- फिर Contact details भरना है
- ID Proof में आपको आधार कार्ड/बैंक पासबुक/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक सेलेक्ट करना है
- फिर आप अपनी मर्ज़ी से User ID डालकर Avalibility चेक करें
- इसके बाद कैप्चा भरें
- अब रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
- अब आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है इसके बाद आपको दोबारा Sign in पेज पर जाना है
- User ID & Password डालें
- दो में से कोई एक भाषा का चयन करें
- कैप्चा भरें
- अब लॉग इन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुल जाएगा
- इसमें आपको दस्तावेज़ खोजे/प्रमाणित प्रति पर क्लिक करना है
- अब आपको ई पंजीयन क्रमांक डालना है
- फिर जमा करें पर क्लिक करना है
अब आपके सामने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की सारी जानकारी खुल जाएगी l जिसमे प्रॉपर्टी साइज़, स्थान, किसने किया, कब किया इत्यादि सारी जानकारी मिल जाएगी l
मकान की रजिस्ट्री का खर्च
दोस्तों आपके प्रॉपर्टी या plot की रजिस्ट्री में कितना खर्च आएगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाली पार्टी आपसे कितने पैसे लेती है l ज़ाहिर सी बात है की रजिस्ट्री के लिए कम से कम से 1 लाख से 2 लाख का खर्च आ जाता है इसके अलावा ये एरिया पर भी निर्भर करता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |