TATA Punch EV Price इतना कम! एक चार्जिंग में चलेगी 300+km साथ ही 11 से ज्यादा Features के साथ 2 बैटरी

TATA Punch EV Price TATA Punch EV Price

TATA Punch EV Price इतना कम! एक चार्जिंग में चलेगी 300+km साथ ही 11 से ज्यादा Features के साथ 2 बैटरी | TATA Punch EV Price | Tata Punch top model Price | Tata Punch Ev 11 Features | Tata Punch Ev Car Battery performance | Tata Punch Ev Car Price | Tata Punch Ev Powertrain

दोस्तों आपने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी के बारे में तो बहुत कुछ सुना और देखा है लेकिन क्या आपने इलेक्ट्रिक कार के बारे में सुना है वह भी ऐसी कार जिसे एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी लम्बा सफर तय कर लेती है l तो अगर आप इंटरेस्टेड हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल में तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें क्योंकि जिस कंपनी के इलेक्ट्रिक कार के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह इंडियन कंपनी यानी टाटा मोटर्स है l

TATA Punch EV Price

Ratan Tata Punch Ev Car : आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि TATA Punch EV Price क्या है और इसके कौनसे वह 11 features हैं, इसके अलावा एक बार चार्ज करने पर ये कितना किलोमीटर सफ़र तय कर सकती है .. आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी Tata Punch Ev Car को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती Ex-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स कंपनी अपनी Tata Punch Ev की डिलीवरी भी शुरू कर चुकी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन या ऑथराइज्ड टाटा डीलरशिप के जरिए आप आसानी से बुक कर सकते हैं। 

Tata Punch top model Price overview

TopicTATA Punch EV Price
OrganizationTATA Motors
Session2024
Vehicle typeElectric
Article typeCar Review
SpecificationPlease read article carefully
Price Under 15lac
Official websitecars.tatamotors.com

Tata Punch Ev 11 Features

इसके साथ ही अगर हम फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 1. वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच 2. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3. 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 4. 360-डिग्री कैमरा, 5. वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 6. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 7. एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 8. लेदर सीट्स, 9. एक एयर प्यूरीफायर, 10. ऑटो हेडलैंप, 11. रेन सेंसिंग वाइपर, 12. इलेक्ट्रिक सनरूफ, के साथ और भी काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाता हैं।

TATA Punch EV Price
TATA Punch EV Price

Tata Punch Ev Car Battery performance

अगर हम इसकी वेरिएंट की बात करें तों इस टाटा पंच ईवी 5 ट्रिम लेवल्स- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ और दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो कि 25 kWh स्टैंडर्ड रेंज और 35 kWh लॉन्ग रेंज देने कि क्षमता रखता है।  इसके अलावा लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑप्शनल 7.2kW AC फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा 50,000 रुपये चुकाने होंगे, इसके साथ ही ग्राहकों को सनरूफ के लिए 50,000 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ सकता हैं l

Tata Punch Ev Car Price

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि टाटा पंच ईवी स्टैंडर्ड रेंज (25 kWh) 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया हैं, स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये के बीच देखने को मिल जाता है, जबकि लॉन्ग रेंज (35 kWh) वर्जन को 3 वेरिएंट्स; एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये के बीच मिल जाता है।

Tata Punch Ev Powertrain

पंच ईवी के दोनों वेरिएंट्स को फ्रंट-एक्सल माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा चुका है, जबकि 25 kWh बैटरी पैक वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 315 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है, इसके साथ ही इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 82PS पॉवर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है. इसको एक बार चार्ज करने पर 421 किमी की रेंज मिलती है. पंच ईवी को दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है, जिसमें एक स्टैंडर्ड 3.3kW वॉल बॉक्स चार्जर और एक ऑप्शनल 7.2kW फास्ट चार्जर भी मिल जाता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है TATA Punch EV Price और इसके features, specification, bettery performance etc के बारे में l यदि आपको हमारा कार रिव्यु ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो तो हमारा दूसरा आर्टिकल भी ज़रूर पढ़ें और अपने लिए एक सही व्हीकल का चुनाव करें l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *