Account me paisa na hone par kitna paisa katega | 100₹ का transaction और बैलेंस है ₹90, पैसा निकालने पर लगेगी पनाल्टी | क्यों काट लिए जाते हैं पैसे | कितना रूपये लगेगी पनाल्टी | कैसे बचें इस जुर्माने से
बैंक खाते के मामले में अक्सर आपने सुना होगा कि खाते में न्यूनतम शेष राशि से कम का बैलेंस होने पर पैसे काट लिए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि खाते में उतना पैसा नहीं है जितने का आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस पर भी पेनल्टी वसूली जाती है ; यदि आप इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं रखते तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने बैलेंस को सुरक्षित रखें।
Account me paisa na hone par kitna paisa katega
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जितना बैलेंस है उससे ₹5 अधिक का भी यदि हम गलती से ट्रांजैक्शन करने की कोशिश करते हैं तो कितने रुपए पेनल्टी लगेगी और इससे हम कैसे बच सकते हैं। कभी कभार जाने अनजाने में हम अपना बैलेंस चेक नहीं करते और शोपिंग/ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, के ज़रिये से खाते से transaction कर लेते हैं l
क्यों काट लिए जाते हैं पैसे
दोस्तों बहुत से लोग जो दैनिक जीवन में समय-समय पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो वह अपने खाते में इतना बैलेंस जरूर रखते हैं कि ट्रांजेक्शन होने पर भी कुछ राशि शेष बची रहे लेकिन यदि आप अनजाने में बैलेंस राशि से बड़ी राशि का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन भी फेल हो जाएगा साथ ही कुछ पेनल्टी चार्ज भी वसूल लिए जाएंगे l

कितना रूपये लगेगी पनाल्टी
दोस्तों बात करें पेनल्टी चार्ज की तो ₹1000 पर लगभग ₹23 काट दिए जाते हैं अर्थात यदि किसी के खाते में ₹900 है और वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ₹1000 का करता है तो बैलेंस पूरा न होने की स्थिति में ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा और उसके खाते से पेनल्टी चार्ज डिटेक्ट कर लिए जाएंगे l
- SBI minimum balance kitna hona chahiye
- Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
- बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर
कैसे बचें इस जुर्माने से
- जब भी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें तो इस बात को सुनिश्चित करें कि उस राशि से अधिक राशि आपके खाते में है l
- यदि आप दिन-दिन ट्रांजैक्शन करते जाते हैं तो आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल दिया करें
- अपने खाते में₹3000 बैलेंस के रूप में जरूर रख करें इमरजेंसी पढ़ने पर यह सहारा बनता है
| Telegram Group | Click Here |
| WhatsApp Channel | Click Here |
| Right 50 Home | Click Here |
