Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare : अपने मोबाइल से करें 2 मिनट में, बिना प्रिंटर के

Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare

Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare : अपने मोबाइल से करें 2 मिनट में, बिना प्रिंटर के | गुमास्ता लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे | गुमास्ता लाइसेंस के लिए क्या क्या चाहिए

दोस्तों जब भी हम कोई फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं तो किसी आवेदन में हमें कुछ डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होता है l अब जिसके पास प्रिंटर होता है तो वह तुरंत ही स्कैन करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर देता है लेकिन जिसके पास प्रिंटर नहीं है तो उसे काफी दिक्कत होती है और उसे लगता है कि वह डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर सकेगा जिस कारण वह सम्बंधित फॉर्म ही नहीं भरता, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है हम बिना प्रिंटर के अपने मोबाइल से भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं l

Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि गुमास्ता लाइसेंस कैसे बनाए जिसमे डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाली प्रोसेस बच गई थी उसे पूरा करने के लिए ही ये आर्टिकल में आपको बताया जाएगा Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare

  • दोस्तों जब आप इस फॉर्म तक अपनी प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं उसके बाद MP Mobile app के माध्यम से डॉक्यूमेंट अपलोड होगा
  • जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में Play store में search करना है MP Mobile app
  • फिर इस App को install कर लेना है
  • अब App खोलना है इसमें आपको Shram Sewa Labour Department वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके ईमेल में जो यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा गया है उसे दर्ज करें
  • अब Login पर क्लिक करें
  • अब आपको Shops and Establishments Act पर क्लिक करना है
  • अब आपको Application Number डालना है
  • इसके बाद Next & Continue पर क्लिक करें
  • अब आपको इस फोटो पर क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल का कैमरा खुलेगा जिसमे आपको अपनी शॉप के सामने का फोटो लेना है
  • अब बॉक्स में टिक करें और Upload Details पर क्लिक करें
  • अब आपके शॉप की फोटो सफलतापूर्वक अपलोड हो चुकी है
  • इसके बाद आपको ब्राउज़र को refresh करना है
  • आप देखेंगे कि फोटो अपलोड हो चुकी है
  • इसके बाद box पर टिक करें और Submit पर क्लिक करें

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
  • दोस्तों अब आपको निम्न 6 दस्तावेज़ को अपलोड करना है
  1. Passport size Photo
  2. Photo Identity Proof
  3. Address proof of Employer/Manager
  4. Address proof of location of Shop
  5. Application in Form-A
  6. Photograph of Shop with clearly mention the name of shop
  • इसमें Form A को आपको PDF फॉर्मेट में अपलोड करना है
  • बाकी के डॉक्यूमेंट को आप JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद बारी आती है आवेदन शुल्क का भुगतान करने की जिसकी प्रक्रिया के लिए आप उसी आर्टिकल को पढ़ें l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Gumasta license ke liye Mobile se document upload kaise kare l यदि आप इस लाइसेंस को बनाने का पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *