Har ghar tiranga certificate download | हर घर तिरंगा सेल्फी अपलोड कैसे करें? अब भी वक़्त है! | तिरंगा के साथ फोटो कैसे लें | हर घर तिरंगा अभियाग सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा
आजादी के 75 वर्षों के बाद आज भी उसी शान से हम सभी स्वतंत्रता मनाते हैं जैसे कि पहले हमारे बुजुर्ग मनाया करते थे। पहले से अब में काफी बदलाव भी हुए हैं , देश में विदेशों के तरह हम भी भारत के कुछ संस्कृति को डिजिटल करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें हमारा तिरंगता फहराना भी शामिल है। इसी उद्देश्य से देश में हम सभी तिरंगा फहराएंगे, घरों में लगाएंगे और साथ ही साथ एक फोटो लेकर उसे डिजिटल रूप में दर्द भी करेंगे।
Har ghar tiranga certificate download
दोस्तों देश में जल्द ही धूम शाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी देश के अलग अलग समुदाय के लोग बड़े जोर सिर से कर रहे हैं, पिछले साल के तरह इस साल भी देश के शासन ने हर घर तिरंगा अभियाग लागू किया है जिसके अंतर्गत हर भारतीय को तिरंगा के साथ एक फोटो लेकर संस्कृति मंत्रालय पोर्टल में अपडेट करना है।
तिरंगा के साथ फोटो कैसे लें
- सभी पहले तो आप एक मीडियम साइज का तिरंगा ले या चाहे तो आस पास में जहां लगा हो वहां चले जाएं
- कपड़े सफेद पहनें क्योंकि ये अमन और खुशहाली का प्रतीक है
अब एक अच्छे मोबाइल/कैमरा से अपने दोस्त/बंधु के सहायता से सेल्फी लें। जिसमें तिरंगा न आपके सामने हो और न पीछे, बल्कि आपके साथ या आप तिरंगे के पास हों।
हर घर तिरंगा अभियाग सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा
- इसके लिए जो आपने जो फोटो ली है उसे save रखें
- अब www.harghartiranga.com पर आएं
- इसके बाद अब अपने इलाके का प्रकार चुनें
Rural – गांव/ग्रामीण
Urban – शहरी
- अपने राज्य, जिला और तहसील का चयन करें
- इस तरह के पेज आएगा
- पेज नीचे करें
- अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और कंट्री सलेक्ट करें
- और Upload a Selfie पर क्लिक करें
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |