MP Central OBC certificate kaise banaye | मध्य प्रदेश में सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Documents, validity, कितना दिन लगेगा | Central caste certificate apply online kaise kare | Central caste certificate validity in Madhya Pradesh
आज के समय शिक्षा हो या नौकरी सभी चीज़ों के लिए हमें उससे और स्वयं से सम्बंधित दस्तावेज़ देना होता है l सामान्यत: आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवासी, बैंक अकाउंट इत्यादि तो सभी के पास होता है और न होने पर आदमी ऑनलाइन बनवा सकता है लेकिन जब बात आती है caste certificate की तो ऐसे में ये प्रक्रिया बहुत जटिल हो जाती है l
MP Central OBC certificate kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Madhya Pradesh me central OBC certificate kaise banaye | MP Central OBC certificate kaise banaye | Central caste certificate ke liye form kaise bhare | central caste certificate required documents list …
तो दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और शिक्षा या अन्य क्षेत्र में आपको सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र की ज़रुरत पड़ रही है तो इसके लिए आप स्वयं ही आवेदन कर सकते है, बशर्ते आपको सही प्रक्रिया मालूम हो l इस आर्टिकल में हम आपको जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की ज़रुरत होगी, किसे बनवाना चाहिए, कितने दिन में बनेगा इत्यादि सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें l

Central caste certificate ke liye document list
- Original caste certificate (राज्य स्तर वाला)
- Aadhaar card
- Income certificate
- Affidavit
- Domicile certificate
ऊपर बताए गए दस्तावेज़ सभी महत्वपूर्ण हैं, तो अगर आप सेंट्रल caste सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो ये सभी दस्तावेज़ आपके पास होना चाहिए l
केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र कहाँ बनेगा
दोस्तों मध्य प्रदेश में केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र शहर के कलेक्टर कार्यालय में बनाये जाते हैं, यदि आप ग्रामीण या तहसील के हैं तो आप अपने क्षेत्र के लोक सेवा केंद्र में जाकर सेंट्रल caste सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं l
MP OBC central caste certificate online apply
दोस्तों एक बात आपको बताता चलूँ के मध्य प्रदेश में केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाते हैं, अर्थात मध्य प्रदेश में ऑनलाइन सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट बनाने का कोई विकल्प नहीं है l तो हम जो प्रोसेस आपको बताने वाले हैं वो भी ऑफलाइन ही लागू होगी l
Central OBC caste certificate kaise banaye
- इसके लिए तो सबसे पहले ऊपर बताए गए दस्तावज़ तैयार कर लें, उसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे l
- अब आपको सेंट्रल caste सर्टिफिकेट के लिए फॉर्म लेना है जिसका मूल्य 10 रूपये है l
- अब आपको राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र के अनुसार फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरना है l
- फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद बताए गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा दें और कार्यालय में जमा कर दें
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रिसीप्ट दी जाएगी, इसे संभालकर रखें l
- Affidavit (शपथ पत्र) कैसे बनाएं
ये कागज़ आपको नोटरी कार्यालय/किसी अधिवक्ता से बनवाना है, जिसमे आपको ये उल्लेख करना है कि आप फला वर्ग के अंतर्गत आते हैं और आप फला काम के लिए केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं l
ध्यान रहे कि एफिडेविट आपको 200 रूपये के स्टाम्प पेपर में बनवाना है l एफिडेविट बन्ने के बाद आपको नोटरी के टिकेट भी लगवाना है
कितने दिन में मिलेगा केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र
जब आप फॉर्म भरकर जमा कर देते हैं तो आपको काउंटर से रिसीप्ट मिलती है जिसमे आवेदन फॉर्म का काम कब तक सम्पन्न होगा उसकी तिथि मेंशन होती है, इसी तिथि तक आपको केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाता है l आवेदन जमा करने के 10 से 15 दिनों के भीतर आपको केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाता है, जिसे आप रिसीप्ट दिखाकर उसी काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं l
- बिजली बिल में मोबाइल नम्बर कैसे बदलें
- दैनिक जीवन में काम आने वाले Basic Documents
- MP Board Duplicate Migration certificate order
Central caste certificate ki validity kitni hoti hai
यूँ तो राज्य द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की वैधता लाइफ टाइम होती है लेकिन केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र के सन्दर्भ में ऐसा नहीं है, क्योंकि एक बार इसे बनवाने के बाद आपको एक निश्चित समय पश्चात् दोबारा renew करना होगा l इस प्रमाण पत्र की वैधता केवल 1 वर्ष मान्य है, इसके बाद के सभी काम के लिए आपको फिर से आवेदन करना होगा l
Central OBC certificate बन्ने में कितना खर्चा आयेगा
यदि आप स्वयं ही कार्यालय के चक्कर काटते है और सभी डाक्यूमेंट्स खुद से भरते हैं या तैयार करते हैं तो इसके लिए 400 से 500 रूपये खर्च होंगे l वही किसी एजेंट से बनवाने पर आपको 800 से 1000 रूपये तक देना पड़ सकता है l
दलालों से रहे सावधान
जब आप कार्यालय जाते हैं तो आपको वहीं कुछ एजेंट मिलेंगे जो आप से पूछेंगे कि क्या काम है, अगर आपके पास समय है और सर्टिफिकेट की कोई जल्दी नहीं है तो आप उनसे केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र न बनवाएं क्योंकि उनके द्वारा भी कराई गई प्रोसेस में कम से कम 3 दिन ज़रूर लगते हैं l
| Telegram Group | Click Here |
| WhatsApp Channel | Click Here |
| Right 50 Home | Click Here |
