Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025 : मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना आवेदन कैसे करें | पात्रता, आयु सीमा, अंतिम तिथि

Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025 Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025

Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025 : मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना आवेदन कैसे करें | पात्रता, आयु सीमा, अंतिम तिथि

मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना राजस्थान सरकार की एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को DIgital Financial और personality development से जुड़े skils में प्रशिक्षित करना है ताकि वे economically Independent बन सके. 

Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए Free Computer Based Training दी जा रही है. यह Training RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) के माध्यम से कराई जाएगी. इस योजना में Apply करने की Last Date 31 अगस्त 2025 है.

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुख्य विशेषताएं

 यह योजना महिला और बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इसमें राज्य की महिलाएं और बालिकाओं को मुख्य रूप से लाभ मिलेगा, जिन्हें RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है, इसका मतलब इसमें किसी भी प्रकार की Fees नहीं ली जाएगी. अगर आप इस योजना में रुचि रखते हैं तो 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 

योजना के तहत Available Courses 

CoursesKey Topics/Skills
RS-CITBasic Computer, Internet, Online Services
RS-CFATally, GST Accounting, Book-Keeping
RS-CSEPSpoken English, Communication Skills, Personality Development
Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025
Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025

Eligibility

  • ये योजना केवल महिलाएं एवं बालिकाएं के लिए है.
  • आवेदक राजस्थान राज्य की निवासी होनी चाहिए.
  • न्यूनतम 16 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

  • RS-CIT: Basic reading-writing आना चाहिए.
  • RS-CFA: कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • RS-CSEP: English की सामान्य समझ होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना आवेदन कैसे करें

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो: 

  • सबसे पहले इस योजना की Official वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद अपने राज्य में अपना जिला या सबसे नजदीकी IT ज्ञान केंद्र को सेलेक्ट करें.
  • यहां आपको एक Online Application Form दिखाई देगा, इस Form को बिना किसी Mistake के fill करें.
  • इसके बाद अगर आपकी सभी जानकारी सही है तब Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका Form सबमिट हो जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित केंद्र से संपर्क करें या सूचना प्राप्त करें.

Important Documents

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

Detailed Summery

योजना का नाममुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना 
Department महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान 
Training ProviderRKCL
लाभार्थीमहिलाएं एवं बालिकाये 
Courses Offered RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP
Last Date of Application 31 August 2025 
Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *