Smart meter lagaye ya nahi | क्या बिल बढ़कर आएगा? फायदे-नुकसान, कट जाएगा बिजली कनेक्शन?

टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब हर एक क्षेत्र में डिजिटलीकरण किया जा रहा है जिसमें बिजली विभाग भी शामिल है l पहले जहां हमें बिजली बिल के लिए चुनिंदा केन्द्रों में जाकर ही जमा करना होता था वहीं अब हम घर बैठे अपने मोबाइल से ही बिजली बिल जमा कर सकते हैं l इसके अलावा पहले हमें बिजली बिल हार्ड कॉपी के रूप में मिलता था लेकिन अब वह हमारे मोबाइल में ही soft copy के रूप में भेज दिया जाता है l

यहां के बदलाव तक में कोई भी बड़े दुष्प्रभाव समझ नहीं आते लेकिन हाल ही में कई क्षेत्रों में अब स्मार्ट मीटर का क्रेज़ देखने को मिल रहा है l ऐसे में गए लोग जो टेक्नोलॉजी से या हो रहे बदलाव से दूर हैं उन्हें स्मार्ट मीटर लगवाने में आपत्ति है l अब देखना यह है कि क्या स्मार्ट मीटर पहले वाले मीटर की तुलना में हमें आर्थिक रूप से प्रभावित करेगा या यह केवल इसलिए लगाया जा रहे हैं कि ऑनलाइन ही मी इनएक्टिव कर दिया जाए l

Smart meter lagaye ya nahi

स्मार्ट मीटर दरअसल एक नार्मल मीटर ही है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो उसे पुराने मीटर के मुकाबले में स्मार्ट बनाता है, इसीलिए इसका नाम स्मार्ट मीटर है l अब रही बात यह कि यह मीटर लगवाया जाए कि नहीं तो इसके लिए आपको समझना होगा कि आखिर पुराने वाले मीटर हटाए क्यों जा रहे हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्यों हटाया जा रहे हैं पुराने बिजली मीटर

दोस्तों अभी तक हम देख पा रहे थे कि जहां-जहां भी बिजली के मीटर लगे हुए हैं वहां के उपभोक्ता यदि 2 से 3 महीने भी बिजली बिल नहीं जमा करते थे तो उनका मीटर का कनेक्शन लगा रहता था उसमें किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाती थी, बिजली से मेहरूम न किया जाता था लेकिन इस चीज का अधिक संख्या में उपभोक्ता ने गलत इस्तेमाल किया है जिसके कारण अब एक ऐसे मीटर लगाया जा रहे हैं जिससे पैसे जमा न करने पर ऑटोमेटिक ही बिजली बंद कर दी जाएगी l

Smart meter lagaye ya nahi

Smart Meter के फायदे

  • हम अपनी जरूरत के मुताबिक जितने चाहे उतने ₹ का रिचार्ज रिचार्ज कर सकते हैं l
  • इस मीटर के माध्यम से बिजली बिल गलत आने की संभावना बहुत कम हो जाती है
  • घर या दुकान लंबे समय तक बंद होने पर भी इस मीटर में कोई बिल नहीं आएगा l
  • हम हर एक दिन चेक कर सकते हैं कि कितने रुपए की बिजली इस्तेमाल किये है
  • हम कहीं पर भी अपने बिजली बिल की डिटेल्स चेक कर सकते हैं
  • हम फ्री में स्मार्ट मीटर लगवा सकते हैं

Smart Meter के नुकसान

  • स्मार्ट मीटर के नेटवर्क कनेक्शन में कोई त्रुटि है और अपने रिचार्ज कर दिया है तो पैसे कट जाएंगे लेकिन बिजली चालू नहीं होगी l (इस दुविधा से बचने के लिए आप रिचार्जख़त्म/expire होने से पहले ही रिचार्ज कर दें l)
  • यह मीटर लगने के बाद आपको पैसे पहले देना होगा उसके बाद आप इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग कर सकेंगे जबकि पहले हम बिजली उपभोग करते थे उसके बाद पेमेंट करते थे l
  • पुराने बिजली बिल की तरह इस मीटर के लगने के बाद भी बिजली बिल की कोई हार्ड कॉपी नहीं होगी l

हमें स्मार्ट मीटर लगवाना चाहिए या नहीं

स्मार्ट मीटर के फायदे और नुकसान के बारे में आपने अच्छी तरह जान लिया है l अब सवाल यह आता है कि इसे लगवाना चाहिए या नहीं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके मोहल्ले/कॉलोनी में कितने लोगों ने स्मार्ट मीटर को लगवाया है और कितने लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की है l यदि अधिकांश लोगों ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है तो आप भी लगवा सकते हैं अन्यथा नहीं लगवाना ही बेहतर है l

FAQs related to Smart meter lagaye ya nahi

क्या बिल बढ़कर आएगा?

स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल पहले के मुकाबले में बढ़कर आएगा.. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है l

क्या अब हमारा कट जाएगा बिजली कनेक्शन?

अभी यह कुछ ही क्षेत्र में अनिवार्य किया गया है जबकि अधिकांश क्षेत्र में पूर्णता अनिवार्य नहीं है इसलिए आपकी मर्जी के बगैर बिजली मीटर रिप्लेस नहीं किया जाएगा और न ही कनेक्शन काटा जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *