SBI Saving Account में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करे? सेविंग अकाउंट के फायदे – SBI में अकाउंट खुलवाने के फायदे | SBI दे रहा है ये सारी चीज़ें लूट लो न हो तो | SBI में अकाउंट खुलवाने के फायदे
दोस्तों आज हम बात करेंगे SBI सेविंग अकाउंट की। दोस्तों कई सारे बैंक सेविंग अकॉउंट की सुविधा देते है जैसे SBI बैंक (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ), HDFC बैंक। सेविंग अकाउंट सभी बैंक का एक बेसिक अकाउंट होता है जिसको हम में से ज्यादातर लोग यूज़ करते है। अगर आपको किसी बैंक में खाता खुलवाना होता है तो प्राथमिकता यही होती है की आप कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते हो जैसे सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट। अक्सर देखा गया है कि आम आदमी ही सेविंग अकाउंट खुलवाते है।
SBI Saving Account में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करे
दोस्तों यदि आप सेविंग अकाउंट खुलवाते है और जो भी पैसे आप इसमें रखते हो तो आपको इसका टाइम-टाइम पर ब्याज भी मिलता है।ये ब्याज आपके बैंक पर डिपेंड करता है। ये ब्याज 5 %-6 % हो सकता है। आपको मिलने वाला ब्याज टाइम-टाइम पर चेंज होते रहता है। आइए जानते हैं कि इस अकाउंट में खाता खोलने के लिए क्या करना होगा और इसमें हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं l
आप सेविंग अकाउंट दो तरह से खुलवा सकते है –
- इंडिविजुअल अकाउंट
- जॉइंट अकाउंट
जॉइंट अकाउंट में एक से ज्यादा लोग साथ में एक ही अकाउंट ओपन करवाते है लेकिन इंडिविजुअल अकाउंट में ऐसा नहीं होता इसमें एक अकाउंट में एक ही व्यक्ति रह सकता है।
SBI में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करे
दोस्तों अगर आप SBI में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा –
- अकाउंट ओपन करवाने के लिए खाते की KYC होना जरूरी है।
- खाते की KYC करने के लिए आपको सभी डाक्यूमेंट्स ध्यान से रखने होंगे।
- आपको बता दे की ये अकाउंट सिंगल या जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है।
दोस्तों यहाँ एक ऐसा मिनिमम बैलेंस होता है जो आपको हर सेविंग अकाउंट में रखना होता है। कुछ जीरो बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट होते है जिसमे आपको कुछ भी पैसे नहीं रखने होते मतलब अगर आपके खाते में कुछ भी पैसे नहीं है तो उससे कोई प्रॉब्लम नहीं होती लेकिन जो नार्मल सेविंग अकाउंट होते है उसमे आपको कम से कम 1000 /- का मिनिमम बैलेंस रखना होता है। कुछ बैंकों में ये ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप ये नहीं रखते तो आपको फाइन के रूप में ये पैसे देने पड़ सकते है। लेकिन SBI आपको जीरो बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट की सुविधा देता है।
SBI दे रहा है ये सारी चीज़ें लूट लो न हो तो
दोस्तों अब हम बात करेंगे की अगर आपने SBI में अपना सेविंग अकॉउंट ओपन करवाया है तो आपको क्या-क्या चीज़े मिलेगी –
- दोस्तों अगर आपने एक सेविंग अकॉउंट ओपन करवाया है तो आपको यहाँ पर एक डेबिट कार्ड मिलेगा जिसे हम नॉर्मली एटीएम कार्ड भी बोलते है , जिसका यूज़ करके आप किसी भी एटीएम मशीन से आप अपने पैसे निकल सकते है।
- यहाँ पर आपको एक पासबुक दी जाती है जिसमे आप एंट्री करवा कर अपने अकाउंट की हिस्ट्री देख सकते है।
- इसके अलावा आपको यहाँ एक चेक बुक भी दी जाती है। अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते है और आपके पास कैश नहीं और तो इस चेक बुक में अमाउंट डालकर और अपनी सिग्न करके दे सकते है।
SBI में अकाउंट खुलवाने के फायदे
दोस्तों अगर आप SBI में अपना अकॉउंट ओपन करवाते है तो आपको किसी भी तरह का सालाना सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। चेक से पैसे निकलने या डिपॉज़िट करने में कोई फ़ीस नहीं देनी होगी। बैंक की ब्रांच या ATM से हर महीने 4 बार पैसे निकाल सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के। इसके लिए आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा। इस बैंक में सिर्फ एक ही बेसिक सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। यदि आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आपको उसे 30 दिन पहले बंद करवाना होगा तब ही आप SBI में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करा सकते है।
- Bank account KYC कराने से पहले करें यह काम
- जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं 2023 Top 5 Bank
- Pan card के लिए Documents upload कैसे करें
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |