Passport status check kaise kare 2025 | पासपोर्ट कैसे पता करें कहां तक गया है? सबसे आसान तरीका, PV के बिना नहीं होगी कार्यवाही

Passport status check kaise kare 2025 | पासपोर्ट कैसे पता करें कहां तक गया है?

Passport status check kaise kare 2025 | पासपोर्ट कैसे पता करें कहां तक गया है? सबसे आसान तरीका, PV के बिना नहीं होगी कार्यवाही | Passport dispatch status | Passport status check karne ke liye documents 

भारत में किसी भी जगह जाना हो तो हमें पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन विदेशी यात्रा के लिए हमारे पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है। पासपोर्ट का काम केवल विदेशी यात्रा में नहीं होता बल्कि पासपोर्ट के माध्यम से हम अपने किसी भी डॉक्यूमेंट में करेक्शन जैसे – जन्मतिथि में बदलाव, नाम, पता इत्यादि में बदलाव करवा सकते हैं। 

Passport status check kaise kare 2025

दोस्तों अगर आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और आपका पासपोर्ट अभी तक घर नहीं आया है तो आप इसकी स्थिति (Passport dispatch status) जरूर चेक करें। पासपोर्ट का स्टेटस चेक करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या पासपोर्ट App mPassport seva डाउनलोड कर उसके माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Passport status check online 2025 overview 

Topic Passport status check kaise kare 2025
Organization Ministry of External Affairs, Government of India
Session 2025
DocumentPassport 
Article type Track passport 
Charges Nill
Duration 15 days
Official website www.passportindia.gov.in

Passport status check karne ke liye documents 

  1. Application form/number 
  2. Date of birth 
Passport status check kaise kare 2025
Passport status check kaise kare 2025

Passport status check कब करें

दोस्तों जब आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर देते हैं और आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर kyc प्रक्रिया भी पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Passport status check करना चाहिए, क्योंकि इसके बाद पासपोर्ट फाइल आपके नजदीकी थाना भेजी जाती है, और वहां जाकर आपको जांच कराना होता है। पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद ही आपका पासपोर्ट प्रिंट किया जाता है, तो बेहतर है कि आप पासपोर्ट ऑफिस से लौटने के बाद समय – समय पर status check करते रहे। 

पासपोर्ट कैसे पता करें कहां तक गया है?

Passport status check kaise kare 2025 : दोस्तों अगर आपका पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है तो अब आप घर बैठे अपने पासपोर्ट की स्थिति चेक कर सकते हैं, इसके लिए –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाए 
  • उसके बाद Track Application status पर क्लिक करें
  • Application type में Passport सेलेक्ट करें
  • इसके बाद File number & date of birth भरें
  • अब Track Status पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट का स्टेटस खुल जाएगा
  • जिसमे आपको दिखाया जाएगा कि आपका पासपोर्ट प्रिंट हुआ है या नहीं और किस डाक के माध्यम से भेजा जाएगा l

Conclusion

तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से पासपोर्ट को Track कर सकते हैं और अपने घर तक प्राप्त भी कर सकते हैं l इसी तरह की अपडेट पाने के लिए विजिट करें right50.com पर और पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट करें l

FAQs – Passport status check kaise kare 2025

मेरा पुलिस वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ क्या करें?

ऐसे में आपको दोबारा अपने नजदीकी थाना जाना होगा और वहां के अधिकारी से रिक्वेस्ट कर जल्द से जल्द फाइल को आगे बढ़ाना होगा l ध्यान रहे कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आपका पासपोर्ट प्रिंट नहीं होगा l

पासपोर्ट प्रिंट होकर कितने दिन में आता है?

जैसे ही आपकी फाइल मैंन ऑफिस पहुँचती है आपका पासपोर्ट प्रिंट होना शुरू हो जाता है जिसे घर तक आने में मात्र 7 दिनों का समय लगता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *