Pradhan Mantri Awas Yojana : दिसम्बर 2024 से पहले करें आवेदन, 2.5 लाख माफ़

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana : दिसम्बर 2024 से पहले करें आवेदन, 2.5 लाख माफ़ | प्रधान मंत्री का मुख्य मकसद | Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण दस्तावेज 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदन 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 – 24 के लिए नए आवेदन शुरू हो चुके है। आप इस योजना के अंतर्गत आप घर बैठे ये आवेदन कर सकते है। जब आप आवेदन करेगे तो आप का फ़ोन अप्रोवे हो जाएगा उस के बाद घर बनवाने के लिए दो लाख पचास हज़ार रुपये की धन राशि आप को सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिस से आप लोग भी अपना घर बनवा सकेंगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana

तो सबसे पहले हम आप को बताते है कि प्रधान मंत्री आवास योजना 2023 का लक्ष्य क्या है। प्रधान मंत्री आवास योजना खास कर गाओं और शहरों के लोगों के लिए चलाई जाती है। इस योजना का शुभारम हमारे देश के प्रधान मंत्री जी ने सन 2015 में किया था। और तब से लेकर आज तक पूरे गरीब लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रधान मंत्री का मुख्य मकसद

प्रधान मंत्री योजना का मुख्य मकसद ये है जो भी लोग गरीब जिनका खुद का आवास नही है वो लोगो को खुद का आवास मीले और हंसी खुशी से अपना जीवन जिये। प्रधानमंत्री आवास योजना किस के लिए चलाई जाती है । प्रधान मंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमज़ोर और सार्मिक और गरीबों के लिए चलाई जाती है। अगर आप भी अत्याधिक गरीब है या आर्थिक रूप से कमज़ोर है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है। दोस्तों प्रधान मंत्री आवास योजना को लागू करने का मक़सद था कि जिन लोगों के पास खुद का घर नही है वो खुद का घर बनवा सके और और सरकार की तरफ से वो मदद प्राप्त कर सके।

Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility 2024

  1. आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 या उस कम नही होनी चाहिए।
  3. आवेदक का मकान पक्का नही बना होना चाहिए।
  4. आवेदक के नाम या आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम प्रोपर्टी नही होना चाहिए।
  5. आवेदक को पहले किसी भी प्रकार की आवास योजना का लाभ ना मिला हो।
  6. आवेदक के पास प्रधानमंत्री आवास योजना से संभंधित सभी दस्तावेज हिने चाहिए ।
  7. आवेदक गऱीबी रेखा में जीवन यापन करने वाला होना चाहिए ।
  8. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक परिवार से सिर्फ एक ही लोग आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण दस्तावेज 2024

  • आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साइज फ़ोटो मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • बैंक पास बुक (खाता नंबर)
  • आय परमाण पत्र
  • मूल व स्थाई निवास परमाण पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदन 2024

  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को pmay की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.myscheme.gov.in इस पे हमे क्लिक कर लेना है
  • और फिर my scheme में ऑफिसियल वेबसाइट खुल के आजायेगा
  • फिर हमें यह से अपने language को सिलेक्ट कर लेना है।
  • फिर आप को यहां बहोत सारी योजनाए दिखेगी।
  • इस के अंदर हमारी सरकार यानी केंद्र सरकार और राज्य सरकार जितनी योजनाए सारी की सारी की आती है ।
  • आप कोई भी योजना के बारे में जान सकते है चेक कर सकते है। और apply कर सकते है ।
  • तो हम आवास योजना देख रहे है। तो दसवें नंबर पे योजना दी है उस पर हम क्लिक करगें । और फिर वो ओपन हो जाएगा ।
  • और फिर यह पर दिखाई देगा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी फिर हम इस पे क्लिक करेगे।
  • विवरण
  • फिर उस का पूरा विवरण लिख कर आजायेगा। की कोन लोग ये कर सकते है ,ये कब चालू किया गया था ,
  • अब तक कितना बन चुका है मकान। ये सारा विवरण दिया गया गया है इस के बारे में ,
  • फ़ायदा
  • और फिर आप को इस के अंदर फायदा बताया गया है आप इस को अच्छे से पढ़ लीजिये गा।
  • पात्रता
  • और फिर वही पात्रता जो हमने आप को शुरू में बता दिया है वही चीज़ इस के अंदर और अच्छे से बताई गई है।
  • आप इन सब जानकारी को अच्छे से पढ़ ले। समझ ले।
  • आवेदन प्रकिर्या
  • और फिर उस के बाद आप आवेदन प्रकिर्या बताई गई है।
  • फिर हमें pmay की वेबसाइट https// pmaymis gov.in / पर log on करना है।जैसे जैसे बताया है बिकुल वेसे ही करना है।
  • फिर उन के बाद हमे अप्लाई वाले ऑप्शन में क्लिक करना है और उस के बाद हमे अपना आधार नंबर डालना है औऱ आधार कार्ड में जो भी नाम है वो वेसा का वेसा इस के अंदर डालना है
  • फिर आधार के अंदर जो भी नाम लिखा है वहां पे नाम डाल के चेक मार के यहां पे क्लिक करना है।
  • फिर उस के बाद हमारा एक फॉर्म खुल करके आ जायेगा। इस फॉर्म को हमे अच्छे से fill करना है। हमारा नाम,पता address ,बैंक पासबुक नंबर ,निवास परमाण पत्र। हर चीज़ इस के अंदर दिया गया है। जो कि हमे पूरा चेक करके इस के अंदर भरना है।
  • जैसे जी परिवार के मुख्या का नाम ,राज्य का नाम जिले का नाम ,वर्तमान में आयु कितनी है ,वर्तमान पता मोबाइल नंबर।
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद जो फोम है उसे अच्छे से चेक कर ले। और उस के बाद ही finale submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जब आप final submit करेगे तो आप को रेफरेंस नबंवर मिल जयेगा । जिस से उस का स्टेटस आप बार-बार चेक लर सकेंगे
  1. परिवार निम्नलिखित में से एक के रूप में पहचान करता है एलआईजी / एमआईजी-1 / एमआईजी-2
  2. आवेदक या उसके परिवार के सदस्यों के पास देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर नहीं होना चाहिए। 3. परिवार में पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होने चाहिए।
  3. जिस नगर / शहर में परिवार रहता है उसे इस योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए (पात्रता संबंधी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें)
  4. परिवार को पहले भारत सरकार द्वारा स्थापित किसी भी आवास संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *