Update Aadhaar card without proof | बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें; उम्र कैसे बढ़ाएं सबसे आसान तरीका important update

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें

Update Aadhaar card without proof | बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें l आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें | आधार कार्ड में उम्र कैसे बढ़ाएं | आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें | आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे बदले

जब आधार कार्ड जारी किया गया था तो उस समय काफी लोगों के पास ऐसे दस्तावेज नहीं थे कि जिसमें उनकी जन्म तारीख, घर का पता लिखा हो l तो ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने भी आधार कार्ड बनवाया था तो उनके आधार कार्ड में कोई ना कोई गड़बड़ी पाई गई थी l कुछ लोगों के आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत डली थी, तो कुछ लोगों के आधार कार्ड में घर का पता गलत हो गया था l

Update Aadhaar card without proof

आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें (Update Aadhaar card without proof) l जी हां दोस्तों आधार अपडेट करने का एक तरीका यह भी है कि Update Aadhaar card without proof जन्म तारीख बदल सकते हैं l या आप चाहे तो घर का पता भी without proof के बदल सकते हैं l इस बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, तभी आप अपने आधार कार्ड में समस्त जानकारी सही करवा पाएंगे l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Update Aadhaar card without proof : आधार कार्ड बनवाते समय लोगों ने इतना ध्यान नहीं दिया और अपने नाम की स्पेलिंग भी गलत कर दी l हालांकि कुछ गलती आधार सेंटर वालों की तरफ से भी हुई थी l आधार कार्ड जारी होने के बाद इसकी जरूरतें बढ़ती गई और हर प्रकार के कार्य के लिए हमें आधार कार्ड देना होता है l

लेकिन कई बार आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण हम जिस चीज के लिए आधार कार्ड जमा करते हैं, चाहे वह बैंक खाता खुलवाना है या किसी योजना का लाभ लेना हो ; हम उस में सफल नहीं हो पाते क्योंकि हमारे आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होती है l जिसे आज भी लोग इग्नोर कर देते हैं जो कि यह उनकी बहुत बड़ी गलती है l

आधार कार्ड में उम्र कैसे बढ़ाएं overview

Topicबिना सबूत जन्मतिथि कैसे बदलें 2024
OrganizationUnique Identification Authority of India
Card NameAadhaar card
Apply modeOffline
Update processOffline
Article typeCorrection
Update processing timewithin 72 Hours
Official websiteuidai.gov.in

दोस्तों दौरे हाजिर में हमारे देश में जो डॉक्यूमेंट का सबसे अधिक उपयोग होता है वह आधार कार्ड है। आधार कार्ड की बुनियाद पर ही हमारे अन्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आयुष्मान कार्ड इत्यादि बनाए जाते हैं। यदि हमारे आधार कार्ड में नाम या जेंडर इसके अलावा घर का पता या फिर जन्मतिथि में कोई गड़बड़ी होती है तो उसे हमें इग्नोर नहीं करना चाहिए बल्कि जल्दी से जल्दी उसमें सुधार करना चाहिए। 

जिसके पास आधार कार्ड में अगर नाम गलत लिखा हुआ है या जन्मतिथि गलत लिखी हुई है और किसी अन्य दस्तावेज में नाम या जन्मतिथि सही लिखी हुई है तो आधार कार्ड में संशोधन करना काफी आसान हो जाता है और इसके लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिसके पास कोई भी ऐसे डॉक्यूमेंट नहीं है जिसमें उसका नाम सही हो या जन्मतिथि सही हो तो इस कंडीशन में आधार कार्ड को अपडेट करना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं, की हो ही नहीं सकता।

तो अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास प्रूफ के तौर पर कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड को अपडेट कैसे कर सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी और इसके लिए फीस कितनी रहेगी और कितने दिनों में आधार कार्ड आपका अपडेट कर दिया जाएगा।

Aadhaar card Update में नहीं होगी परेशानी

दोस्तों जब भी हमें आधार कार्ड में कोई जानकारी सही करानी होती है, तो उसके लिए हमारे पास कोई एक Valid दस्तावेज की आवश्यकता होती थी, लेकिन आज के समय में भी हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास ना पैन कार्ड है, ना बैंक पासबुक है और ना ही कोई अन्य दस्तावेज l जिससे कि वह आधार कार्ड में अपनी जानकारी सही करा पाए l लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आप बताएं की प्रक्रिया को फॉलो करते हैं, तो आपकी आधार कार्ड को 3 दिन के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा l

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें

जिन लोगों के आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई जा रही है, वह इसे सुधारना चाह रहे हैं l लेकिन जब आधार केंद्र जाते हैं तो उनसे आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधरवाने के लिए सही जन्म तारीख का सबूत मांगा जाता है, जो कि कुछ ही लोगों के पास होता है l जिन लोगों के पास जन्म तारीख सुधरवाने या घर का पता बदलवाने का कोई प्रूफ होता है तो वह उसे आसानी से सही करवा लेते हैं l लेकिन इस आर्टिकल में Update Aadhaar card without proof के बारे में बताया जाएगा l

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें
बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें

लेकिन जिन लोगों के पास जन्म तारीख सही करवाने या आधार कार्ड में घर का पता सही करवाने हेतु कोई भी सबूत नहीं होता उन्हें बहुत परेशानी होती है l और इसी परेशानी से बचने के लिए वह आधार कार्ड सही नहीं करवाते, जिस कारण उन्हें बाद में बहुत दिक्कत होती है l

आधार कार्ड में जन्म तारीख सही करने के लिए दस्तावेज

दोस्तों नीचे कुल 15 दस्तावेज बताए गए हैं, जो कि UIDAI की तरफ से बताए गए हैं l इनमें से कोई एक दस्तावेज अगर आपके पास है तो आप आधार कार्ड में जन्म तारीख सही करा सकते हैं l हालांकि हम यह बता देंगे कि Update Aadhaar card without proof जन्मतिथि कैसे बदले l

  1. Birth Certificate
  2. SSLC Book/ Certificate
  3. Passport
  4. Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted Officer

यदि इनमें से एक भी दस्तावेज आपके पास नहीं है, तो घबराइए मत आप बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्म तारीख सही करा सकते हैं l इसके लिए आपके पास एक फॉर्म होना चाहिए जो कि आप UIDAI की वेबसाइट से ले सकते हैं l आइए जानते हैं यह फॉर्म कैसे मिलेगा l

Update Aadhaar card form

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा और वहां से एक फॉर्म लेना होगा या आप चाहे तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर उस फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं l नीचे दर्शाया गया फोन आपको आधार केंद्र से मिल जाएगा l दोस्तों यही फॉर्म भरकर Update Aadhaar card without proof (आप बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल पाएंगे) l बशर्ते कि इस फॉर्म में जिन ऑफिसर की सिग्नेचर मांगी जा रही है उन्हीं ऑफिसर में से किसी एक ऑफिसर की सिग्नेचर कराना होगा l जो कि बहुत मुश्किल काम भी नहीं है l

Update Aadhaar card without proof
Update Aadhaar card without proof

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें

दोस्तों Update Aadhaar card without proof, जन्मतिथि में सुधार करना चाहते हैं यह काम आप मात्र 3 चरणों में कर सकते हैं l

  • Fill the Aadhaar update form
  • Seal & Signature of any one officer
  • Visit Aadhaar centre and update Aadhaar

आधार कार्ड अपडेट बिना किसी सबूत के कैसे करें, यह जानने के लिए बताई गई steps को फॉलो करें l

  • बिना सबूत के आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म का प्रिंट आउट लेना है
  • उसके बाद 10 बोर्ड में ही आपको My Aadhaar के सेक्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद Downloads के नीचे List of Supporting documents पर क्लिक करना है
  • अब आपका Update form download होना शुरू हो जाएगा
  • इसका प्रिंट आउट निकाल ले
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म में सिर्फ और सिर्फ सही जानकारी भरना है
  • नीचे दिए गए चेक बॉक्स में से किसी एक ऑफिसर के पास जाकर उसकी सील एवं सिग्नेचर कराना है
  • उसके बाद आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना है
  • और आधार अपडेट करने के लिए आधार कार्ड के साथ इस फॉर्म को जमा करना है
  • उसके बाद आपकी आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाएगा
  • तो दोस्तों इस तरह से आप बिना किसी सबूत के या अन्य किसी दस्तावेज के आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं l

बिना सबूत के आधार अपडेट करने वाला फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना है
  2. उसके बाद My Aadhaar में आपको क्लिक करना है
  3. List of supporting Documents वाला ऑप्शन ढूंढना है
  4. जैसे ही आप My Aadhaar > List of Supporting Documents पर क्लिक करेंगे, आपको फॉर्म का पीडीएफ मिल जाएगा
  5. अब आपको पीडीएफ के तीसरे तेज का प्रिंट आउट ले लेना है

आधार अपडेट करने वाला फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलने वाले फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेने के बाद आपको पहले इसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है उसके बाद जैसा हमने बताया है वैसे ही फॉर्म को भरना है l

  1. सबसे पहले आपको तिथि लिखना है
  2. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी
  3. उसके बाद Resident और Update Request वाले बॉक्स पर tick करना है
  4. अब आपको आधार नंबर, अपना पूरा नाम, पिता या पति का नाम, घर का सही पता, पिन कोड ध्यान पूर्वक भरना है
  5. अब आपको सही जन्म तारीख भरना है
  6. उसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है
  7. Signature of the Resident वाले बॉक्स में स्वयं की signature करना है

आधार अपडेट वाले फॉर्म पर अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर

अपनी तमाम जानकारी भरने के बाद अब आपको नीचे बताए गए अधिकारियों में से किसी एक अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर इस फॉर्म में करवाना है l

  1. Gazetted Officer – Group A
  2. Village Panchayat Head or Mukhiya
  3. Gazetted Officer – Group B
  4. MP/MLA/MLC/ Muncipal Councilor
  5. Tehsildar
  6. Head of Recognized Educational Institution
  7. Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of Recognized shelter homes/Orphanages
  8. EPFO Officer

इनमें से जिस किसी की भी आप फॉर्म में सील एवं सिग्नेचर कराएंगे उसी से Certifier’s Details भी भरवाना है l

तो दोस्तों यह सब काम पूरे होने के बाद आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना है और अपना आधार कार्ड के साथ इस फॉर्म को देकर आधार कार्ड में जन्म तारीख सही करवाना है, या आधार कार्ड में जो भी गड़बड़ी है उसे सही करवाना है l 3 दिन में आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया जाएगा, इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी l

Conclusion

Update Aadhaar card without proof, इस बारे में हमने बहुत ही ज्यादा विस्तार से बता दिया है l हमने एक एक चीज को बहुत ही बारीकी से बताया है, तो अगर आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराना हो, तो आप बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आसानी से आधार कार्ड में जन्म तारीख सही करा सकते हैं l यदि आधार कार्ड में सुधार करवाने के समय कोई परेशानी आए तो हमें तुरंत कमेंट करें l

FAQs – Update Aadhaar card without proof

आधार अपडेट फॉर्म की वैलिडिटी कब तक है

आधार अपडेट फॉर्म की वैलिडिटी 1 महीने की होती है l

आधार कार्ड कब तक अपडेट कर दिया जाता है

Update Aadhaar card without proof की रिक्वेस्ट डालने के बाद 3 दिन में आधार कार्ड अपडेट हो जाता है l

आधार कार्ड सुधार में कितना टाइम लगता है

72 घंटे के अंदर आपके आधार कार्ड में सुधार कर दिया जाता है l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *