Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale | पड़ोसी का बिजली बिल | Month wise bill Download

Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale

Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale | पड़ोसी का बिजली बिल | Month wise bill Download | क्यों बंद हुआ हार्ड कॉपी में बिजली बिल | Bijli bill download kaise kare | पड़ोसी का बिजली बिल कैसे चेक करें | Month wise पुराना बिजली बिल कैसे निकालें

महंगाई के इस दौर में सिर्फ ग्राहक ही परेशान नहीं बल्कि उपभोक्ता भी है, क्योंकि ये लगभग एक से अनुपात में बढ़ते नज़र आती है l जहाँ लोग पहले पंखा, कूलर और हीटर जैसे उपकरण इस्तेमाल कर लेते थे वहीँ अब इनका ज्यादा इस्तेमाल करना भी हिचकिचाहट पैदा कर देता है, क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल से बिजली बिल भी दोगुना के समान आने लगता है l

Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale | केवल IVRS Number से बिजली बिल कैसे निकालें | पडोसी का बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें,, तो अगर आप भी ऑनलाइन बिजली बिल देखना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्यों बंद हुआ हार्ड कॉपी में बिजली बिल

पहले हमारे घरों में हर महीने बिजली बिल एक हार्ड कॉपी के रूप में दिया जाता था जिसमे बिजली बिल का सम्पूर्ण विवरण हुआ करता था और बिजली बिल का भुगतान करने के लिए हम पास के साइबर कैफ़े जाया करते थे l चूँकि कागज़ के रूप में हर एक उपभोक्ता तक बिल पहुँचाना काफी जटिल होता था जिसमे समय भी लगता था और इससे कागज़ का उत्पादन भी ज्यादा करना होता था l

आपने save tree के बारे में ज़रूर सुना होगा, कागज़ के उत्पादन से वनों की दिन ब दिन नकारात्मक वृद्धि होती थी जिसे कम करने के लिए कई उपाय लाये गए और उसी में बिलजी बिल का e mode पर होना शामिल है l आज के डिजिटल युग में सारी चीज़ें मोबाइल से ही हो रही हैं, तो इसलिए उपभोक्ता के मोबाइल WhatsApp में ही बिजली बिल का PDF प्रतिमाह भेज दिया जाता है, जिसका भुगतान उपभोक्ता अपने मोबाइल के किसी भी transaction app से आसानी से कर सकता है l

Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale
Bijli bill kitna unit aaya online kaise nikale

Bijli bill download kaise kare

दोस्तों अगर आप बिजली बिल प्राप्त नहीं कर पा रहे या आपके मोबाइल नंबर पर बिजली बिल की कोई भी अपडेट नहीं आ रही है तो आप डायरेक्ट बिजली बिल ऑनलाइन निकाल सकते हैं l इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले इस वेबसाइट www.billing.mpez.co.in पर जाएं
  • उसके बाद अपने मीटर का IVRS Number दर्ज करें
  • अब I’m not a Robot वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब Click to Proceed पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने बिल का पूरा विवरण खुल जाएगा जिसमे बिल जारी दिनांक, उपभोक्ता का नाम और पता साथ ही भुगतान की अंतिम तिथि और बिल राशि का विवरण होगा l
  • Download Bill पर क्लिक करके आप PDF देख सकते हैं

Month wise पुराना बिजली बिल कैसे निकालें

इसके लिए आप वापस से पूरी स्टेप्स फॉलो करें और अंत में Tab saction में Bill History पर क्लिक करें जैसा कि नीचे इमेज में है l आप मासिक बिजली बिल किसी भी महीने का अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, उसके सामने Download Bill पर क्लिक कर दें l

पड़ोसी का बिजली बिल कैसे चेक करें

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि किसी माह आपका ही बिजली बिल ज्यादा आया है तो ऐसे में आप पडोसी का बिजली बिल निकालकर comparison कर सकते हैं l इसके लिए आपको आपके पडोसी का IVRS Number मालूम होना चाहिए जो कि पडोसी के मीटर पास लिखा होता है l इसके बाद ऊपर हमने जो स्टेप्स बताए हैं उन्हें फॉलो करके आप 3-4 माह का बिल निकालकर एनालिसिस कर सकते हैं l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *