ICICI Bank Result Today : इन बैंकों को हो रहा मुनाफा, निवेश करने वाले इस पर करें तवज्जोह

ICICI Bank Result Today

ICICI Bank Result Today : इन बैंकों को हो रहा मुनाफा, निवेश करने वाले इस पर करें तवज्जोह | ICICI Bank Result Today news | IDBI Bank का मुनाफा भी बढ़ा

ICICI Bank Result Today: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की तीसरी तिमाही के 16,465 cr करोड़ से सालाना आधार पर 13.4% बढ़कर वित्तीय साल 2023-24 की तीसरी तिमाही में 18,678 cr करोड़ तक हो गया था, इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 57.3% की वृद्धि हुई और यह 1,458.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ICICI Bank Result Today

आईसीआईसीआई बैंक नें दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिया था,आपको बता दें कि इन नतीजों के अनुसार बैंक का टैक्स के बाद लाभ (PAT) सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर ₹10,272 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था, जो कि कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि अनुमान 9,981 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकता है।

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

ICICI Bank Result Today overview

TopicICICI Bank Result Today
OrganizationICICI Bank Ltd.
Session2024
SchemeResult today
Article typeBanking News
BeneficiaryInvestors
Bank NameICICI
Official websitewww.icicibank.com
ICICI Bank Result Today
ICICI Bank Result Today

तो और बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले साल की तीसरी तिमाही के 16,465 cr करोड़ से सालाना आधार पर 13.4% बढ़कर पिछले साल 2023-24 की तीसरी तिमाही में 18,678 करोड़ हो गया था, इस साल की तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.43% रहा तक पहुंच गया था, और पिछले साल दूसरी तिमाही में यह 4.53% जबकि वित्तीय साल 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह 4.65% तक ही था।

IDBI Bank का मुनाफा भी बढ़ा

इसके अलावा आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने भी शनिवार को दिसंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किया था, जिसके अनुसार बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 57.3% की वृद्धि हुई और यह 1,458.20 करोड़ रुपये तक हो गया था। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एनसीडी (Non-convertible debentures) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी भी दिया गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया कि कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने 10,000 करोड़ रुपये तक के असुरक्षित, भुनाने योग्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के रूप निजी नियोजन के आधार पर धन जुटाने की मंजूरी दी है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद कहा कि एनसीडी वित्त साल 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में जारी किए जा सकती है , जो कि शेयरधारकों और अन्य मंजूरियों के अधीन होगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है ICICI Bank result today के बारे में l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l

Telegram GroupClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *