Income Tax Return File: भारतिय सरकारी अधिनियम के अनुसार हर उस शख्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करना काफ़ी ज्यादा जरूरी है, जिसमें उसकी ग्रॉस टोटल इनकम (Gross total income) बेसिक छूट से कई गुना अधिकतम होती है। आयकर विभाग की हर आखिरी तारीक हर जुलाई के आखिर दिन 31 को होती है। जिसको अगर दूसरे शब्द मैं कहे तो (ITR Filing Last Date) भी कहते हैं।
अगर आप को इस डेट की याद न रहे या आप किसी कारण बस नही भरते है तो आपको इसकी पैनेलिटी के साथ आपको ITR पेमेंट पे अपनी पैनेलटी भरना होगा और इसमें कई ऐसे लोग भी है । जिनका तो इससे कोई नाता हैं ही नहीं और उनकी नाम से की टैक्स लेबेलिटी भी नहीं होती और उनको ऐसा लगता की वो से आयकर विभाग से नही जुड़े है नही की उन पे टैक्स लगेगा लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसे लोगों को भी आयकर जाके अपनी फाइल करने की जरूरत है। और आये जानते है क्या है नियम (rule of ITR) कि…
Income Tax Return File
अगर आप पहले की बात करते है । आपकी ग्रॉस टोटल इनकम 2.5 लाख से कम है तो आपको कोई आवस्कता नही है की आप की फाइल करे आप नही भी कर सकते है। वही फिर अगर आपकी उम्र आसेनमेंट 60 साल से अधिक हुई तो और अगर आप की आपकी इनकम 3 लाख से अधिक है तो आपकी यह जिमेदारी है की आप फाइल करे। और अगर आप सीनियर सिटीजन मैं आके और अगर आपकी उम्र 75 से आगे है।
अगर आप की इनकम बस बैंक की इंटरेस्ट या बस पेंशन हो तो आपको कोई जरूरत नही है ।की आप की फाइल करे। और आप नई नियम नीति के अनुसार चलते है तो आपको यह ध्यान रखना होगा की आप की इनकम 2.5 लाख है तो आपको कोई आवस्कता नही है की आप फाइल करे और यह नियम नीति अब 2023-2024 मैं बढ़ा के 3 लाख तक कर दी हैं ।
5 लाख से कम सैलरी है तो आपको भरण होगा ITR Tax
अगर देखा जाए तो ऐसे बहुत सारे लोग है जिनकी इनकम 5लाख से कम है ऊस हिसाब से उन्हें कोई टैक्स भरने की आवश्कता नही है । लेकिन उनको टैक्स भरना होगा। और अगर आपकी 2.5 लाख से अधिक है इनकम को आपको 5 फीसदी तक की टैक्स भरनी होगी।
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |