SBI Bank me Account band kaise kare | Khata band | Application, Charges in Hindi 2025 | SBI में खाता बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | खाते को आधार कार्ड से De-link कराना है ज़रूरी | SBI खाता बंद करने के लिए दस्तावेज़ जमा कैसे करें
खाता खुलवाना अपने आप में ही एक बड़ा काम है तो वही दूसरी तरफ खाता बंद करवाना भी एक आफत है, क्योंकि खाता खोलने में जो परेशानी आती है वह सामान्य है लेकिन खाता बंद कराने के लिए भी बहुत से गैर ज़रूरी समस्याएँ सामने आती हैं जैसे – आवेदन पत्र सही लिखा न होना, दस्तावेज़ में कमी होना, बंद करने का शुल्क, KYC प्रॉब्लम और सर्वर डाउन हो जाना l खास तौर से ये समस्याएँ हमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India SBI) में ज्यादा देखने को मिलती है l
SBI Bank me Account band kaise kare
आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि SBI Bank me Account band kaise kare | karne ke liye application | charges in hindi और खाता बंद होने में कितना समय लगता है इत्यादि l तो अगर आप अपने SBI बैंक से परेशान हो गए हैं और खाता बंद करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आखिर तक पढ़ें l दोस्तों खाता खुलवाने से मुश्किल काम खाता बंद करना है इसलिए अगर आप एक ही बार में खाता बंद करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये जा रहे गाइडेंस को अच्छे से फॉलो करें l
SBI Bank me khata band kaise kare overview
Topic | SBI Bank me Account band kaise kare |
Organization | State Bank of India |
Bank type | Public sector Bank |
Article type | Account close |
Application mode | Offline |
Account type | Zero Balance/Saving Account |
Charges | 500/- |
Stages | Submit Application Complete KYC Collect cash |
Processing time | 48 Hours |
Official website | www.bank.sbi |
SBI में खाता बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- Original Passbook
- Cheque Book
- Debit/ATM card
- Application
- Mobile Number
- Aadhar card
- PAN card
साथ ही
- Blank Page
- 2 Blue Pan
- Smart Phone
दोस्तों जब आप बैंक जाए तो अपने साथ ये सब चीज़ें अवश्य ले जायें, क्योंकि खाता बंद करते समय भी आपको ये सभी डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत पड़ेगी l
SBI Bank me account band karne ke liye application
SBI बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन : दोस्तों खाता खुलवाते समय तो कोई एप्लीकेशन/आवेदन पत्र नहीं देना होता, लेकिन खाता बंद करने के लिए आपको एप्लीकेशन जमा करना होगा, जिसमे आपको खाता बंद करने का कारण भी देना होगा l आइये जानते हैं कि SBI Bank me account band karne ke liye application सही फॉर्मेट में कैसे लिखें l
सेवा में,
श्रीमान खाता प्रबंधक
शाखा – मेमार
बनारस उत्तर प्रदेश
विषय : सेविंग अकाउंट को बंद करने के सन्दर्भ में l
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू सनोडिया आपके बैंक शाखा का ग्राहक हूँ जिसका खाता क्रमांक ……****** है l महोदय मुझे अपना एक करंट खाता खुलवाना है और इस बचत खाते की अब मुझे आवश्यकता नहीं है l
अत: आपसे अनुरोध है कि मेरा खाता बंद करने की कृपा करें l
धन्यवाद
भवदीय
राजू सनोडिया
खाता क्रमांक ……******
IFSC code SBIN00….
दिनांक
24 जनवरी 2025
SBI खाता बंद करने के लिए दस्तावेज़ जमा कैसे करें
सबसे पहले तो आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों को तैयार कर लेना है उसके बाद अपने मोबाइल के साथ इन सभी को आपको शनिवार छोड़ किसी और दिन बैंक जाना है और काउंटर पर जमा करना है, यदि आपको डॉक्यूमेंट जमा करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप डायरेक्ट बैंक शाखा के मेनेजर से संपर्क करें l
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद खाता बंद करके बकिया पैसे आपको कैश के रूप में दे दिया जाएगा l
खाते को आधार कार्ड से De-link कराना है ज़रूरी
ध्यान रहे कि खाता पूर्णत: बंद होने में 48 घंटे का समय लगता है और आपके खाते से आधार कार्ड को भी de-link कर दिया जाता है, यदि आपका खाता आधार कार्ड से de-link नहीं किया जएगा तो भविष्य में आपको बहुत दिक्कत होगी l इसलिए इस पर खास तवज्जोह दें l
Sbi bank me khata band kaise kare charges in hindi
वैसे तो आम तौर पर खाता बंद करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है l परन्तु यदि आप अपने बैंक खाते को खाता खुलवाने की तिथि से 15 दिन के भीतर बंद कराते हैं तो इस स्थिति में आपको 500 रूपये साथ ही GST देना होगा और एक साल के बाद बंद कराते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि SBI Bank me Account band kaise kare | Sbi bank me khata band kaise kare charges in hindi उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा कि खाता बंद करने की सही प्रोसेस क्या है l
FAQs – SBI Bank me account band karne ke liye application
खाता बंद होने में कितना समय लगता है?
खाता बंद होने में 2 दिन का समय लगता है और आधार कार्ड से de-link होने में कुछ महीनो का समय लगता है l
khata band hone ke bad dobara kaise khole?
इस स्थिति में आपको शीघ्र ही अपने ब्रांच मेनेजर से संपर्क करना होगा l एक टाइम के बाद आप अपने खाते को पुन; activate नहीं करा पाएंगे l