Pvt Ltd vs limited company difference in Hindi | प्राइवेट कंपनी और पब्लिक कंपनी में अंतर | लिमिटेड कंपनी का मतलब | Pvt Ltd Company kya hoti hai
आपने जब भी किसी कंपनी का नाम देखा या पढ़ा होगा तो उसके आगे Pvt Ltd या सिर्फ Ltd ज़रूर गौर किया होगा l जैसे – LARSEN & TOUBRO Ltd ; TATA Consultancy Services Limited ; AQUA Pvt Ltd तो आपके मन में कभी न कभी ये सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर Pvt Ltd होता क्या है और कुछ कंपनियों में केवल LTD क्यों लिखा होता है, यदि आप इस प्रश्न का उत्तर अच्छे से समझना चाहते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Pvt Ltd vs limited company difference in Hindi
आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे Pvt Ltd vs limited company difference in Hindi | प्राइवेट कंपनी और पब्लिक कंपनी में अंतर | लिमिटेड कंपनी का मतलब,,, तो दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में जॉब की तलाश में हैं या किसी कंपनी का प्रोडक्ट देखना चाहते हैं तो आपको कंपनी के Pvt Ltd या लिमिटेड के बारे में ज़रूर जान लेना चाहिए l
Pvt Ltd Company kya hoti hai
जब किसी कंपनी में मालिक एक से अधिक हो या एक मालिक के साथ ही एक अन्य इनिवेस्टर हो तो कंपनी में उसकी भी हिस्सेदारी होगी और वह भी कंपनी का मालिक कहलायेगा l अर्थात किसी कंपनी में मालिक के अलावा अन्य भी कोई हिस्सेदार है तो उस कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड (Pvt Ltd) कहा जाएगा l ऐसी कम्पनी में सामान्यत: 2 लोग ज़रूर शामिल हैं :
पहला – मालिक और दूसरा संचालक
यदि कंपनी में कोई भी हेर फेर होती है या फायदा अथवा नुकसान होता है तो इन सबका जवाबदार संचालक होगा, मालिक नहीं l क्योंकि मालिक ने उस कंपनी में केवल इन्वेस्ट किया है और बाकी काम संचालक के ही जिम्मे है l जितनी भी कंपनी Pvt Ltd होती है सबकी सब MCA (Ministry of Corporate Affairs) में रजिस्टर्ड होती है l
Pvt Ltd कंपनी अपना कोई भी व्यवहार छुपा नहीं सकती, बल्कि इसे होने वाला लाभ, नुकसान, आय, व्यय, कच्चे मटेरियल, उत्पाद इन सबकी जानकारी को public रखना होता है जिसकी जानकारी MCA के पास होती है l साथ ही कंपनी का मालिक कौन है और कर्मचारी से सम्बंधित जानकारी भी Ministry of Corporate Affairs के पास होती है l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |
लिमिटेड कंपनी का मतलब
जब भी किसी कंपनी के आगे आगे Ltd लिखा पाए तो समझ जाइएगा कि ये एक Limited Liability Compnay है l जिसका मतलब होता है कि कंपनी के मालिको की ज़िम्मेदारी केवल निवेश सम्बंधित ही है, अब कंपनी को चाहे घाटा हो या कम्पनी कर्जे में जाए इससे मालिकों के जो पर्सनल एसेट्स जैसे खुद का घर, कार, या फॅमिली की पर्सनल प्रॉपर्टी इसका कोई भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और न ही कंपनी के हेर फेर में मालिकों (Shareholders) का कोई लेना देना होगा l
प्राइवेट कंपनी और पब्लिक कंपनी में अंतर
प्राइवेट कंपनी ‘Pvt Ltd’ | पब्लिक कंपनी ‘Limited’ |
---|---|
ये एक प्राइवेट कंपनी होती है | ये एक सार्वजनिक कंपनी होती है |
ये publically शेयर नहीं बेचती | ये कंपनी public को शेयर बेचती है |
इसमें ज्यादा से ज्यादा 200 शेयरहोल्डर हो सकते हैं | चूँकि ये एक सार्वजनिक कंपनी है तो इसमें 200 से भी ज्यादा (unlimited) शेयर होल्डर हो सकते हैं |
इस कंपनी में कम से कम 2 शेयर होल्डर होते हैं | इसमें कम से कम 7 शेयर होल्डर होते हैं |
इस कम्पनी के शेयर सीमित व्यक्ति को ही बेचे जा सकते हैं | कोई भी व्यक्ति शेयर खरीद सकता है |
इसमें ज्यादा ट्रांसपैरेंसी की ज़रुरत नहीं होती | इसमें पूरी transparency होती है |
Example : ABC Pvt Ltd | Example : 1. TATA Motors Limited 2. Infosys Limited |