गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम | गाड़ी के कागज कैसे चेक करें | बाइक नंबर से मालिक का नाम online | गाडी के नम्बर से पता करे | चेसिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालना | बाइक नंबर से मालिक का नाम online | परिवहन वाहन मालिक का विवरण l
दोस्तों कभी कभार आपके मन में ख्याल आता होगा कि हम अपने दोस्त या किसी व्यक्ति या अपनी गाड़ी की जानकारी कैसे निकाले l कैसे पता करें कि सामने खड़ी गाड़ी का मालिक कौन है l हमें यह जानने में बहुत दिलचस्पी होती है कि जो गाड़ी हमने खरीदी है या जो गाड़ी हमें काफी अच्छी लग रही है कैसे उसके मालिक तक पहुंचे, उसकी जानकारी कैसे निकाले l
गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
कई बार ऐसा भी होता है कि हम हाईवे पर चल रहे होते हैं और कोई ना कोई दुर्घटना हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में यदि कोई गाड़ी चलाने वाला भेड़ – भाड़ देता है तो हमें उसकी जानकारी निकालनी पड़ती है l लेकिन होता यह है कि भेड़ने वाला बहुत ही तेजी से भाग जाता है और हम उसके तक नहीं पहुंच पाते l लेकिन अगर आपको उसकी गाड़ी का नंबर पता है तो आप उसे ऊपर से लेकर नीचे तक आसानी से जान सकते हैं l साथ ही उसकी गाड़ी के बारे में भी आपको सभी जानकारी मिल जाएगी l
बाइक नंबर से मालिक का नाम online
तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं व्हीकल नंबर से गाड़ी की सारी जानकारी, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि किस प्रकार आप केवल व्हीकल नंबर से गाड़ी की सारी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं l व्हीकल नंबर से गाड़ी की सारी जानकारी निकालना काफी आसान है, इसके लिए आपके पास केवल मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए l तो आइए जानते हैं कि कैसे गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम l
बाइक नंबर से मालिक का नाम online
आप बताई गई प्रक्रिया के अनुसार गाड़ी में लगी नंबर प्लेट में उपस्थित नंबर से गाड़ी की तमाम जानकारी जैसे – गाड़ी के मालिक का नाम, पता, गाड़ी की जानकारी जैसे – गाड़ी 1st owner है या सेकण्ड, गाड़ी किस जिले या राज्य की है, गाड़ी के इन्श्योरेंस की वैधता कितनी है, गाड़ी का इंजन नंबर, चेसिस नंबर इत्यादि सब कुछ केवल आप गाड़ी के नंबर से पता लगा सकते हैं। विशेष रूप से हम इस आर्टिकल में आपको मध्यप्रदेश के वाहनों की जानकारी लेने हेतु बताएंगे। मध्यप्रदेश के किसी भी व्हीकल के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं कि मध्य प्रदेश की गाड़ियों की डिटेल कैसे निकालें।
क्यों निकालते हैं गाड़ी की जानकारी
दोस्तों हम सब जानते हैं कि बिना किसी की इजाजत के हमें उसकी प्राइवेसी को नहीं देखना चाहिए। किसी की गाड़ी की जानकारी लेना या गाड़ी के नंबर से मालिक की जानकारी लेना भी पर्सनल मेटर होता है। दोस्तों कोई भी व्यक्ति उसी वक्त किसी गाड़ी की जानकारी लेगा जबकि उसकी गाड़ी वाले के साथ कोई दुर्घटना घटित हुई होगी। या जब किसी गाड़ी वाले ने गलत काम को अंजाम दिया होगा। आम तौर पर हमें निम्न दशा पर गाड़ी की जानकारी लेनी पड़ती है।
- गाड़ी वाले के साथ किसी दुर्घटना के समय
- गाड़ी वाले से लड़ाई झगड़े के समय
- किसी जगह गाड़ी खड़ी हो या ऐक्सीडेंट वाली गाड़ी हो
- चालान चेक करने के लिए
- गाड़ी खरीदते अथवा बेचते समय
- गाड़ी के इंश्योरेंस की वैधता को जांचने हेतु
- गाड़ी के मालिक की जानकारी लेने हेतु
और भी बहुत से कारण है जब हमें गाड़ी की या गाड़ी के मालिक के बारे में जानना होता है। दोस्तों व्हीकल नंबर से गाड़ी की जानकारी निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। जिस प्रकार हम बताने वाले है वह बहुत ही आसान प्रक्रिया है। तो अगर आप भी अपने व्हीकल की जानकारी लेना चाहते हैं तो पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल (गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम) को और हो जाइए तैयार।
कैसे चेक करें गाड़ी की जानकारी
गाड़ी या गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको उस गाड़ी की नंबर प्लेट में लिखा पूरा नंबर पता होना चाहिए, तभी आप उस गाड़ी की जानकारी ले पाएंगे। तो दोस्तों आइए जानते हैं कि किस प्रकार केवल व्हीकल नंबर से गाड़ी की जानकारी निकालें :
- गाड़ी की जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले transport.mp.gov.in पर आना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा –
- इसमें आपको e-Governance > e-Sewa पर क्लिक करना है
- अब नए पेज में Vehicle Registration Search पर क्लिक करें –
- insert image
- अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
- इसमें आपको Registration No. वाले बॉक्स में Vehicle no. लिखना है l जिसका Pattern इस प्रकार होगा – MP23WR2004
- उसके बाद captcha भर के submit पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने गाड़ी की सारी जानकारी खुल जाएगी, जो कि इस प्रकार होगी –
- insert image
- तो दोस्तों आप देख रहे हैं कि मात्र गाड़ी के नंबर डालने पर उसकी सारी जानकारी आपके सामने खुल चुकी है l
व्हीकल नंबर से मिलेगी यह सभी जानकारी
दोस्तों आइए अब हम यह भी जान लेते हैं कि जो पेज खुला है, उसमें हमें किस-किस प्रकार की जानकारी मिल जाएगी l दोस्तों जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद आपको
- RC से संबंधित जानकारी जैसे – Chassis No. Engine No. Owner Name, RTO Name, Manufacturing year, Registration date, Owner No. Issued On, Colour, Class, Maker, Model इत्यादि मिल जाती है l
- जब आप Show Details पर क्लिक करते हैं तो एक फॉर्म खुलता है जिसमें नौ प्रकार की जानकारी आप देख सकते हैं l जैसे – Registration, Tax, Permit, Fitness, Insurance, Hypothecated, NOC, History, Lease
- आप एक-एक करके सभी tab को ओपन करके अधिक जानकारी ले सकते हैं l आप चाहे तो इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं l
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया कि किस प्रकार आप गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम कर सकते हैं l विशेष रूप से बताई गई प्रक्रिया मध्य प्रदेश राज्य के लिए है l मध्यप्रदेश में जितने भी व्हीकल रजिस्टर हैं उन सभी की जानकारी लेने के लिए आप बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें l यदि आपको अपने वाहन की जानकारी या किसी दूसरे की गाड़ी की जानकारी निकालने में परेशानी आए तो कमेंट करके जरूर पूछें l
FAQs – गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
कैसे पता करें कि गाड़ी का मालिक कौन है
दोस्तों इसके लिए आप transport.mp.gov.in पर जाएं और Vehicle no. डालकर गाड़ी की ऑनर के बारे में पूरी जानकारी ले ले l
गाड़ी की डिटेल कैसे चेक करें?
की सभी जानकारी लेने के लिए बताई गई प्रक्रिया को दोहराएं l
गाड़ी के कागज कैसे देखें?
जब आप बताई गई प्रक्रिया से गाड़ी की जानकारी निकालते हैं, तो उसके बाद आप गाड़ी के कागज को भी आसानी से देख सकते हैं l जैसे – Fitness, Insurance, Permit इत्यादि l
बाइक किसके नाम है कैसे चेक करें?
दोस्तों बताई गई प्रक्रिया में आपको आपकी बाइक की सारी जानकारी मिल जाएगी l इसके लिए बस आपको उस बाइक का नंबर याद रखना है l
मैं कैसे पता लगा सकता हूं कि दोपहिया वाहन का मालिक कौन है?
इसके लिए आपके पास मात्र उस दो पहिया वाहन का नंबर होना चाहिए, फिर आप एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर बताइए प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर पाएंगे कि दो पहिया वाहन का असली मालिक कौन है और उससे पहले किस ने उस वाहन को खरीदा था l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |