SBI minimum balance kitna hona chahiye | खाताधारकों के कटेंगे पैसे, Transaction करने पर लगेगी Panalty | ग्रामीण क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए | अर्ध शहरी क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए | शहरी (Metro) क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए | sbi minimum balance na hone par kitni penalty lagegi | SBI Bank kitna interest deta hai
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी सबसे ज्यादा शाखाएं बड़े शहरों से लेकर छोटे से ग्रामीण इलाके तक विस्तृत हैं। हर एक बैंक में सेविंग अकाउंट वालों को कुछ अमाउंट मिनिमम बैलेंस के रूप में खाता में रखना होता है, तभी खाता आपका मेंटेन रहता है, यदि आप मिनिमम बैलेंस से कम राशि खाते में रखते हैं तो आपके खाते से कटौती कर ली जाती है। तो अगर आप इस कटौती/पेनाल्टी से बचना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
SBI minimum balance kitna hona chahiye
Sbi बैंक Minimum Balance को क्षेत्रानुसार बांटा गया है।
- ग्रामीण (Rural)
- अर्ध नगरीय (Semi Urban)
- शहरी (Metro)
ग्रामीण क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए
जिन खाता धारक का खाता ग्रामीण इलाके की किसी शाखा में हैं तो उन्हें मिनिमम बैलेंस ₹ रखना होगा। आपको बता दें कि इसकी गणना Quarterly की जाती है अर्थात हर तीन माह में आपके ट्रांजेक्शन का एवरेज निकाला जाता है। यदि 3 माह में ट्रानजेक्शन से आपके खाते में ₹1000 शेष बचते हैं तो आपका न्यूनतम बैलेंस मेंटेन है।

अर्ध शहरी क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए
यदि आपका खाता अर्थ शायरी क्षेत्र की किसी ब्रांच में है तो आपको मिनिमम बैलेंस ₹ रखना होगा और इसकी गणना भी त्रैमासिक होती है। इस दशा में भी आपके खाते में 2000/- रुपए होना चाहिए यदि इतनी राशि से कम है तो आपके खाते से कटौती कर दी जाएगी।
शहरी (Metro) क्षेत्र के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए
अगर आप किसी बड़े शहर की एसबीआई शाखा में खाता खुलवाते हैं तो आपको मिनिमम एवरेज बैलेंस₹3000 रखना होगा जिसकी गणना हर तीन मां के एवरेज बैलेंस से की जाएगी। इन तीन माह में ट्रांजैक्शन से हुए राशि में यदि ₹3000 से कम बैलेंस पाए जाते हैं तो आपके खाते से कटौती करली जाएगी।
- 8th Pay Commission 2025 : सैलरी डबल होने की उम्मीद
- Nari Shakti Prashikshan Yojana 2025
- Airtel ₹649 Recharge Plan
sbi minimum balance na hone par kitni penalty lagegi
| S. Number | क्षेत्र | पेनाल्टी/जुर्माना राशि |
| 1. | ग्रामीण (Rural) | 10+GSC |
| 2. | अर्ध नगरीय (Semi Urban) | 10+GSC |
| 3. | शहरी (Metro) | 10+GSC |
लॉकडाउन के बाद बदल गए वक्त – अंदाज़
ऊपर हमने जो मिनिमम बैलेंस क्षेत्र अनुसार बताएं हैं वह सब नियम लागू होने तक थे l यानी मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में हटा दिया गया है l तब से लेकर अभी तक मिनिमम एवरेज बैलेंस वाला नियम लागू नहीं हुआ, इसलिए एसबीआई खाता धारकों के Saving Account में अब चाहे जितनी भी रुपए हो या जीरो रुपए ही क्यों ना हो कोई भी तरह का जुर्माना नहीं लिया जाएगा l
SBI Bank kitna interest deta hai
समानता एसबीआई अपने सभी खाताधारकों को 2.90% की दर से ब्याज देता है l हाला की सीनियर सिटीजन या दूसरे प्रकार के खातों में यह ब्याज दर 3-5.6% देखने को भी मिलती है l
| Telegram Group | Click Here |
| WhatsApp Channel | Click Here |
| Right 50 Home | Click Here |
