जितने भी SBI customer हैं उन्हें सबसे ज़्यादा परेशानी SBI account inoperative की होती है और वह जानना चाहते हैं कि sbi account reactivate kaise kare तो आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप SBI account reactivation online कर सकते है l अगर आपका भी बैंक खाता किसी कारणवश deactivate हो गया है तो आप परेशान मत हो, क्योंकि हम आपको बैंक खाता पुनः reactivate करने की प्रक्रिया बता रहे है l
sbi account reactivate kaise kare 2022 | SBI account reactivation online | SBI account inoperative |SBI inoperative account activation letter | how to activate frozen sbi account online
जब भी हमारा बैंक खाता से पैसे निकलना, जमा करना, ATM से पैसे निकलना, इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव सेवाएं इत्यादि बन्द हो जाती है तो इसका साफ मतलब है की हमारा Bank account inoperative हो गया है l कई लोगों को लगता है कि हमारा बैंक खाता पूरी तरह बंद हो गया है, लेकिन दोस्तों ऐसा नही होता, कोई भी बैंक ग्राहक की मर्ज़ी के बगैर खाता बन्द नही करता, लेकिन कुछ कारण से खाते को inoperative/deactivate ज़रूर कर दिया जाता है l जिसे कुछ फॉर्मेलिटीज पूरा करने के बाद reactivate कर सकते है l
SBI account reactivate kaise kare 2022
इस आर्टिकल में हम विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग अकाउंट को पुनः सक्रिय करने की प्रक्रिया बताएंगे l जैसे how to activate frozen sbi account online | SBI account reactivation online कैसे करें | SBI account inoperative हो गया है, अब क्या करें | SBI account reactivate kaise kare 2022 एवं SBI inoperative account activation letter का उपयोग कैसे करें l
SBI account reactivation online overview
Topic | SBI account reactivate kaise kare 2022 |
Organization | State Bank of India |
Article type | Activate Bank account |
Process | Offline/online |
Account type | Savings account |
last date | nill |
Required documents | mentioned in below |
Official website | sbi.co.in |
SBI account inoperative क्यों होता है
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बैंक खाते का उपयोग करना बंद कर देते हैं और साल में 1, 2 बार ही अपने खाते से लेन-देन करते हैं l जिस कारण हमारा बैंक खाता dactivate कर दिया जाता है l अक्सर bank account इसलिए भी बंद कर दिए जाते हैं क्योंकि हमारे Bank account से आधार कार्ड और pan card link नही रहता अर्थात खाते की Full KYC नही रहती, इसलिए भी हमारा बैंक खाता inoperative हो जाता है l और ये समस्या सबसे ज़्यादा SBI customers को देखने मिलती है l SBI account inoperative क्यों होता है इसकी और भी निम्न वजह है
- Minimum average balance maintain न करने से
- Bank account में पैन कार्ड लिंक ना होने से
- आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने की
- लंबे समय तक बैंक खाते से ट्रांसलेशन ना करने से
SBI account reactivate kaise kare 2022
दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते को फिर से reactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आर्टिकल में बताई गई सभी बातों पर ध्यान देना होगा l हम आपको sbi account reactivate करने का ऐसा तरीका बताएंगे कि जिसके बाद आपका bank account फिर कभी भी inoperative/deactivate नही होगा l SBI account reactivate kaise kare 2022 इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है l
learning licence kaise banaye online
गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
bank account query
SBI account reactivation online
दोस्तों SBI account reactivation online facility sbi customers को lockdown के समय दी गई थी, जिसमे ग्राहकों को अपने सभी अवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके SBI की email id पर भेजना होता था l विशेष रूप से प्रक्रिया के माध्यम से सभी ग्राहक अपने बैंक खाते की KYC करा लेते थे और उनका बैंक खाता full activate हो जाता था l यदि आप भी SBI account reactivation online करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिए गए email address पर बताए गए दस्तावेज़ को अपलोड करके भेज दें l
email address : { कृपया अपनी पासबुक में दर्ज ईमेल आईडी देखे}
Application : mentioned in below
Required documents : Aadhaar card, Pan card, Signature, Passport size photo etc…
email करने के बाद 48 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते की kyc कर दी जाएगी और आपका बैंक खाता पुनः एक्टिवेट कर दिया जाएगा l
SBI inoperative account activation letter
दोस्तों जब भी हमें बैंक खाते को activate करना हो या बंद करना हो तो इसके लिए हमे एक letter/आवेदन पत्र देना होता है l SBI inoperative account के लिए भी हमे activation letter लिखना होगा l SBI inoperative account activation letter लिखने का तरीका नीचे बताया गया है l
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
शाखा : गोरखपुर, दिल्ली
विषय : बन्द खाते को फिर से सक्रिय करने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी बैंक शाखा का ग्राहक हूँ l मेरा एक सेविंग अकाउंट है जिसका खाता सं : 45657812946 है एवं IFSC code : SBIN0004506 है l महोदय लंबे समय से ट्रांसेक्शन न करने के कारण मेरा खाता डीएक्टिवेट हो गया है l वर्तमान में मुझे इस खाते की ज़रूरत है l
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे बैंक खाते को जल्द से जल्द पुनः एक्टिवेट करें, ताकि मैं फिर से इस खाते से लेन-देन शुरू कर सकूं l
धन्यवान
दिनांक
22/02/2022
भवदीय
सचिन
खाता सं : 45657812946
IFSC code : SBIN0004506
ब्रांच : गोरखपुर, दिल्ली
संलग्न दस्तावेज़ : आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फ़ोटो
तो दोस्तों इस तरह के आवेदन पत्र आपको अपनी बैंक शाखा में बताए गए दस्तावेज़ के साथ जमा करना होगा l अब आइये जानते है कि बैंक एकाउंट चालू करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे l
Required documents for reactivate sbi bank account
दोस्तों जब आप वापस से अपने खाते को चालू करने चाहेंगे तो इसके लिए आपको 3 महत्वपूर्ण दास्तावेज़ों की आवश्यकता होगी l इन दास्तावेज़ों के बिना आपका बैंक एकाउंट activate नही हो पाएगा l ये रहे वो दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- सिग्नेचर
- आवेदन पत्र
- बक पासबुक
दोस्तों इन्हें आपको बैंक में साथ लेकर जाना है l आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की फ़ोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों साथ रखें l
How to activate SBI account 2022
अब आइये जानते है कि किस प्रकार हम अपने बंद खाते को पुनः चालू कर सकते है l दोस्तों इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप्स पढ़ें l
- दस्तावेज कम्पलीट कर लें
- Mobile नम्बर & email address तैयार रखे
- आवेदन पत्र लिखें
- शाखा जाकर KYC फॉर्म भरें (यदि लागू हो तो)
- उसके बाद बताए गए दास्तावेज़ों को जमा करें
- अब 48 घंटे के भीतर खाते को एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिसकी सूचना sms के माध्यम से दे दी जाएगी
- नई पासबुक प्राप्त कर लें
- ATM कार्ड के लये ज़रूर आवेदन कर दें
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने बैंक खाते को आसानी से एक्टिवेट कर सकते है l जिसके बाद फिर कभी भी आपके खाते को बंद नही किया जाएगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Bank account deactivate क्यों हो जाते हैं & SBI account reactivate kaise kare 2022 / किस प्रकार आप बन्द पड़े खाते को बड़े ही आसानी से चालु कर सकते है l उम्मीद करते है कि आपका बैंक एकाउंट भी जल्द से जल्द एक्टिवेट कर दिया जाएगा l यदि SBI bank से related कोई भी query हो तो comment करें l
FAQs – SBI account reactivate kaise kare 2022
क्या हम Online SBI bank account reactivate कर सकते है?
जी नही! भाई आपको account reactivate करने के लिए बैंक शाखा जाना होगा l अभी तक किसी भी बैंक ने Online bank account reactivate करने की सुविधा नही दी है l
क्या हम Online zero balance savings account खोल सकते हैं?
जी हाँ! इसके लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें, जिसमे हमने कम्पलीट जानकारी आपको दी है l
SBI account की kyc कैसे करें?
इसके लिए आप बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं या आप चाहे तो KYC वाला आर्टिकल पढ़ें l