SBI zero balance account kya hai | SBI zero balance account kaise khole 2023 | जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले | PMJJY जीरो बैलेंस अकाउंट
zero balance account opening online खुलवाना हर किसी को बेहद पसंद है l जीरो बैलेंस अकाउंट में हमें बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती, और हम अपनी मनमर्जी से पैसे निकाल भी सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं l हम चाहे तो पूरे पैसे अपने खाते से निकालकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहे अपने खाते में पैसे डाल भी सकते हैं l जीरो बैलेंस का मतलब ही जीरो बैलेंस होता है, दूसरे शब्दों में आपके खाते में पैसे हो या ना हो आपका खाता हमेशा एक्टिवेट रहेगा और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा l
तो आज हम आपको बताएंगे कि SBI zero balance account kya hai भारतीय स्टेट बैंक में SBI zero balance account opening online कैसे खुलवाएं और SBI zero balance account opening online के फायदे क्या है l भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ऑफलाइन l इन सभी पर आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे l तो अगर आपके पास भी कोई बैंक अकाउंट नहीं है और आपको भी बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है, तो इस आर्टिकल (SBI zero balance account kya hai) को बस ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको काफी कुछ जानने को और सीखने को मिलेगा l
SBI zero balance account kya hai
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सरकारी बैंक है l इस बैंक में खाता खुलवाना तो बहुत मुश्किल होता है, परंतु ऑनलाइन के इस जमाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है कि वह SBI zero balance account opening online खोल सकते हैं l बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक हमें दो ऑप्शन प्रोवाइड करता है l हम चाहे तो पूरी तरह ऑनलाइन अकाउंट खोलकर उसका उपयोग कर सकते हैं या हम चाहे तो ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद संबंधित शाखा में जाकर KYC करा सकते हैं l
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं 2023
zero balance account opening online यानी जीरो बचत खाता भी सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है l इसमें केवल पर किस बात का रहता है कि सेविंग अकाउंट में हमें अपने क्षेत्र के अनुसार बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है, लेकिन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में हम चाहे किसी भी क्षेत्र से संबंध रखते हो, हमें बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती l
जैसे अगर कोई मेट्रो सिटी में रहता है तो उसे सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹3000 रखना पड़ता है l यदि ₹3000 उसके अकाउंट में 1 महीने से ज्यादा दिनों तक नहीं रहते, तो इस स्थिति में बैंक उससे चार्ज लेता है l वहीं दूसरी तरफ कोई मेट्रो सिटी में रहे या रूरल अर्बन क्षेत्र में, यदि वह जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा आता है, तो उसे बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता l यानी कि वह चाहे तो अकाउंट में रखे पूरे पैसे निकालकर खर्च कर सकता है और जब चाहे तब अपने अकाउंट में पैसे डाल सकता है l उसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता l
PMJY zero balance account
जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह ही प्रधानमंत्री द्वारा निकाली गई एक ही योजना है जिसका नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना है l इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के जीरो बैलेंस अकाउंट खोले जाते हैं, जिसके द्वारा उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है l प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट ही खुलवाए जाते हैं एवं ज्यादातर ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक के ही होते हैं l
SBI zero balance account kaise khole
SBI zero balance account opening online काफी आसान है l भारतीय स्टेट बैंक के अलावा किसी और बैंक में भी आप zero balance account opening online खुलवा सकते हैं, लेकिन हम विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक में SBI zero balance account opening online खुलवाने की बात करेंगे l क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें पहले के मुकाबले में अब से काफी सुविधाएं ऑनलाइन की जा चुकी है l भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बताए गए आवश्यक दस्तावेज के साथ आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं l
SBI zero balance account
दोस्तों अगर आप बिना बैंक जाए SBI zero balance account opening online खुलवाना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक यह सुविधा भी आपको प्रदान करता है l इससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर मेट्रो सिटी वालों को ₹3000 बैलेंस मेंटेन करना पड़ता था l इसी प्रकार अन्य क्षेत्र के लोगों को भी 1000 या ₹2000 मेंटेन करके रखना पड़ता था l लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यह पाबंदी खत्म कर दी गई है l
मतलब कि जिन्हें बैलेंस मेंटेन करना होगा कर सकता है एवं जिन्हें अपने पैसे निकालना हो तो पूरे पैसे निकाल कर उनका इस्तेमाल कर सकता है और कभी भी उसमें बैलेंस ऐड कर सकता है l तो दोस्तों एक तरह से SBI savings account जीरो बैलेंस अकाउंट बन चुका है l जिसे आप ऑनलाइन भी खोल सकते हैं l भारतीय स्टेट बैंक में SBI zero balance account opening online खोलने के लिए आपको YONO SBI app इंस्टॉल करना होगा, जो कि भारतीय स्टेट बैंक का आधिकारिक ऐप है l इस ऐप से आप ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट अथवा सेविंग अकाउंट आसानी से घर बैठे खोल सकते हैं l
SBI zero balance account required documents
SBI zero balance account opening online अगर आप खुलवाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है l तो दोस्तों आपको अकाउंट खुलवाने से पहले निम्न ने दस्तावेजों को तैयार करके रख लेना है ताकि जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते समय कोई भी परेशानी ना आए l
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- स्मार्टफोन
दोस्तों बताए गए इन सभी चीजों में से स्मार्टफोन को इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि आप घर बैठे अकाउंट स्मार्टफोन की मदद से ही खोल सकेंगे l और ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए भी आपके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना चाहिए l
How to open zero balance account online in SBI
SBI zero balance account opening online खोलने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए एवं उसमें उस सिम को आप डालें जो मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में देना चाहते हैं l ध्यान रहे कि आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह आपका पर्सनल मोबाइल नंबर हो एवं मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो, क्योंकि SBI zero balance account online खोलते समय वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है l
- आपको उस जगह पर बैठ जाना है जहां नेटवर्क स्पीड काफी अच्छी हो
- अब आपको अपने पास पैन कार्ड एवं आधार कार्ड को रख लेना है
- अपने स्मार्टफोन में YONO SBI ओपन करें
दोस्तों इस की आगे की प्रक्रिया यानी कि योनो ऐप के माध्यम से SBI zero balance account online कैसे खोलें यह हमने दूसरे आर्टिकल में विस्तार से बताया है l तो अगर आपको YONO SBI app से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में कोई परेशानी आए, तो एक बार जरूर उस आर्टिकल को पढ़ ले l ताकि जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलते समय कोई परेशानी ना आए l
SBI zero balance account benefits
दोस्तों SBI zero balance account के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं, जिसे जानकर आपका भी दिल करेगा कि आप SBI zero balance account open करवा ले l तो आइए जानते हैं क्या है SBI zero balance account benefits
- SBI zero balance account एक सेविंग अकाउंट ही होता है, जिसमें Minimum Average balance Maintain करने की जरूरत नहीं होती l
- जीरो बैलेंस अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं l
- जीरो बैलेंस अकाउंट का उपयोग हम स्कॉलरशिप लेने गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए भी खुलवा सकते हैं l
- कुछ बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा होती है l
- जीरो बैलेंस अकाउंट में Debit card की भी सुविधा होती है
- जीरो बैलेंस अकाउंट में online transaction अथवा internet banking/mobile banking की सुविधा भी होती है l
तो दोस्तों यह है SBI zero balance account opening online के कुछ फायदे l जिसे जानना आप सभी के लिए जरूरी है l अगर आपको SBI zero balance account opening online के समय कोई परेशानी आए, जो आप हमसे कमेंट में उसका सॉल्यूशन पूछ सकते हैं l
Top 5 bank for Zero balance account
अगर आपका मन है जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने का, तो आप को हम भारत के 5 विशेष बैंक बताएंगे, जिनमें आपको zero balance account खुलवाने में आसानी होगी और अच्छी सुविधा भी मिलेगी l नीचे हमने आपको पांच पॉपुलर बैंक के बारे में बताया है जिसमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं l साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि बैंक प्राइवेट है या सरकारी l
S. No. | Bank Name | Type of Bank |
1 | State bank of India | Government |
2 | HDFC Bank | Private |
3 | Axis Bank | Private |
4 | Bank of India | Government |
5 | Bank of Baroda | Government |
आपको बता दें कि विशेष रुप से भारतीय स्टेट बैंक में YONO SBI app के माध्यम से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के बाद वेरिफिकेशन के लिए Video के जरिए Video KYC अथवा Full KYC की जाएगी, तो इस बारे में भी हमने दूसरे आर्टिकल में बता दिया है l यदि आपको एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते समय कोई भी परेशानी आए और उसका सलूशन आपको आर्टिकल में ना मिले, तो आप हमें कमेंट करें जल्द ही आपको सॉल्यूशन दे दिया जाएगा l
Conclusion
SBI zero balance account kya hai के बारे में जितने भी महत्वपूर्ण जानकारी थी, वह हमने आपको बता दी है l यदि SBI zero balance account opening online से संबंधित कोई अन्य जानकारी देना हो यह सुझाव देना हो, तो हमें कमेंट करें l उम्मीद करते हैं कि आपको जीरो बैलेंस अकाउंट से संबंधित दी गई जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई होगी l
FAQs – SBI zero balance account kya hai
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितने रुपए रखना चाहिए ?
दोस्तों जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती l आप चाहे तो अपने खाते में ₹0 भी रख सकते हैं l
जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे बेस्ट बैंक कौन सा है?
zero balance account opening online के लिए सबसे बेस्ट बैंक State Bank of India है l
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कौन से खाते खोले जाते हैं?
दोस्तों प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोले जाते हैं l
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
<<www.sbi.co.in>>
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |