Bank account ki kyc kaise kare | Bank account KYC कराने से पहले करें यह काम | e-kyc क्या है | SBI Online KYC Kaise Kare | केवाईसी करने से क्या फायदा होता है | केवाईसी अपडेट करने के लिए क्या करना पड़ेगा | आधार कार्ड से केवाईसी कैसे करें
Bank account kyc | saving account kyc | Bank kyc kya hai | account ki full kyc kaise karein | e kyc kya hoti hai | Bank account aadhaar pan link | Bank account full activate | Bank account full kyc
Bank Account खुलवाने के बाद हम उसका उपयोग पैसे के लेन – देन में करते हैं और हमें अपने पैसे को सुरक्षित भी रखना होता है तो इस स्थिति में हमें अपने Bank को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए Bank की KYC करना होता है l आपने KYC नाम सुना होगा l दोस्तों KYC का मतलब Know Your Customer होता है l मतलब की Bank की KYC करने पर Bank आपको जानने लगता है और आपके Account को full activate भी कर देता है l
Bank account ki kyc kaise kare
Bank account ki kyc kaise kare : Bank की KYC हो जाने के बाद आप इसमें जो भी लेन-देन करते हैं वह सरकार की निगरानी में होता है और आपका Account भी secure रहता है। अगर आपका भी Bank Account है और आपने अभी तक अपने Bank की KYC नहीं कराई है तो जल्दी से जल्दी अपने Bank की KYC कराएं और अपने Account को सुरक्षित करें l
केवाईसी करने से क्या फायदा होता है
KYC यानी Know Your Customer दोस्तों इसका साफ-साफ मतलब होता है अपने Bank को अपने आप से परिचित कराना l मतलब कि आपका Bank आपको नहीं जानता, ऐसी स्थिति में अपने Bank को अपनी जानकारी देना, उसे परिचित कराना यह KYC कहलाता है l Bank Account की KYC हो जाने के बाद आपके Account को full activate कर दिया जाता है और आपको सभी services & features का लाभ भी दिया जाता है l यदि के KYC पूरी नहीं रहती तो आपको दिक्कत भी होती है और लंबे समय तक Transaction ना करने पर आपका Bank Account freeze भी कर दिया जाता है l
e-kyc क्या है
दोस्तों e KYC का मतलब होता है electronic KYC या दूसरे शब्दों में “आधार नंबर के द्वारा की गई KYC l” हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड हमारा मूल कार्ड होता है जिसमें हमारी बेसिक जानकारी लिखी होती है l आधार कार्ड को Bank Account से लिंक करा देना e KYC कहलाता है l मतलब की इससे Bank आपको जानने लगता है l केवल आधार कार्ड से आपकी Information Bank के पास चले जाती है l हालांकि यह KYC full KYC नहीं कहलाती, full KYC करने के लिए आपको अपने Bank Account से Pan card को भी लिंक कराना होता है l
Full KYC क्या होता है
दोस्तों Full KYC का मतलब होता है आपका Bank Account आपको पूरी तरह से जानने लगा या आपका Bank Account आप से पूरी तरह से परिचित हो चुका है l Full KYC में e KYC आता है मतलब कि आपकी e KYC वही रहती है और उसमें पैन कार्ड को लिंक कर दिया जाता है जिसके बाद Bank Account की Full KYC हो जाती है l अगर आप Bank Account Full KYC कराना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड को Bank Account से लिंक कराना होगा l
जैसे ही Bank Account को पैन कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा, आपके Bank की Full KYC कर दी जाएगी और आपको Account का पूरा लाभ मिलने लगेगा और आपका Account secure भी रहेगा l सभी तरह के Transaction पर सरकार की निगरानी रहेगी और आपका Bank Account De-activate होने से बचा रहेगा l
Bank account KYC required documents
Bank Account की KYC कराने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए l उन दस्तावेज को Bank Branch ले जाकर जमा करना होगा और Bank agent आपकी Account की Full KYC कर देगा l नीचे हमने बताया है कि Bank account ki kyc kaise kare एवं इसके लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत होगी l
- Aadhaar card
- Pan card
- Passport size photo 2
- Signature
- Bank passbook
Bank account KYC कराने से पहले करें यह काम
दोस्तों अगर आप अपने Bank Account को secure रखना चाहते हैं और सभी सर्विस इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने Bank Account की जल्द ही KYC करा लेना चाहिए l KYC कराने के लिए जो भी दस्तावेज लगते हैं वह हमने ऊपर बता दिया है, लेकिन आपको ध्यान देना है कि KYC कराने से पहले जो भी दस्तावेज लगते हैं वह किस प्रकार होना चाहिए उन्हें किस प्रकार से तैयार रखें आइए जानते हैं l
Aadhaar card
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि आधार कार्ड को Bank Account से link कर दिया जाएगा तो आपकी भी KYC complete हो जाएगी, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप के आधार कार्ड में जितनी भी जानकारी है जैसे – नाम, जन्म तारीख और घर का पता, इन सभी में किसी भी प्रकार की कोई मिस्टेक ना हो l मतलब कि आधार कार्ड में जो भी जानकारी है सब सही होना चाहिए एवं आप का पर्सनल मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए l
Pan card
दोस्तों पैन कार्ड के बिना आप Bank Account की Full KYC नहीं कर सकते l अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो पहले जल्द से जल्द पैन कार्ड के लिए आवेदन करें l पैन कार्ड में सभी जानकारी आप के आधार कार्ड के अनुसार होनी चाहिए और आधार कार्ड में सही जानकारी होनी चाहिए l यहां ध्यान देने वाली बात है कि पैन कार्ड में जो सिग्नेचर आप करेंगे वही सिग्नेचर Bank Account में भी करें तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा l
Passport size photo & signature
Bank Account की KYC कराने के लिए आपको अपने Bank Branch में वर्तमान की पासपोर्ट साइज फोटो ले जाकर जमा करना होगा l आपके घर से एक काम और करते चलें कि आप जो Bank में सिग्नेचर देना चाहते हैं वही सिग्नेचर आप अपने घर में किसी कागज में करके रख लें,
क्योंकि बहुत बार देखा गया है कि लोग Bank में KYC के दौरान जब सिग्नेचर करते हैं तो कुछ दिनों बाद उस Signature को भूल जाते हैं कि उन्होंने किस प्रकार से सिग्नेचर किया था और ऐसा करने की वजह से उन्हें जब पैसे निकालना होता है तो वह पैसे निकालने से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि उनकी सिग्नेचर का मिलान KYC की सिग्नेचर से नहीं हो पाता l
- बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें
- What’s Cibil score & सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए
- जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं 2022
अतः आप जब भी KYC के लिए जाए तो उससे पहले घर में सिग्नेचर की प्रेक्टिस अच्छी तरह से कर ले l कुल मिलाकर बात यह है कि KYC करने के लिए आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में तमाम जानकारी सही लिखी होनी चाहिए अन्यथा आपको Bank Account KYC के समय परेशानी हो सकती है या KYC में गलत जानकारी भी दर्ज हो सकती है।
SBI Online KYC Kaise Kare
अगर आपका Bank Account State Bank of India में है तो आपको अपने Bank Account की Full KYC करने के लिए बताए गए सभी दस्तावेज को संबंधित शाखा में जाकर जमा करना होगा उसके बाद KYC कर दी जाएगी l Bank स्टाफ आपको KYC का form देगा जिसे आपको आधार कार्ड की जानकारी के अनुसार भरना है और जो भी दस्तावेज आप ले गए हैं उसके साथ संलग्न करके अपने Application form को जमा करना है l आपकी KYC 5 मिनट में पूरी कर दी जाएगी और 2 दिन के अंदर आपको मोबाइल में मैसेज भी भेज दिया जाएगा l
Axis Bank KYC, Union Bank KYC
दोस्तों किसी भी Bank चाहे वे Axis Bank हो या यूनियन Bank हो KYC करने के लिए आपको सामान्यता पैन कार्ड आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो संबंधित शाखा ले जाकर जमा करना है और अगर आपको वहां कोई फॉर्म भरना को कहा जाए तो उस फोन को आपको आधार कार्ड की जानकारी के अनुसार भरकर जमा कर देना है आपकी के वासी कर दी जाएगी जिसे आप अपने मोबाइल या Bank की एप्लीकेशन से भी चेक कर सकेंगे l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Bank account ki kyc kaise kare | saving account kyc | Bank kyc kya hai | account ki full kyc kaise karein | e kyc kya hoti hai | Bank account aadhaar pan link | Bank account full activate | Bank account full kyc | Bank account kyc required documents क्या क्या है, Bank account kyc करने से पहले क्या करें l
उम्मीद करते हैं कि Bank account ki kyc kaise kare | Bank account KYC की प्रक्रिया आपको अच्छी तरह समझ आ चुकी होगी l अगर आपको अपने बैंक खाते की केवाईसी कराने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमें कमेंट करें l आपको बैंक खाता की केवाईसी पूरी कराने में बेहतर सहायता प्रदान की जाएगी l इसके लिए आप हमें कमेंट मैं अपनी समस्या बताएं l
FAQs – Bank Account ki Full KYC kaise kare
पंजाब नेशनल बैंक की KYC कैसे करें
दोस्तों इस की पूरी प्रक्रिया हमने इसी आर्टिकल में बताई है l सामान्यता सभी बैंक में खाते की केवाईसी करने की प्रक्रिया एक समान होती है, जो कि हमने आर्टिकल में बता दी है l
क्या बैंक खाते में पैन कार्ड को लिंक कराना जरूरी है
जी हां! बिना पैन कार्ड लिंक कराएं, बैंक खाते की Full KYC नहीं हो सकती l Full KYC कराने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से एवं बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है l
क्या हम ऑनलाइन Full KYC करा सकते हैं
जी हां! भारत के कई ऐसे बैंक हैं, जिसमें खाती की KYC Online की जाती है l इसके लिए आपको बैंक के ऑफिशल ईमेल एड्रेस पर डॉक्यूमेंट सेंड करना होता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |