सिबिल स्कोर कैसे सुधारे | सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए : मोबाइल में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे | सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए | सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए | credit score kaise check kare | cibil score kya hai in hindi | mera cibil score kya hai | सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे

जब भी हमें बैंक से लोन लेना हो या credit card के लिए आवेदन करना हो, तो सबसे पहले हमसे mera cibil score kya hai पूछा जाता है l सिबिल स्कोर यानी credit score ही यह तय करेगा कि हम बैंक से लोन ले सकते हैं या नहीं l क्या हमें क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं l जिन लोगों के भी सिबिल स्कोर अच्छे होते हैं उन्हें बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है और उन्हें क्रेडिट कार्ड भी दे दिया जाता है l लेकिन कुछ लोग, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता तो उन्हें लोन लेने में भी परेशानी होती है और उन्हें क्रेडिट कार्ड भी नहीं दिया जाता l

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे

अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें यह पता नहीं होता की cibil socre kya hai और सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए, बढ़ाना क्यों जरूरी है, सिबिल स्कोर को अच्छा कैसे किया जाता है l तो अगर आपको भी जानना है की cibil score kya hai सिबिल स्कोर कैसे सुधारे, सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए; तो आप इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़े और अपना cibil score बढ़ाना शुरू करें l सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे क्या है यह भी हम आपको बताएंगे l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए

Cibil score कैसे बनता है, Cibil score क्या चीज है, Cibil score कैसे चेक करते हैं, सिबिल स्कोर कैसे सुधारे, सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, credit score kaise check kare, cibil score kya hai in hindi, mera cibil score kya hai अगर आपको भी जानना है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए l आज हम आपको Cibil score से संबंधित काफी अहम जानकारी देने वाले हैं और आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं l

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे
सिबिल स्कोर कैसे सुधारे

Cibil score kya hota hai

आखिर Cibil score kya hota hai! दोस्तों जिस प्रकार हम कोई खेल खेलते हैं, या मोबाइल में game खेलते हैं तो हमें अपनी  परफॉर्मेंस के अनुसार कुछ नंबर दिए जाते हैं, जिसे हम score भी कहते हैं l इसी प्रकार फाइनेंस के क्षेत्र में हम बैंक से लेनदेन ठीक समय पर करते हैं, या किसी EMI का भुगतान निर्धारित समय में करते हैं, या लोन को समय से पहले जमा कर देते हैं, तो इससे जो रिकॉर्ड बनकर आता है वह हमारा Cibil score/credit score कहलाता है l 

Cibil score kaise badhaye

यदि हम सब कुछ टाइम पर मैनेज करते हैं जैसे – समय पर लोन की किस्त जमा करते हैं, ठीक समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हैं या ठीक समय पर अन्य ट्रांजैक्शन करते हैं तो इससे हमारा Cibil score अच्छा रहता है और ऐसा करते रहने से Cibil score बढ़ता जाता है l

सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे

दोस्तों सिबिल स्कोर बढ़ाने के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा आप बैंक से लेनदेन करें और आपका Cibil score जल्दी से जल्दी बढ़ जाए l सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाना है या फिर सिबिल स्कोर में सुधार कैसे करना यह तो हमने बता दिया है आइए अब जानते हैं कि सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे क्या है

  1. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप को बैंक से लोन लेने में आसानी होती है
  2. यदि आप सिबिल स्कोर बढ़ाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी
  3. सिबिल स्कोर बढ़ने से हमारा फाइनेंशियल स्टेटस भी अच्छा रहता है
  4. सिबिल स्कोर अच्छा होने से हमें बैंक से तरह-तरह के ऑफर मिलते हैं
  5. सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तो इनकम टैक्स में भी हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहता है

तो दोस्तों यह थे सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे, सिबिल स्कोर से सम्बंधित अन्य जानकारी पाने के लिए कमेंट करें l

cibil score kab kharab hota hai

लेकिन अगर हम इन सभी प्रक्रिया (समय पर लोन की किस्त जमा, ठीक समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, अन्य ट्रांजैक्शन) में देरी करते हैं जैसे – लोन की किस्त को निर्धारित समय पर जमा नहीं करते, credit card bill का भुगतान नियत तिथि के बाद करते हैं, या अन्य ट्रांजैक्शन को निर्धारित समय के बाद करते हैं तो इससे हमारा Cibil score kharab hota hai और घटता भी है l

credit score kaise check kare

दोस्तों Cibil score kya hai  यह तो आपको पता चल चुका है l अब आइए जानते हैं कि credit score kaise check kare l Cibil score check करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, नीचे हमने बताया है की Cibil score check  करने के लिए क्या क्या होना चाहिए

  1. Mobile no. 
  2. Email ID (link with Bank account)
  3. Pan card

मोबाइल में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

यदि आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में आसानी से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको Paisa bazar app का इस्तेमाल करना है l या आप चाहे तो Paisabazar की वेबसाइट पर जाकर कंप्यूटर पर भी सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं l तो आइए जानते हैं मोबाइल में किस प्रकार हम सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल में paisabazaar app खोलना है
  2. उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें
  3. अब आपको Credit report पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको Gender choose करना है, Full Name, Date of Birth & Pin code & city choose करना है
  5. अब Continue पर क्लिक करें
  6. अब आपको Pan card No. और emial id डालना है
  7. उसके आपको टिक करके Get Credit Score पर क्लिक करना है
  8. अब आपके सामने Cibil Score खुल जाएगा

यहां आप तीन कंपनियों के द्वारा analyses किया, cibil score चेक कर सकते हैं l Check credit factors पर क्लिक करके आप पता लगा सकते हैं कि आपका Cibil score की गणना किस प्रकार की गई है या यह किस प्रकार से बना है l

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, तो आपका सिबिल स्कोर 730-850 तक होना चाहिए l यदि आपका सिविल इसको 750 है तो, आपको आसानी से SBI credit card मिल जाता है l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे | सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए | सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए | credit score kaise check kare | cibil score kya hai in hindi | mera cibil score kya hai | सिबिल स्कोर बढ़ाने के फायदे क्या क्या है ; यदि आपको आर्टिकल से कुछ फायदा मिला है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके रिकॉर्डिंग कोई भी कंफ्यूजन हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs – सिबिल स्कोर कैसे सुधारे

क्या सिबिल स्कोर बढ़ाना जरूरी है

जी हां! यदि आप क्रेडिट कार्ड या लोन लेना चाहते हैं या भविष्य में आपको लोन लेने की जरूरत पड़ेगी तो आपको सिबिल स्कोर अच्छा करना जरूरी है l

क्रेडिट स्कोर क्या है

दोस्तों क्रेडिट स्कोर का मतलब सिबिल स्कोर ही होता है l बैंक से जो लेनदेन किया जाते हैं या क्रेडिट कार्ड अथवा लोन की किस्त भरी जाती है, तो उससे जो हमारा इसको बनता है उसे ही credit score कहते हैं l

Cibil score का फुल फॉर्म क्या है

इस का फुल फॉर्म – Credit Information Bureau (India) Limited score है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *