Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke : इसे जानने के बाद किसी से पूछने की ज़रुरत नहीं, अपना काम करें हमारी मदद से | बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खोलने के आवश्यक डॉक्यूमेंट | बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता कैसे खोलें
दोस्तों आज भी हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है लेकिन उन्हें बैंक खाते की सख्त जरूरत पड़ती है ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि वह आखिर Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke … तो इसका जवाब बहुत ही आसान है और यह मुमकिन भी है लेकिन उसके लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke.
Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke
Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke : बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोलें? आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देने चाहते हैं कि आज के समय में इसके बारे में बात करना बहुत ही आवश्यक हो गया हैं, क्योंकि बैंकों में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। इसके साथ ही जब हम किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो बैंक के कर्मचारी द्वारा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में से कोई एक और इसके साथ में पैन कार्ड आवश्य मांगते ही है।
लेकिन बहुत ऐसे लोग है, जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, या अभी तक अभी तक उन्होंने नहीं बनवाया हैं जिस कारण से बैंक में अपना खाता खोल नहीं पाते हैं । अगर आपके पास भी पैन कार्ड नही है और बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरे विस्तार रूप से बताने वाले हैं तो हमारे इस लेख को आप पूरे अंत तक पढ़े. और जाने बिना पैन कार्ड के बैंक खाता कैसे खुलवाए जा सकते हैं।
Bank khata bina pan card ke kholen online overview
Topic | Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke |
Organization | All Banks |
Session | 2024 |
Exclude Document | PAN Card |
Article type | Account opening |
Beneficiary | Indian |
Requirements | Please read article carefully |
R50 Home | right50.com |
बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खोलने के आवश्यक डॉक्यूमेंट
आपके जानकारी के लिए हम बता बता देना चाहते हैं कि बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पर सकता है, जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले खाता खोलने के लिए आपको पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो की आवश्यकता हो सकता है।
- इसके साथ ही पहचान के लिए आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, इनमें से कोई एक का जरूरत पर सकता है।
- इसके साथ पैन कार्ड न रहने पर आयकर विभाग द्वारा जारी फाॅर्म 60 भरना होगा, जिससे बैंक शाखा में देखने को मिल जाता है।
- आपको बता दें कि नाबालिग बच्चे भी खाता खोलने के लिए अपना आधार और साथ में माता या पिता के दस्तावेज के मदत से काफी आसानी से खुला सकते हैं।
बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता कैसे खोलें
आज-कल बिना पैन कार्ड के किसी भी बैंक में खाता नही खोल सकते हैं। लेकिन पैन कार्ड नही रहने पर आयकर विभाग द्वारा जारी फाॅर्म 60 को आप भरकर और आधार कार्ड के जरिए बैंक में खाता आसानी से खोल सकते हैं । इसके अलावा जनधन खाता केवल आधार कार्ड के जरिए आप खोल सकते हैं । एवं नाबालिग बच्चे भी अपने आधार कार्ड और माता-पिता या किसी अन्य अभिभावक के पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए खाता काफी आसानी से खोल सकता है ।
- GST Registration process step-by step
- Bajaj Finserv Loan मिलेगा 5 मिनट में
- Parivahan DL Mobile Number Update
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Bank Account Kaise Khole Bina Pan Card Ke : इसे जानने के बाद किसी से पूछने की ज़रुरत नहीं, अपना काम करें हमारी मदद से और बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खोलने के आवश्यक डॉक्यूमेंट | बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता कैसे खोलें के बारे में l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |